NDA Kya Hai?

नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आप सभी का बहुत-स्वागत है आपके-अपने पसंदीदा ब्लॉग अलीबाबा ब्लॉग्स डॉट कॉम पर। डॉक्टर, इंजीनियर, टीचर्स, सीए, आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, पायलट, इन सभी के बारे में जानने के बाद अब आज बारी है NDA के बारे में जानने की। एनडीए (NDA) भारत की Top Post में से एक है। अगर आपको Indian Airforce, Army या Navy Join करना है तो इसके लिए आपको NDA Exam Clear करना होगा।

कहने का मतलब ये है कि बहुत बारी मूवीज देखकर के, अक्सर अखबार या न्यूज में सुनकर के, दिल करता है कि हमे भी आर्मी ज्वाइन करनी चाहिए, नेवी ज्वाइन करनी चाहिए, लेकिन इन सभी की शुरुआत होती है NDA के इस एग्जाम से और NDA के इस एग्जाम से जुड़ी कुछ इम्पोर्टेन्ट बातें आपको जरूर पता होनी चाहिए क्योंकि इसकी जानकारी के बिना आप इस एग्जाम को क्लियर नहीं कर पाएंगे।

ऐसे में NDA Exam Form भरने से पहले आपको पता होना चाहिए कि NDA क्या है?, NDA कैसे किया जाता है और इसके लिए क्या-क्या योग्यता आपके पास होनी चाहिए?, क्या फिजिकल रिक्वायरमेंट है और कौन सा सब्जेक्ट पढ़ना चाहिए?

तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको NDA के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है ताकि आप आसानी से ये समझ सकें कि NDA को ज्वाइन कैसे करना है?, 12th पास करने के बाद आर्मी ऑफिसर कैसे बने?, फौज में कैसे भर्ती हों और Indian Airforce Join कैसे करें? और भी बहुत सारी बातें।

कुछ स्टूडेंट पहले से ही स्कूल में पढ़ाई करते वक्त सोच लेते हैं कि उन्हें आगे चलकर क्या करना है? और उसी हिसाब से वे पढ़ाई भी करते हैं ताकि उन्हें किसी भी एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने में कोई भी दिक्कत ना हो और वो आसानी से एग्जाम क्लियर कर लें और जो आप पढ़ना चाहते हैं, उसकी पढ़ाई कर सकते हैं।

ठीक इसी तरह अगर आपको NDA Join करना है तो आपको अपने मैथ्स सब्जेक्ट को काफी स्ट्रांग बनाना होगा, और साथ ही और भी दूसरी चीजें आपको करनी होगी।

Contents show

#1. NDA क्या है?

NDA का फुलफॉर्म है National Defence Academy, जिसे हिन्दी में राष्ट्रिय रक्षा अकादमी भी कहा जाता है। जहाँ इंडिया की तीन पॉपुलर सेनाएं (थल सेना, नौ सेना और वायु सेना) में जाने से पहले एक एग्जाम लिया जाता है, जिसे आपको पास करना होगा, जिसे हम NDA कहते हैं।

अगर आपको भारत की सेवा के थल सेना, वायु सेना, नौ सेना, में जाना है तो इन सभी सेवाओं में जाने के लिए हर 2 बार NDA के Exams होते हैं और ये UPSC करवाती है, लेकिन इस एग्जाम में बैठने के लिए कुछ शर्ते होती हैं, यानी कि एक योग्यता का क्राइटेरिया होता है।

#2. NDA एग्जाम में बैठने के लिए योग्यता का क्राइटेरिया क्या है?

1. आप भारत के नागरिक या भूटान/ नेपाल/ तिब्बत के शरणार्थी होने चाहिए।

2. आप अविवाहित यानी कि अनमैरिड होने चाहिए, तभी आप इस एग्जाम के लिए योग्य हैं।

3. इंडियन आर्मी के लिए आप 12th क्लास पास होने चाहिए, किसी भी सब्जेक्ट में।

4. इंडियन एयरफोर्स और नेवी में भर्ती होने के लिए आपके पास 12th क्लास में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट होना ही चाहिए।

5. आपकी फिजिकल फिटनेस अच्छी होनी चाहिए।

6. आपकी उम्र (Age) 16.5 से 19 साल होनी चाहिए और Age Limit के लिए आप यूपीएससी की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ भी चेक कर सकते हैं।

7. आपकी लम्बाई (Height) कम से कम 157 cm होनी चाहिए।

#3. NDA एग्जाम की तैयारी कैसे करें?

टिप्स: 1. एक प्रॉपर टाइम टेबल बनायें,

एनडीए (NDA) एग्जाम पास करने के लिए एक प्रॉपर टाइम टेबल बनाएं और वही टाइम टेबल रोजाना फॉलो करें। सभी सब्जेक्ट के बराबर टाइम टेबल बनाएं और उसी हिसाब से पढ़ाई करें और कमजोर सब्जेक्ट पर थोड़ा ज्यादा ध्यान दें।

टिप्स: 2. सही बुक्स का चुनाव करें,

एनडीए (NDA) एग्जाम के लिए आप बेस्ट बुक्स को सिलेक्ट कर सकते हैं और इंटरनेट की मदद भी ले सकते हैं।

टिप्स: 3. मैथ्स सब्जेक्ट को स्ट्रांग बनाएं,

NDA (एनडीए) एग्जाम क्लियर करने के लिए आप ग्यारहवीं और बारहवीं क्लास में मैथ्स सब्जेक्ट की अच्छे से पढ़ें और उसे अच्छे से समझें।

टिप्स: 4. पुराने क्वेश्चन पेपर्स सॉल्व करें,

NDA (एनडीए) एग्जाम के Old Questions Papers Solve करें और सैंपल पेपर सॉल्व करें ताकि आपको एग्जाम का आईडिया हो जाए।

टिप्स: 5. खुद का एग्जाम लें,

जब भी आप तैयारी करें तो खुद का एग्जाम लें और मॉडल पेपर को निर्धारित समय पर पूरी ईमानदारी के साथ हल करें और खुद से अवलोकन भी करें कि आप कितना सही हैं?

टिप्स: 6. आत्मविश्वास बनाये रखें,

खुद के आत्मविश्वास को यानी अपने कॉन्फिडेंस को हमेशा ऊँचा रखें और हो सकता कि आपको एक बार में सफलता ना मिल पाए तो ऐसी स्तिथि में कभी भी अपने कॉन्फिडेंस को डगमगाने ना दें, बल्कि अपनी गलतियों को सुधार करके आगे के लिए अपने आप को तैयार करें।

टिप्स: 7. निर्धारित समय का महत्त्व समझें,

किसी भी एग्जाम में निर्धारित समय ही हमारा रास्ता और दिशा तय करता है, इसीलिए परीक्षा के मिलने वाले 3 घंटों का महत्त्व अच्छे से समझिये। उसकी कैलकुलेशन कीजिए और आपका उदेश्य हो कि आपको इसी समय में जो मिला है यानी कि 3 घंटे में सारे क्वेश्चन सॉल्व करने ही होंगे, तो बस उसके लिए अपने-आप को तैयार करते रहिये।

टिप्स: 8. अच्छी नींद लें,

अच्छी तैयारी के लिए अच्छी नींद और अच्छा स्वास्थ्य काफी मायने रखता है, इसीलिए इन बातों को भी अच्छे से फॉलो करें ताकि आपको आपके उदेश्यों को पूरा करने के लिए हेल्प मिले।

टिप्स: 9. प्रॉपर प्लानिंग करें,

सक्सेस के लिए प्लानिंग बहुत जरुरी होती है, इसलिए NDA Exam की तैयारी के लिए भी आपको कितने घंटे पढ़ना है? क्या पढ़ना है?, कब पढ़ना है? इन सभी बातों की लिस्ट अच्छे से जरूर बना लें और इसे शत-प्रतिशत यानी कि 100% अमल भी करें।

टिप्स: 10. स्टडी विस्तार पूर्वक करें,

आखिरी टिप्स आपको याद रखनी ही चाहिए क्योंकि सक्सेस का कोई भी शॉर्टकट नहीं होता है, इसीलिए IIT Entrance Exam की तैयारी के लिए आप विस्तार पूर्वक अध्ययन करें यानी कि छोटी से छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान रखें और पूरे Concentration (एकाग्रता) के साथ पढ़ाई करें।

#4. थल सेना, नौ सेना और वायु सेना में भर्ती होने के लिए एनडीए कैसे ज्वाइन करें?

स्टेप: 1. साइंस सब्जेक्ट से 12th क्लास पास करें,

NDA Join करने क लिए सबसे पहले 12th क्लास पास करना जरुरी है और वो भी Science Subject से, ध्यान रहे जैसे ही आप 10th पास क्लास पास कर लेते हैं तो उसके बाद 11th क्लास में साइंस सब्जेक्ट में मैथ्स और फिजिक्स सब्जेक्ट को चूज करना होगा।

अगर आपको फौज में भर्ती होना है तो इसके लिए आप 12th क्लास किसी भी सब्जेक्ट से पास कर सकते हैं, लेकिन अगर आपको नेवी या एयरफोर्स ज्वाइन करना है तो इसके लिए आपको 12th क्लास में फिजिक्स और मैथ्स से पास करना होगा और कोशिश कीजिए कि आप कम से कम 60% मार्क्स लेकर आएं।

स्टेप: 2. NDA एंट्रेंस एग्जाम दें और क्लियर करें,

जैसे ही आप 12th क्लास पास कर लेते हैं या फिर अगर आप चाहें तो 12th क्लास के फाइनल एग्जाम देने से पहले भी NDA Entrance Exam का Form भर सकते हैं और एग्जाम दे सकते हैं।

ये एग्जाम हर साल UPSC यानी Union Public Service Commission के द्वारा कंडक्ट किया जाता है जोकि साल में 2 बार (अप्रैल और सितम्बर) में होते है और इसके फॉर्म हर साल जून और सितम्बर में निकलते हैं। इस फॉर्म को आप UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.upsc.gov.in/ पर जाकर के ऑनलाइन भर सकते हैं।

स्टेप: 3. SSB इंटरव्यू को क्लियर करें,

एनडीए (NDA) का Entrance Exam Clear करने के बाद अब आप SSB Interview Round के लिए बुलाये जा सकते हैं। इसमें कई तरह के टेस्ट होते हैं जैसे कि Physical Test, Aptitude Test, Group Discussion, Personal Interview इत्यादि जैसे कई टेस्ट होते हैं और इन सभी टेस्ट को आपको क्लियर करना होगा।

स्टेप: 4. NDA की ट्रेनिंग पूरी करें,

सारे एग्जाम क्लियर कर लेने के बाद अब आपको पोस्ट के हिसाब से यानी आपने जो भी पोस्ट सिलेक्ट किया है, उसके लिए ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है। कहने का मतलब 3 Yrs at NDA & 1 Yr at IMA यानी कि For Army Cadets और 3 Yrs at NDA & 1 Yr at Naval Academy (For Naval Cadets) और 3 Yrs at NDA & 1 & 1/2 Yrs at AFA Hyderabad (For AF Cadets).

ये ट्रेनिंग भी आपको पास करनी होगी, तभी आप NDA में किसी भी पोस्ट को ज्वाइन कर सकते हैं। तो इस तरीके से आप NDA में Indian Army, Indian Navy और Indian Air Force Join कर सकते हैं, बेस्ट ऑफ लक

अन्य जानकारी

CDS एग्जाम क्या है?

NEET एग्जाम क्या है?

IIT JAM एग्जाम क्या है?

CLAT एग्जाम क्या है?

GATE एग्जाम क्या है?

IELTS एग्जाम क्या है?

Olympiad एग्जाम क्या है?

#5. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, एनडीए (NDA) से जुड़ी इम्पोर्टेन्ट और बेसिक जानकारी हमने आपको इस आर्टिकल में दी है, लेकिन NDA Exam में अपीयर होने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया में बहुत सी कंडीशंस शामिल हैं, जिन्हे अच्छे से समझ लेने के बाद ही आप इस एग्जाम की तैयारी में जुटें।

अलीबाबा को उम्मीद है कि ये जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए फायदेमंद भी साबित होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे बता सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *