AIIMS ME Admission Kaise Paye?

दोस्तों, आज का यह आर्टिकल AIIMS में Admission लेने के ऊपर आधारित है। AIIMS का नाम तो आपने सुना ही होगा। हर स्टूडेंट, विशेष रूप से साइंस स्टूडेंट इस All India Institute of Medical Sciences यानी ‘अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान, से स्टडी करना चाहता है ताकि उसे एक्सीलेंट एजुकेशन मिल सके और उसका ब्राइट फ्यूचर तैयार हो जाए क्योंकि यहाँ पर हाई क्वालिटी एजुकेशन की फीस बहुत ही कम होती है। प्लेसमेंट्स बहुत अच्छे होते हैं और AIIMS Delhi, Merit Based और Merit Cum Means Based Scholarship भी ऑफर करता है, जो एंट्रेंस एग्जाम में टॉप स्कोर लाने वाले स्टूडेंट को दी जाती है।

एम्स, इंडिया के मोस्ट प्रीमियर मेडिकल इंस्टिट्यूट में से एक है। ये नंबर 1 इंस्टिट्यूट अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट लेवल पर मेडिकल और पैरा मेडिकल कोर्सेज ऑफर करता है। अपनी टीचिंग, रिसर्च और पेशेंट केयर फैसिलिटीज के लिए पहचाने जाने वाला AIIMS Institute 42 Discipline में डिग्रीज देता है और ये बहुत सी फॉरेन यूनिवर्सिटीज के साथ कोलैबोरेशन में भी वर्क करता है ताकि जॉइंट रिसर्च स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम्स की Opportunities को ज्यादा एक्सपैंड किया जा सके।

अब अगर आप भी एम्स के स्टूडेंट बनना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है क्योंकि इस आर्टिकल में हम AIIMS में Admission लेने के प्रोसेस और इसके कोर्सेज के बारे में सारी जानकारी शेयर करने वाले हैं। इसीलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. AIIMS में Admission लेने का Process क्या है?

एम्स इंस्टिट्यूट में आप मेडिकल और नर्सिंग जैसी स्ट्रीम में UG/PG और डाक्टरल लेवल प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके MBBS Course में एडमिशन AIIMS MBBS Entrance Exam के बेस पर हुआ करता था, लेकिन अब ये एडमिशन NEET UG के बेस पर होते हैं। इसके PG Courses और Super Specialty Courses में एडमिशन Common Entrance Exam AIIMS PG के क्वालीफाइंग मार्क्स के बेस पर दिए जाते हैं और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को लास्ट 2 साल में Joint CSIR-UGC NET For JRF, ICMR-JRF, ICMR-SRF, DBT-JRF, DBT-SRF, NBHM Screening Test, GATE में से कोई भी एक एंट्रेंस टेस्ट क्वालीफाई करना होगा।

#2. AIIMS Delhi के द्वारा ऑफर किये जाने वाले MBBS Course में Admission लेने का प्रोसेस और Criteria क्या है?

यह अंडरग्रेजुएट कोर्स 4.5 साल का होता है और इसके साथ में 1 साल की कम्पलसरी रोटेटिंग इंटर्नशिप होती है। इस कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट की ऐज कम से कम 17 साल होनी चाहिए। कैंडिडेट ने किसी रिकग्नाइज़्ड बोर्ड से 12th क्लास इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स से पास की हो, जिसमे मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स 60% हो। रिजर्व्ड केटेगरी को इसमें रिलैक्सेशन दिया जाता है।

#3. एम्स के UG Courses में Admission लेने का प्रोसेस और Criteria क्या है?

एम्स, BSc Honours Nursing, BSc Nursing Post Basic, Bachelor in Optometry, BSc MTR और BSc Programs in Dental Specializations UG Courses ऑफर करता है। तो आइये इनके सिलेक्शन प्रोसेस और क्राइटेरिया के बारे में जानते हैं।

बीएससी कोर्स के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को एम्स एंट्रेंस एग्जाम में अपीयर होना होगा और फाइनल सिलेक्शन, रिजल्ट डिक्लेरेशन के बाद होने वाली कॉउंसलिंग के बेस पर किया जाता है।

BSc Nursing Post Basic के एंट्रेंस एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी हुआ करता है और BSc Honours Nursing Course के लिए कैंडिडेट के 12th क्लास में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स में एग्रीगेट 55% मार्क्स होने जरुरी है।

बीएससी होनोर्स पोस्ट बेसिक कोर्स में एडमिशन के लिए या तो कैंडिडेट ने 12th क्लास किसी रिकग्नाइज्ड बोर्ड से पास कर रखी हो या फिर Indian Nursing Council से रिकग्नाइज्ड किसी भी इंस्टिट्यूट से Diploma in General Nursing & Midwifery पास कर रखा हो।

BSc Hons. Medical Technology in Radiology Course के लिए कैंडिडेट का 12th क्लास इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री के अलावा बायोलॉजी और मैथमेटिक्स में से किसी 1 सब्जेक्ट में पास करना जरुरी है। जिसमे मिनिमम मार्क्स 50% हो।

#4. एम्स के BSc Courses में Admission लेने का प्रोसेस और Criteria क्या है?

अब बात करें बीएससी कोर्स की तो आप Optometry, Dental Operating Room Assistant, Dental Hygiene और Operation Theater Technology में से किसी भी एक कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

बीएससी ऑप्टोमेट्री कोर्स में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का 12th क्लास बायोलॉजी, इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में किसी एक सब्जेक्ट में 50% मार्क्स के साथ पास होना जरुरी है, जबकि बीएससी डेंटल ऑपरेशन रूम अस्सिटेंस, बीएससी डेंटल हाइजीन और बीएससी ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास 12th क्लास में इंग्लिश, फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट्स होना जरुरी है।

#5. एम्स के PG Courses में Admission लेने का प्रोसेस और Criteria क्या है?

AIIMS – MSc, MSc Nursing और Master’s in Biotechnology Courses ऑफर करता है, जिनमे एडमिशन के लिए आपको AIIMS New Delhi द्वारा कंडक्ट किया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होगा। इस एग्जाम की कट-ऑफ अनाउंस होने के बाद कॉउंसलिंग भी हुआ करती है और आप इन स्पेशलाइजेशन्स में से एमएससी नर्सिंग कोर्स कर सकते हैं।

  • Cardiological / CTVS Nursing
  • Oncological Nursing
  • Critical Care Nursing
  • Neurosciences Nursing
  • Nephrological Nursing
  • Psychiatric Nursing
  • Pediatrics Nursing.

इनमे से किसी भी स्पेशलाइजेशन्स में से एमएससी नर्सिंग कोर्स करने के लिए या तो कैंडिडेट ने किसी रिकग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से बीएससी (होनोर्स) नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग (पोस्ट-सर्टिफिकेट), पोस्ट-बेसिक या बीएससी नर्सिंग कोर्स कम्पलीट किया हो, जिसमे मिनिमम 60% मार्क्स होने भी जरुरी हैं या फिर कैंडिडेट का नाम स्टेट नर्सिंग कॉउन्सिल मंस Nurse (RN) यानी Registered Nurse या RM यानी Registered Midwife के तौर पर रजिस्टर्ड हो।

और अगर आप एनाटोमी, बायोकेमिस्ट्री, बायोफिजिक्स, फिजियोलॉजी और फार्माकोलॉजी जैसे स्पेशलाइजेशन्स में एमएससी करना चाहते हैं, तो आपका MBBS, BDS, BVSc, B Pharma, Bachelor of Physiotherapy और BSc Degree में से कोई एक डिग्री कोर्स 60% मार्क के साथ पास करना जरुरी है। वहीं, Cardiovascular Imagine & Endovascular Technologies में MSc करने के लिए आपका BSc Radiography Course कम्पलीट करना जरुरी है।

#6. एम्स के PG Level MD, MS और MDS Courses में एडमिशन लेने का प्रोसेस और Criteria क्या है?

AIIMS Delhi PG Level पर MD, MS और MDS Courses भी ऑफर करता है। इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट को AIIMS PG Entrance Exam Clear करना होगा और इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए कैंडिडेट का 12 महीने की कम्पलसरी रोटेटिंग इंटर्नशिप कम्पलीट कर लेना भी जरुरी होता है।

वैसे, आप इनमे से किसी भी स्पेशलाइजेशन्स में MD या MS Course कर सकते हैं।

  • Anesthesiology
  • Anatomy
  • Biochemistry
  • Biophysics
  • Community Medicine
  • Dermatology & Venerology.

तो इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपका MBBS Degree Holder होना जरुरी है, जिसमे आपके मिनिमम 55% मार्क्स भी हों और MDS Program में एडमिशन के लिए ये स्पेशलाइजेशन्स होते हैं।

  • Conservative Dentistry & Endodontics
  • Orthodontics
  • Oral & Maxillofacial Surgery
  • Prosthodontics
  • Pedodontics & Preventive Dentistry.

इनमे से किसी भी स्पेशलाइजेशन में एडमिशन के लिए आपके पास BDS की डिग्री होनी चाहिए, जिसमे मिनिमम 55% मार्क्स होने जरुरी हैं।

#7. एम्स के Super Specialty Programs DM और MCh में एडमिशन लेने का प्रोसेस और Criteria क्या है?

आप DM Program में Infectious Diseases Specialization ले सकते हैं और इस कोर्स को करने के लिए आपके MBBS Degree में कम से कम 55% मार्क्स होने जरुरी हैं। साथ ही 1 साल की कम्पलसरी इंटर्नशिप भी कम्पलीट होनी चाहिए। वहीं, MCh Course में आप Neuro Surgery और Pediatric Surgery में से Specialization चुन सकते हैं और इस कोर्स में एडमिशन के लिए भी आपके पास MBBS Degree में कम से कम 55% मार्क्स होने जरुरी हैं। साथ ही 1 साल की कम्पलसरी इंटर्नशिप भी कम्पलीट होनी चाहिए।

#8. एम्स के Fellowship और PHD Courses में एडमिशन लेने का प्रोसेस और Criteria क्या है?

Fellowship इन Specializations में की जाती है।

  • Pediatric Cardiac Anesthesia
  • Pain Medicine
  • Skull Base Surgery
  • Pancreatology
  • Inflammatory Bowel Diseases.

और इसमें एडमिशन के लिए आपके पास MD, MS या Mch की डिग्री होनी चाहिए या फिर 3 साल का Post PG Teaching Experience होना चाहिए।

पीएचडी के लिए 4 स्पेशलाइजेशन्स ऑफर किये जाते हैं।

  • Anatomy
  • Biophysics
  • Biotechnology
  • Biochemistry.

और इसके लिए एलिजिबल होने के लिए कैंडिडेट का मिनिमम 55% एग्रीगेट मार्क्स के साथ MBBS या BDS पास करना जरुरी है या फिर रिलेटेड सब्जेक्ट में MD, MS, MDS, DM और MCh में से कोई एक डिग्री होनी जरुरी है, जबकि Nursing Candidate के पास मिनिमम 55% एग्रीगेट मार्क्स के साथ Nursing Specialty में MSc Degree होनी चाहिए और एक Non-Medical Candidate के पास Masters Degree, MTech Degree और BAMS में से कोई एक डिग्री होनी चाहिए।

#9. AIIMS में Admission लेने के प्रोसेस से जुड़ी कुछ खास बातें,

दोस्तों, AIIMS New Delhi द्वारा ऑफर किये जाने वाले सभी डिग्री कोर्सेज का Admission Process और Criteria तो आपने जान ही लिया है। अब आपको AIIMS में Admission Process से जुड़ी कुछ खास बातें भी बता देते हैं।

MBBS की Degree के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को NEET UG Application Form Fill करना होगा, जबकि बाकी कोर्सेज के लिए आप AIIMS की ऑफिसियल साइट http://www.aiimsexams.org पर जाकर उस कोर्स का एप्लीकेशन फॉर्म फिल करके सबमिट करें। NEET UG के लिए एप्लीकेशन फॉर्म फिल करने की फीस जनरल और ओबीसी कैंडिडेट के लिए 1500 और एससी/एसटी कैंडिडेट के लिए 1200 रूपये है।

अन्य जानकारी

MIT में Admission कैसे लें?

IIT क्या है और इसमें एडमिशन कैसे लें?

IIM क्या है और इसमें एडमिशन कैसे लें?

IISER क्या है और इसमें एडमिशन कैसे लें?

ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे लें?

#10. निष्कर्ष (Conclusion)

अलीबाबा को उम्मीद है कि इस आर्टिकल के जरिये अब आपके पास AIIMS में Admission से जुड़ी सारी जानकारी आ चुकी है। इसलिए अगर आप इस इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो अपने 10+2 के स्कोर को बेहतर बनाइये और एंट्रेंस एग्जाम की जमकर तैयारी करें ताकि आपको आसानी से इंडिया के इस Best Medical Institute से जुड़ने का मौका मिल सके, जो वाकई में आपके लिए एक सुनहरा अवसर ही साबित होगा। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? वैसे, ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर अलीबाबा को जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और हाँ, जो इस फील्ड में काम कर रहे हैं या इस फील्ड में आने की सोच रहे हैं, उनके साथ इस आर्टिकल को जरूर से शेयर करें, शक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *