Scope of Computer Science Engineering (CSE) Course.

आईटी सेक्टर जिस तेजी से आगे बढ़ रहा है, उस हिसाब से इस सेक्टर में Computer Science Engineers की डिमांड भी काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। इसका मतलब ये हुआ कि आने वाले टाइम में Computer Science Engineering का फ्यूचर स्कोप आज से भी ज्यादा अच्छा होने वाला है और शायद आपको पता हो कि इंडिया के मोस्ट डिमांडिंग फील्ड्स में से एक है CSE. और रोबोटिक्स और आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस में जो तेजी आई है, उसने भी इस CSE फील्ड की डिमांड और स्कोप दोनों को बढ़ा दिया है।

प्रोग्रामिंग का एरिया भी जिस तेजी से बढ़ रहा है, उससे CSE का ब्राइट फ्यूचर साफ-साफ दिखाई दे रहा है। तो ऐसे में अगर आप Computer Science Engineering में ग्रेजुएट हो चुके हैं या इस कोर्स में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Computer Science Engineering यानि CSE के बारे में ऐसी जानकारियां देने वाले हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपको CSE से रिलेटेड क्वेरी सॉल्व करने में हेल्प मिलेगी और इसका कितना स्कोप है? ये भी आप जान जायेंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Computer Science Engineering (CSE) कोर्स क्या है?

यह कोर्स Computer Programming और Networking के Basic Key Aliments पर फोकस करने वाला एक एजुकेशनल कोर्स है और CSE में ग्रेजुएशन करने के लिए आपको किसी रिकग्नाइज्ड बोर्ड से 12th क्लास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट्स के साथ कम्पलीट करनी होगी। इसमें मिनिमम एग्रीगेट मार्क्स 60% होने जरुरी हैं और अगर आप इसमें पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री लेना चाहें, तो आपको सेम स्पेशलाइजेशन में बीटेक कम्पलीट करना जरुरी है।

#2. CSE Course में स्कोप तो बहुत है जो फ्यूचर में तेजी से बढ़ने वाला है, लेकिन आपको इसका कितना बेनिफिट मिल पायेगा?

ये आपकी डिग्री के साथ आपकी स्किल्स पर भी काफी हद तक डिपेंड करेगा। इसलिए अपने CSE Skills को इम्प्रूव करते रहिये ताकि आप एक एक्स्ट्रा आर्डिनरी कैंडिडेट और कॉम्पिटिटर की तरह परफॉर्म कर सकें। इसके लिए आपको अपनी प्रोग्रामिंग स्किल्स, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स, फ़ास्ट लर्निंग स्किल्स, स्ट्रांग डेटा स्ट्रक्चर एंड एल्गोरिथ्म्स स्किल्स को तो बेहतर करना ही होगा। साथ ही बेसिक वेब डेवलपमेंट की नॉलेज, सिक्योरिटी, वल्नरबिलिटीज़ और क्रिप्टोग्राफी के बेसिक्स, मशीन लर्निंग क बेसिक्स को भी क्लियर करना होगा और जब आप इतना सब करने के बाद एक स्ट्रांग कैंडिडेट बन जायेंगे, तो आपको Computer Science Engineering (CSE) फील्ड में बहुत अच्छा स्कोप मिलेगा।

CSE कुछ ऐसी हाइएस्ट पेइंग जॉब्स ऑफर करता है जो केवल इंडिया के लिए ही नहीं होती, बल्कि इंडिया के बाहर जाकर के भी की जा सकती है। बहुत से Computer Science Engineers तो Freelance Works करके बहुत अच्छी एअर्निंग कर पाते हैं। ये हाई स्कोप पाने के लिए आपको इन फैक्टर्स पर गौर करना होगा।

1. अगर आप टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में से किसी एक से Computer Science Engineering करंगे, तो बहुत सी मल्टी-नेशनल कम्पनीज आपको हायर करना चाहेंगी और अच्छा सैलरी पैकेज भी ऑफर करेंगी।

2. अगर हाई पर्सेंटेज स्कोर करते हैं, आपकी कंप्यूटर नॉलेज स्ट्रांग है और आपकी Communication Skills भी बहुत अच्छी है, तो आपको भी आसानी से अच्छी जॉब मिल सकती है।

3. CSE फील्ड में बेस्ट जॉब ओप्पोरच्युनिटीज लेने के लिए आपको कई प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहिए ताकि आप बेस्ट प्रैक्टिस कर सकें और आपकी कंप्यूटर नॉलेज बाकी कॉम्पिटिटर से कहीं ज्यादा हो, और ये तो फील्ड ही प्रैक्टिकल का है। इसीलिए आपकी प्रैक्टिकल नॉलेज ही आपको ग्रेट स्कोप दिला सकेगी।

#3. Computer Science Engineering Course करने के बाद आप कहाँ-कहाँ पर काम कर सकते हैं?

CSE कोर्स करने के बाद आप आईटी कम्पनीज में डिजाइन, डेवलपमेंट, असेंबली, मैनुफैक्चर और मेंटेनेंस डिपार्टमेंट्स में काम कर सकते हैं। आप टेलीकम्यूनिकेशन कम्पनीज, ऑटोमोटिव कम्पनीज और एयरोस्पेस कम्पनीज में प्रोग्राम, वेब डेवलपर और ई-कॉमर्स स्पेशलिस्ट की पोजीशन पर भी वर्क कर सकते हैं।

आप नॉन आईटी कम्पनीज में वर्क करना चाहें, तो इसमें भी आपको कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे, जैसे – यूनिवर्सिटीज, रिसर्च, प्राइवेट और पब्लिक इंडस्ट्रीज, बिजनेस आर्गेनाइजेशंस, कमर्शियल आर्गेनाइजेशंस, गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर जैसे कई सारे ऑप्शंस।

#4. CSE ग्रेजुएट की हायर करने वाली टॉप कौन-कौन सी हैं?

Computer Science Engineering (CSE) ग्रेजुएट को हायर करने वाली कम्पनीज में Facebook, Google, Yahoo, Microsoft, Dell, Apple, Infosys, Wipro और Tech Mahindra जैसी कई सारी कम्पनीज शामिल हैं।

#5. CSE कैंडिडेट को इस इंडस्ट्री में मिलने वाले डिफ्टेंट्स टाइप ऑफ जॉब रोल्स कौन-कौन से हैं?

एक CSE कैंडिडेट को इस इंडस्ट्री में मिलने वाले डिफ्टेंट्स टाइप ऑफ जॉब रोल्स ये हैं।

  • Web Developer
  • Software Compliance
  • Software Developers
  • Hardware Engineers
  • System Analyst
  • Security Analyst
  • Database Developer
  • Project Manager
  • Information Security Analyst
  • Application Developers
  • UX Designer
  • Information Technology Auditor
  • Business Intelligence Analyst
  • Mobile Application Developers & CRM System Analyst and Many More.

#6. Computer Science Engineering Course में ग्रेजुएशन कहाँ से करें?

बेस्ट प्लेसमेंट पाने का सबसे पहला तरीका बेस्ट कॉलेज से डिग्री लेना हो सकता है। इसीलिए नीचे हम आपको इंडिया के कुछ टॉप कॉलेजेस के नाम बता रहे हैं, जहाँ पर आप Computer Science Engineering (CSE) कोर्स में ग्रेजुएशन करने के लिए एडमिशन ले सकते हैं।

  • Indian Institute of Technology (IIT), Delhi
  • Indian Institute of Technology (IIT), Kanpur
  • (IIT) Indian Institute of Technology, Bombay
  • (IIT) Indian Institute of Technology, Kharagpur
  • National Institute of Technology (NIT), Trichy
  • National Institute of Technology (NIT), Warangal
  • (NIT) National Institute of Technology, Surathkal
  • (NIT) National Institute of Technology, Calicut
  • Indian Institute of Information Technology (IIIT’S) Hyderabad
  • Indian Institute of Information Technology (IIIT’S)Allahabad
  • Delhi Technological University (DTU)
  • Birla Institute of Technology & Science (BITS).

इन टॉप टॉप कॉलेजेस में से सूटेबल कॉलेज में एडमिशन के लिए आपको JEE Main और JEE Advanced जैसे एंट्रेंस टेस्ट में हाई स्कोर लाना होगा। इसके लिए कड़ी मेहनत भी लगेगी, लेकिन अगर आप इन एंट्रेंस एग्जाम में अच्छा परफॉर्म कर लेंगे, तो आगे जॉब और सैलरी के बारे में सोचने की जरुरत ही नहीं पड़ेगी। इसीलिए अगर अमेजिंग रिजल्ट्स चाहिए तो तैयारी भी सॉलिड करनी चाहिए। ये तो आप समझ ही गए होंगे।

#7. Computer Science Engineering Course करने के बाद करियर की सम्भावना क्या है?

वैसे, आपको ये मिस्टेक करने से बचना चाहिए कि अगर Computer Science Engineering (CSE) में ज्यादा स्कोप नजर आ रहा है, तो आप इस कोर्स को करने का इरादा बना लें, जबकि आपको इसमें कोई इंटरेस्ट नहीं है। ऐसा करके आप अपने करियर को स्पॉइल (खराब) कर सकते हैं। इसीलिए ऐसी गलती करने से बचिए क्योंकि जिस फील्ड में आपका इंटरेस्ट होगा, उसमे आप अच्छा परफॉर्म कर ही लेंगे। जहाँ तक CSE की बात है तो Programming और Coding को पसंद करने वाले स्टूडेंट्स Software Engineering में अपना Career बना सकते हैं। Networking और System Administration को प्रेफर करने वाले स्टूडेंट्स Hardware Engineering को चूज कर सकते हैं। आईटी सेक्टर में का एरिया बहुत ब्रॉड है और इसमें एम्प्लॉयमेंट और जॉब ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है, लेकिन आपके लिए क्या परफेक्ट रहेगा? ये आप ही तय कर सकते हैं।

#8. CSE ग्रेजुएट को सैलरी कितनी मिलती है?

वैसे, इस Computer Science Engineering (CSE) कोर्स की तरफ अट्रैक्ट होने का एक बड़ा रीजन हाई सैलरी पैकेज भी होता है और ये सही है कि आईटी सेक्टर में मिलने वाली हाई सैलरी यूथ को Computer Science की तरफ अट्रैक्ट करती है। बाकी सेक्टर्स की तुलना में एक कंप्यूटर साइंस ग्रेजुएट को शुरुआत में 15 से 25 रूपये पर मंथ तक की सैलरी मिल जाती है और 2 साल का अनुभव लेने के बाद ये सैलरी 40 हजार पर मंथ तक पहुँच जाती है। इसमें अगर आपके पास एक्स्ट्रा आर्डिनरी स्किल्स है और आप टॉप कॉलेजेस से पासआउट हैं, तो आपको मिलने वाले अडवांटेज भी इसमें ऐड कर लीजिए। अगर आप इस फील्ड में टीचिंग का ऑप्शन भी चूज करेंगे, तो भी आप 20 हजार रूपये पर मंथ से शुरुआत कर सकते हैं।

अन्य जानकारी

सुपर कंप्यूटर क्या है?

क्वांटम कंप्यूटर क्या है?

क्लाउड कंप्यूटिंग क्या है?

बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स क्या है?

बीसीए और बीएससी कंप्यूटर साइंस में क्या अंतर है?

#9. निष्कर्ष (Conclusion)

अगर आप किसी टॉप कॉलेज से CSE कोर्स नहीं कर पा रहे हों, तो कोई बात नहीं। एक एवरेज कॉलेज का एक्सीलेंट स्टूडेंट भी अपने लिए स्कोप क्रिएट कर सकता है। अगर आप Microsoft, Oracle द्वारा ऑफर किये जाने वाले सर्टिफिकेशन कोर्सेज भी कर लेंगे, तो आपके हायर होने के चांसेस काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे।

कुल मिलाकर बात ये है कि Computer Science Engineering (CSE) Course में स्कोप बहुत है और आगे और भी ज्यादा स्कोप होगा। इसीलिए अभी आप जिस स्टेज पर खड़े हैं, यानि CSE पासआउट हैं या इसमें एडमिशन लेने वाले हैं या इस फील्ड में जॉब कर रहे हैं तो अपनी स्किल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज बढ़ाते रहिये। अपडेटेड रहिये और फिर देखिये आपको आपके एफ्फोर्ट्स के अकॉर्डिंग सूटेबल ऑफर्स मिल जायेंगे। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक।

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस इस आर्टिकल के जरिये Computer Science Engineering Course में Scope से जुड़ी जरुरी जानकारियां मिल गई है। इस अर्तिक्लेके बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट सेक्शन में लिखकर अलीबाबा को जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *