M.A. International Relations Course Kya Hai?

क्या International Relations के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने में आप इंटरेस्टेड हैं? हमेशा आप इसी बारे में सोचते हैं और क्या आप अपना करियर International Relations के फील्ड में बनाना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप International Relations में M.A. की डिग्री लेकर के इस फील्ड में अपने लिए स्कोप बढ़ा सकते हैं क्योंकि आज के टाइम में International Connections, Communication और Collaboration इतनी तेजी से बढ़ रहा है कि इस फील्ड में ग्रेजुएट्स और पोस्ट ग्रेजुएट्स की डिमांड्स काफी ज्यादा बढ़ रही है। इसीलिए ये कोर्स ओके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। और आज हमे इस आर्टिकल में M.A International Relations Degree Course की पूरी डिटेल दी है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. M.A International Relations Course क्या है?

यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रोगाम है, जिसकी ड्यूरेशन 2 साल होती है। इस कोर्स की फुलफॉर्म Master of Arts in International Relations है। इस कोर्स में Contemporary International Relations, Security Studies & Strategies, Regional Studies, Formation of Public Policies & Their Administration इत्यादि शमिल होते हैं। इस कोर्स को करने वाले स्टूडेंट्स की क्रिएटिव और इनोवेटिव थिंकिंग स्किल्स काफी इम्प्रूव होती है, जो इस फील्ड में अच्छा परफॉर्म करने के लिए काफी जरुरी होती है।

#2. एम.ए इंटरनेशनल रिलेशन्स डिग्री कोर्स का क्राइटेरिया क्या है?

इस पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आपके पास किसी रिकग्नाइज्ड कॉलेज या यूनिवर्सिटी की बैचलर डिग्री होनी चाहिए और आपका स्कोर 60% और उससे ज्यादा होना चाहिए। इस पर्सेंटेज क्राइटेरिया में रिजर्व्ड कैटेगरी कैंडिडेट्स को रिलैक्सेशन मिलता है और ये क्राइटेरिया कॉलेज टू कॉलेज वैरी करता है क्योंकि ये कोर्स आपको बहुत गवर्नमेंट/प्राइवेट और डीम्ड यूनिवर्सिटीज में मिल जायेगा और उनका क्राइटेरिया एक दूसरे से थोड़ा डिफरेंट हो सकता है।

#3. एम.ए इंटरनेशनल रिलेशन्स डिग्री कोर्स का एडमिशन प्रोसेस क्या है?

इस मास्टर्स कोर्स में एडमिशन दो तरह से हो सकता है, एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर और मेरिट के बेस पर।

मेरिट बेस एडमिशन प्रोसेस में आपकी बैचलर डिग्री के स्कोर के बेस पर एडमिशन दिया जायेगा, जबकि एंट्रेंस टेस्ट एडमिशन प्रोसेस में आपको उस कालेज या यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस टेस्ट क्लियर करना होगा। ऐसी ही कुछ एंट्रेंस टेस्ट है।

  • Jawaharlal Nehru University Entrance Exam (JNUEE)
  • Pondicherry University Entrance Exam (PUEA)
  • Tamil Nadu Common Entrance Test (TANCET)
  • Himachal Pradesh Common Entrance Test (HPCET).

इनमे से सूटेबल एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको लेटेस्ट एग्जाम पैटर्न की नॉलेज तो लेनी ही होगी। साथ ही सिलेबस को भी अच्छी तरह पढ़ना होगा। आमतौर पर हर M.A International Relations Entrance Exam में 4 सेक्शंस होते हैं।

  • Political Science
  • History & Economics
  • Current World Affairs
  • Indian Foreign Policies.

सिलेबस के अकॉर्डिंग इन सब्जेक्ट्स की तैयारी करने के अलावा आपको Current Affairs पर भी कमांड बनानी होगी और Mock Question Papers की प्रैक्टिस भी करनी होगी, तब एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करके अपने पसंद के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के आपके चान्सेस बढ़ पाएंगे।

#4. एम.ए इंटरनेशनल रिलेशन्स डिग्री कोर्स कहाँ से करें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम बता रहे हैं, जहाँ से आप M.A International Relations Degree Course कर सकते हैं।

  • University of Madras, Chennai
  • Jadavpur University, Kolkata
  • University of Mysore, Mysore
  • Amity University, Noida
  • Pondicherry University, Pondicherry
  • Jawaharlal Nehru University (JNU), Delhi
  • Jamia Millia Islamia, Delhi
  • SRM University of Science & Technology, Chennai
  • Sikkim University, Gangtok
  • South Asian University, New Delhi
  • Christ University, Bangalore.

#5. डिस्टेंस मोड में एम.ए इंटरनेशनल रिलेशन्स डिग्री कोर्स कहाँ से कर सकते हैं?

डिस्टेंस मोड में M.A International Relations Course ऑफर करने वाली कुछ यूनिवर्सिटीज के नाम ये है।

  • Indira Gandhi National Open University (IGNOU), Delhi
  • Vardhman Mahaveer Open University, Kota
  • Annamalai University, Tamil Nadu.

वैसे, अगर आप वर्ल्डस की टॉप यूनिवर्सिटीज में से किसी एक से M.A International Relations Course करना चाहते हैं, तो आपको इनके नाम भी पता होने चाहिए। और ये नाम हैं…

  • Massachusetts Institute of Technology (MIT), US
  • University of Oxford, UK
  • Stanford University, US
  • Harvard University, US
  • University of California Berkeley, US.

#6. M.A International Relations Course की फीस क्या है?

इस कोर्स के लिए एवरेज फीस 6 हजार से 3 लाख रूपये तक हो सकती है। फीस में इतना ज्यादा वैरिएशन गवर्नमेंट और प्राइवेट यूनिवर्सिटीज की टर्म्स एंड कंडीशंस की वजह से होता है। इसके अलावा इस सब्जेक्ट का नेचर भी इतना वैरिएशन शो करता है। इस कोर्स को आप डिस्टेंस लर्निंग से भी कर सकते हैं और इसके लिए आपके पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए, जिसमे मिनिमम एग्रीगेट 50% हो। इस कोर्स को कम्पलीट करने की ड्यूरेशन 2 साल होती है और मैक्सिमम ड्यूरेशन 3 साल होती है। इस कोर्स की एवरेज एनुअल फीस 5 हजार से 50 हजार रूपये तक हो सकती है।

#7. एम.ए इंटरनेशनल रिलेशन्स डिग्री कोर्स करने के बाद करियर अपॉर्च्युनिटीज और फ्यूचर स्कोप क्या है?

आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में M.A International Relations Degree Course काफी पॉपुलर्स हो गया है और बहुत से स्टूडेंट्स इस कोर्स में इंटरेस्ट लेने लगे हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत तरह की मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज में काम कर सकते हैं। जैसे –

  • Law Firms
  • Media Units
  • Publishing Houses
  • Pharmaceutical Industries
  • Software Industries
  • Research Organizations.

इनके अलावा, आप Counselor, Associate Attorney, Business Head, Patent Writer और Legal Associates जैसी पोजिशंस पर भी वर्क्स कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी Law Firms भी शुरू कर सकते हैं और इसके अलावा आपके लिए कॉलेज/यूनिवर्सिटीज में टीचर और लेक्चरर बनने का ऑप्शन भी खुला है। अगर आप Further Study करके अपनी नॉलेज और इस सब्जेक्ट पर कमांड बनाना चाहें, तो आप M.A. International Relations Course में PhD भी कर सकते हैं।

#8. M.A International Relations Course करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?

इस कोर्स को करने के बाद एक फ्रेश कैंडिडेट को मिलने वाली एनुअल सैलरी 2 लाख से 20 लाख रूपये पर एनम हो सकती है। सैलरी में ये वैरिएशन आपकी नॉलेज, स्किल्स और आपके कॉलेज और यूनिवर्सिटी से इफेक्ट होगा। इसके अलावा, आप किस आर्गेनाइजेशन में किस पोजीशन के अप्लाई करेंगे? ये भी आपकी सैलरी पैकेज को इफेक्ट करेगा।

आपको ये भी बता दें कि Patent Engineer की पोस्ट पर आपको मिलने वाली एनुअल सैलरी 3 से 5 लाख रूपये तक हो सकती है। लॉयर बनकर आप 6 से 7 लाख रूपये एनुअल सैलरी पा सकते हैं। Assistant Manager की पोस्ट पर आप एवरेज 5 से 7 लाख रूपये एनुअल सैलरी अर्न कर सकते हैं और Research Analyst को 3 से 4 लाख रूपये एनुअल सैलरी मिलती है।

अन्य जानकारी

NCC कोर्स क्या है?

CCNA कोर्स क्या है?

CCNP कोर्स क्या है?

BUMS कोर्स क्या है?

BSc Forest कोर्स क्या है?

MSc Nursing कोर्स क्या है?

#9. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, M.A International Relations Course की पूरी जानकारी के साथ हम आपको ये सजेशंस भी देना चाहेंगे कि इस फील्ड में एक्सपर्ट बनने के लिए आपके पास अपनी कंट्री के फंडामेंटल लॉज़ की हाई लेवल नॉलेज और प्रोफिसिएंसी होना जरुरी है। इसके साथ इंटरनेशनल कंट्रीज के अधिकार क्षेत्र, उन कंट्रीज के इकोनॉमिक रिलेशन्स और रूल्स की नॉलेज भी आपको होनी जरुरी है। ये सभी तरह की नॉलेज आपको इस कोर्स में मिल जाती है, लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा कि अगर आप International Relations की फील्ड में बहुत आगे जाना चाहते हैं, तो इस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की डिग्री भी लीजिए। जो एक रिकग्नाइज्ड और रेपुटेड कॉलेज की डिग्री हो। इसमें आपका स्कोर जितना अच्छा होगा, उतना ही आपको मास्टर्स डिग्री के लिए अच्छे कॉलेज मिलने के चान्सेस बढ़ सकेंगे। इसीलिए शुरू से ही अच्छा परफॉर्म करें।

इस कोर्स की डीप स्टडी करिये, फिर मास्टर्स कोर्स कम्प्लीट करने बाद अपनी थ्योरिटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज को बेहतर बनाने के लिए ऐसे ऑप्शंस चूज कीजिए, जिनमे आपको ज्यादा से ज्यादा सीखने को मिले और अगले 1 से 2 साल में आप इस सब्जेक्ट में इतने एक्सपर्ट बन जाएं कि आपको Best Career Opportunities मिल सके। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर अलीबाबा को जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक भी यह इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन पनच सकें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *