Python Language Kaise Sikhe?

दोस्तों, आज का हमारा यह आर्टिकल Python Language सिखने के ऊपर आधारित है। डेवलपर के बीच पाइथन लैंग्वेज तेजी से पॉपुलर होने वाली लैंग्वेज है, जिसकी प्रेजेंट टाइम में बहुत डिमांड है। पाइथन लैंग्वेज का इस्तेमाल आज कल आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, वेब डेवलपमेंट जैसे कई क्षेत्र में हो रहा है। पाइथन एक हाई लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसमे कम्पाइलर का यूज़ करके इसे कंप्यूटर की मशीन लैंग्वेज में बदल कर कंप्यूटर या सिस्टम को इंस्ट्रक्शन दिया जाता है।

आज कल पाइथन लैंग्वेज का यूज़ अन्य लैंग्वेज के मुकाबले ज्यादा किया जा रहा है क्योंकि पाइथन लैंग्वेज अन्य लैंग्वेज के मुकाबले ज्यादा आसान भाषा है। पाइथन के हाई लेवल फीचर्स और आसान सिंटैक्स के कारण किसी के लिए भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखना आसान हो गया है।

आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि क्यों Python Language इतना पॉपुलर हो रही है? पाइथन को कहां से सीखा जा सकता है और कौन-कौन सी चीजें सीखना जरुरी है? और लास्ट में हम आपको कुछ जरुरी टिप्स भी देंगें। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक पूरा जरूर पढ़ें तो चलिए शुरू करते हैं।

Contents show

#1. Python Language इतना पॉपुलर क्यों हो रही है?

कोई भी चीज लोगों के बीच फेमस तब होती है, जब उसमे कुछ खास फीचर होते हैं तो चलिए जान लेते हैं कि पाइथन लैंग्वेज के फीचर्स क्या हैं?

1. सिम्पलिसिटी

पाइथन लैंग्वेज ने प्रोग्रामिंग को बहुत ही आसान बना दिया है, जिसकी वजह से अब लोग प्रोग्रामिंग को इंजॉय करते हैं।

2. ओपन सोर्स लैंग्वेज

पाइथन का इस्तेमाल कोई भी कर सकता है, वह भी बिलकुल फ्री। आप Python Language को जितना चाहें, उतना मॉडिफाई भी कर सकते हैं। बिना किसी समस्या और बिना किसी लाइसेंस के।

3. पोर्टेबिलिटी

आप अपने कोड लिखकर किसी के भी साथ शेयर कर सकते हैं। इससे प्रोजेक्ट और सिस्टम का इस्तेमाल और भी आसान हो जाता है।

4. इंटरप्रिटेशन

पाइथन में आप बाई लाइन इंटरप्रेटर कर सकते हैं, जिसका मतलब है CPU और मेमोरी के लिए इसे रीड करना और भी आसान हो जाता है।

5. ह्यूज लाइब्रेरी

पाइथन के पास ह्यूज लाइब्रेरी सपोर्ट है जिसका मतलब है कि आप अपनी समस्या का समाधान ज्यादा आसानी से पा सकते हैं।  

#2. आप कहाँ-कहाँ से Python Language सीख सकते हैं?

जैसा कि हमने आपको पहले ही बता दिया है कि पाइथन एक ओपन सोर्स लैंग्वेज है, जिसके लिए किसी लाइसेंस की जरुरत नही होती है। इसलिए आप इसे बड़ी आसानी से कहीं से भी सीख सकते हैं, बिना 1 भी रूपए खर्च किये। आज कल ऑनलाइन बहुत सारे कोर्स उपलब्ध हैं, जिसकी मदद से आप Python Language के एक्सपर्ट बन सकते हैं।

1. CodeCademy

आप इस पर पेड और फ्री दोनों तरह के पाइथन सीख सकते हैं।

2. Udemy

इस पर आपको पाइथन से सम्बंधित बहुत सारा कोर्स मिल जायेगा वह भी बिलकुल फ्री। यहाँ आपको बाकी प्लेटफॉर्म के मुकाबले ज्यादा वैराइटी मिल जाएगी।

3. Google’s Python Class

गूगल की अपनी पाइथन वेबसाइट है। अगर आपको थोड़ी भी जानकारी है प्रोग्रामिंग की या आप बिगिनर हैं, तो यहाँ से भी आप सीख सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म भी बिलकुल फ्री है।

4. Microsoft Free Python Course

गूगल के अलावा माइक्रोसॉफ्ट भी फ्री पाइथन क्लास देता है। यहाँ पर 5 सप्ताह का कोर्स होता है, जिसमे आप Python Language के बेसिक्स अच्छे से सीख सकते हैं।

5. Coursera

कोर्सेरा बहुत पॉपुलर वेबसाइट है। किसी भी तरह के कोर्स के लिए यहाँ पर कुछ पेड और कुछ फ्री कोर्स हैं। अगर आप बिगिनर हैं, तो फ्री कोर्सेज ज्वाइन करके बाद में एडवांस लेवल का कोर्स कर सकते हैं। यहाँ आपको सर्टिफिकेट भी मिल जाता है, अगर आप पेड कोर्स करते हो तो।

Note – आप इन पांचों में से किसी भी जगह से पाइथन कोर्स करके अच्छी प्रैक्टिस कर सकते हैं और बड़ी-बड़ी कंपनी में जॉब पा सकते हैं। आज कल बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनिया पाइथन एक्सपर्ट की डिमांड कर रही हैं जिसमे गूगल, नेटफ्लिक्स, माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी कि बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां पाइथन लैंग्वेज का यूज़ अलग-अलग पर्पज के लिए कर रही हैं। गूगल अपने बेटर सर्च फीचर्स के लिए पाइथन का इस्तेमाल करती है।

ड्रॉपबॉक्स एक क्लाउड प्लेटफॉर्म है जिसमे आप-अपना डेटा सेव रख सकते हैं। यह अपने कोड में पाइथन लैंग्वेज का इस्तेमाल करती है। नेटफ्लिक्स यूजर की पसंद को समझने के लिए उसे केटेगरी में बाँटने के लिए और शोज़ रेकमेंड करने के लिए पाइथन मशीन की लैंग्वेज का इस्तेमाल करती है।

नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी पाइथन का इस्तेमाल साइबर सिक्योरिटी के लिए करती है और नासा साइंटिस्ट पाइथन का इस्तेमाल जल्दी से जल्दी कैलकुलेशन करने के लिए करते हैं। 

#3. पाइथन लैंग्वेज एक्सपर्ट बनने के लिए आपको क्या-क्या सीखना होता है?

1. Basics

अगर आप Python Language Expert बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बेसिक्स सीखना होगा, जिससे आपको वैरिएबल्स, डेटा टाइप्स और ऑपरेटर सीखना होता है। यही आपका बेस बनाता है।

2. Arrays

बेसिक्स के बाद आपको Arrays सीखना है, जिसमे आप डेटा को स्टोर करना सीखते हैं।

3. Flow Control

इसके बाद पाइथन फ्लो कंट्रोल वर्किंग सिखाया जाता है और लूप्स का इस्तेमाल करने के साथ कंडीशन प्रॉब्लम सॉल्व करना सिखाया जाता है।

4. Methods

इसके बाद आपको डिफरेंट मेथड्स सिखाया जाता है, जिसमे आसानी से नंबर एड्स करना सिखाया जाता है ताकि सिस्टम्स परफॉर्म को आसान किया जा सके।

5. File Handling

इसके बाद आपको फाइल हैंडल करना सिखाया जाता है, जिससे आप डेटा रीड और राइट कर सको।

6. Oops

फाइल हैंडलिंग के बाद आपको ऊप्स सिखाया जाता है, जिसमे आप क्लासेज और और ऑब्जेक्ट के इम्पोर्टेंस के बारे में सीखते हैं।

7. Programming Practice

अंत में इन सब में मास्टर होने के लिए आप जितना ज्यादा पाइथन लैंग्वेज की प्रैक्टिस कर सकें उतना करें। आप जितना ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे, उतना ज्यादा मास्टर बनते जायेंगे।

#4. Python Language सीखने के बाद करियर स्कोप क्या है?

पाइथन सीखने के बाद आपके पास बहुत सारे करियर ऑप्शन खुल जाते हैं। आप गेम डेवलपमेंट, वेब एप्प डेवलपमेंट, वेब एप्प टेस्टिंग, डेटा साइंटिस्ट, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, स्मार्ट डिवाइसेस डेवलपमेंट जैसी कई सारी फील्ड में जा सकते हैं। बस पाइथन पर आपकी अच्छी कमांड होनी चाहिए।

#5. पाइथन लैंग्वेज सीखने के लिए कुछ टिप्स जो आपको पाइथन सीखने से पहले हमेशा याद रखना है।

टिप्स: 1. उम्र की कोई रोक नहीं,

Python Language सीखने के लिए किसी एक खास उम्र के होने की जरुरत नहीं है। आप 25 साल की उम्र में पाइथन सीख सकते हो और 50 की उम्र में भी। आपको यह बात समझनी होगी कि पाइथन लैंग्वेज सीखने का उम्र से कोई रिश्ता नहीं है। अगर आप ज्यादा उम्र के हो और पाइथन लैंग्वेज सीखकर अपना करियर चेंज करना चाहते हो, तो बेशक आप कर सकते हो, बिना किसी रुकावट के।

टिप्स: 2. अपने आप को चैलेंज करें,

पाइथन लैंग्वेज सीखना आसान हो सकता है क्योंकि इसका सिंटैक्स बाकी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में थोड़ा आसान है, लेकिन इसे सीखकर अपने करियर को डेवेलोप करना थोड़ा मुश्किल है। इसके लिए इसमें आपको पाइथन एक्सपर्ट बनना होगा।

रोज कितने ही लोग पाइथन लैंग्वेज सीखकर इस करियर लाइन में आना चाह रहे हैं, लेकिन सबसे ज्यादा सफलता उसे ही मिलेगी, जो कुछ अलग सोच रखता हो, जो अपने आप को चैलेंज करता हो नये-नये टास्क के द्वारा।

आप इसमें जितने बड़े-बड़े टास्क को पूरा करेंगे, उतना ही आसान होगा दूसरे से आगे निकल कर एक्सपर्ट बनना। इसके साथ ही आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें काफी वक्त लग सकता है। आपको धैर्य के साथ इसे सीखना है और धीरे-धीरे आगे बढ़ना है।

टिप्स: 3. पाइथन लैंग्वेज सीखने का रिसोर्स देखें और भटके नहीं,

हर किसी का सीखने का तरीका अलग-अलग होता है। आपको अच्छी तरह से जांच परख लेना है। अलग-अलग वेबसाइट फिर ट्विटर को भी चुनना है कि किस तरीके से आप ज्यादा आसानी से सीख पा रहे हैं। आपको 1 या 2 ही वेबसाइट और ट्विटर को पकड़ना है और उससे पूरा सीखना है। इधर-उधर भटकना नहीं है। कई बार सब जगह से सीखने के चक्कर में कुछ नहीं सीख पाते। कुछ कंफ्यूज होकर रह जाते हैं, तो आपको इस बात का ध्यान रखना है।

टिप्स: 4. बेसिक सीखने में ज्यादा समय ना लगाएं,

बेसिक बातें लोग तब सीखते हैं, जब कोई चीज आपके लिए नई होती है, लेकिन कई लोग बेसिक पर ही 2 से 3 महीने लगा देते हैं। आपको जरुरत है कि बेसिक्स सीखने पर कुछ समय लगाने के बाद बेसिक्स से आगे बढ़ें और प्रॉब्लम या प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू करें क्योंकि जैसे-जैसे आप समस्या का समाधान करेंगे या नए-नए प्रोजेक्ट बनाएंगे आपके डॉउट अपने आप क्लियर होते जायेंगे।

टिप्स: 5. डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम सीखें,

अगर आप पाइथन लैंग्वेज या प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के वास्तव में बहुत सीरियस हैं और इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो यह बहुत जरुरी है की आप डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम सीखें। Algorithms और डेटा स्ट्रक्चर्स की प्रॉब्लम को हल करें। इसके लिए ऑनलाइन कई सारे मंच उपलब्ध हैं, जैसे – LeetCode.

टिप्स: 6. अपना ब्लॉग बनायें,

आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है जिसमे आप रिकॉर्ड रख सकें। अपने Python Language से रिलेटेड कामों का और अपने अलग-अलग प्रोजेक्ट का रिकॉर्ड रखना चाहते हैं तो आप पाइथन में जो भी सीखें, उसे अपने ब्लॉग पर डाल दें। इससे आपको कांसेप्ट और अच्छे से आपको याद हो जायेंगे। इससे आप वेबसाइट बनाने के बारे में भी सीख पाएंगे, जो आगे आपकी मदद करेगा, इस लाइन में करियर बनाने में।

टिप्स: 7. GitHub का इस्तेमाल करना सीखें,

अंतिम लास्ट टिप्स के रूप में हम आपको यह बताना चाहेंगे कि आपको GitHub का इस्तेमाल करना सीखना चाहिए। अगर पाइथन लैंग्वेज के प्रोग्रामर या डेवलपर के रूप में काम पाना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि GitHub का इस्तेमाल कैसे करते हैं? अब तक आपने क्या-क्या सीखा है? पाइथन में इसे शेयर करने के लिए भी इसका इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा, जिससे आपको और अच्छा मिलने की उम्मीद रहेगी।

अन्य जानकारी

जावा क्या है?

पाइथन क्या है?

HTML5 क्या है?

PHP लैंग्वेज कैसे सीखें?

जावा में कोडिंग कैसे सीखें?

प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखें?

कोडिंग एक्सपर्ट कैसे बने?

बेसिक से पाइथन लैंग्वेज कैसे सीखें?

#6. निष्कर्ष (Conclusion)

लर्नर हमेशा बहुत बड़ी गलती यह करते हैं कि वह कुछ भी सीखने से पहले प्लान नही बनाते हैं। हमेशा कुछ भी सीखने से पहले पूरा प्लान तैयार करें कि आपको कितने दिन में क्या-क्या कम्पलीट करना है?

अगर आप पाइथन लैंग्वेज सीखना शुरू कर रहे हैं, तो पहले टाइम टेबल बना लें। इससे आपको पता रहेगा कि आप कितनी स्पीड से चीजें सीख रहे हैं और अपना टारगेट अचीव कर रहे हैं। अगर आप एक बार लगन के साथ 2 महीने दे देते हैं, तो यकीन मानिये आप Python Language सीख जायेंगे। अलीबाबा की तरफ से बेस्ट ऑफ लक

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिये Python Language सीखने से रिलेटेड सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां मिल गई हैं। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े।

इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अलीबाबा को जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें, शुक्रिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *