Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 22

Deprecated: Constant FILTER_SANITIZE_STRING is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/conditionals/third-party/elementor-edit-conditional.php on line 28
Quantum University के BBA in Digital Marketing course की जानकारी, - Alibaba Blogs
Deprecated: strtolower(): Passing null to parameter #1 ($string) of type string is deprecated in /home2/alibavx8/public_html/wp-content/plugins/wordpress-seo/src/generators/schema-generator.php on line 186
BBA in Digital Marketing course

मार्केटिंग हर बिजनेस का एसेंशियल पार्ट होता है जो उस बिजनेस के एग्सिटिंग और न्यू प्रोडक्ट्स के बारे में कस्टमर्स को इन्फॉर्म करता है और इसे दुनिया के हर बिजनेस में एस्टेब्लिश टूल की तरह यूज किया जाता रहा है, लेकिन जिस तेजी से इंटरनेट ने बिजनेस तक अपनी पहुँच बनाई है। उससे मार्केटिंग का एकदम नया वर्जन यानि Digital Marketing सामने आया है और आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग का स्कोप कितना बढ़ गया है। ये तो आप भी जानते होंगे क्योंकि हर ब्रांड अपने ऑनलाइन बिजनेस को स्ट्रांग बनाने के लिए और अपने प्रोडक्ट्स और अपनी सर्विसेज को पोटेंशियल कस्टमर्स तक पहुँचाने के लिए डिजिटल मार्केटिंग में इन्वेस्ट करने लगा है।

अभी बिजनेसेस के ऑनलाइन प्लेटफार्म पर आने और Digital Marketing का यूज करने की स्पीड काफी तेजी से बढ़ी है और बहुत जल्दी ही लगभग 90% बिजनेसेस ऑनलाइन हो जायेंगे। क्या आप इसका मतलब समझे? इसका मतलब है कि आने वाले टाइम में डिजिटल मार्केटिंग की फील्ड में ये स्कोप और भी तेजी से बढ़ने वाला है, जी..हाँ। ऐसे में अगर डिजिटल मार्केटिंग में अभी से एक्सपर्टीज ले ली जाय, तो अपने लिए करियर अपॉर्चुनिटीज को स्ट्रांग बनाया जा सकता है।

आपको ये पता होना चाहिए कि अभी Social Media Managers, SEO Experts और Google Ads Experts की जॉब्स हाई डिमांड में है। इनके अलावा कम्पनीज E-mail Marketers, Bloggers और E-commerce Experts को भी हायर करती हैं। ऐसे में अगर आप 12th क्लास क्लियर करने के बाद Digital Marketing Field में ग्रेट जॉब अपॉर्चुनिटीज चाहते हैं, तो एक रेपुटेड और हाइली रैंक यूनिवर्सिटी जैसे कि Quantum University से Digital Marketing में BBA कर सकते हैं। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हम Quantum University के BBA in Digital Marketing course के बारे में बात करने वाले हैं। इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

सबसे पहले आपको क्वांटम यूनिवर्सिटी के बारे में बताते हैं….

उत्तराखंड में एस्टेब्लिश Quantum University इंडिया के टॉप इंस्टिट्यूशन में शामिल है जो न केवल अपनी Interdisciplinary के लिए खास पहचान रखती है, बल्कि अपने प्लेसमेंट्स के लिए भी जानी जाती है क्योंकि इस यूनिवर्सिटी में 173 कम्पनीज ने विजिट किया है जिनमें Quick Heal, TATA Consultancy Services, Wipro और Capgemini जैसी कम्पनीज शामिल हैं और इस यूनिवर्सिटी का अभी तक का हाईएस्ट सैलरी पैकेज 18 लाख पर एनम रहा है।

Quantum University
Quantum University

क्वांटम यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को प्रोफेशनल बनाने के साथ-साथ उनके पैशन को भी फुल सपोर्ट करती है। यानी ऐकडेमिक एक्सीलेंस प्रोवाइड कराने के अलावा स्टूडेंट्स को अपनी चॉइस के पैशन प्रोग्राम्स ज्वाइन करने का ऑप्शन भी दिया जाता है ताकि स्टूडेंट्स फोटोग्राफी, डांस, म्यूजिक, थिएटर, क्रिएटिव राइटिंग, डिबेटिंग, सोशल सर्विस, स्पोर्ट्स, गार्डनिंग जैसे बहुत सारे ऑप्शंस में से बेस्ट चूज करके अपने पैशन को भी फॉलो कर सकते हैं। इतनी सारी फैसिलिटीज और एडवांसमेंट प्रोवाइड कराने वाली यूनिवर्सिटी से एजुकेशन लेकर आप भीड़ से अलग पहचान तो जरूर बना सकते हैं।

Quantum University के BBA in Digital Marketing course के बारे में….

Quantum School of Business का BBA in Digital Marketing course – Entrepreneur’s Analyst और Consumer’s के प्रोस्पेक्टिव को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और इस कोर्स में प्रैक्टिकल वर्क पर एक्सरसाइज किया गया है जिसमे स्टूडेंट्स Virtual Websites, Marketing Datasets, Dummy Display Ads, SEO Lectures और क्लास डिस्कशन में इन्वॉल्व होकर काम करते हैं। स्टूडेंट्स को Google AdWords के जरिये एनालिटिकल सॉफ्टवेयर और वेबसाइट ऑप्टिमाइजेशन के साथ रिस्पॉन्सेस को एनालाइज करने का लाइव एक्सपीरियंस करता है जोकि इस कोर्स का Key Element है। ये प्रोग्राम्स स्टूडेंट्स में Digital Marketing Platforms, Social Media Tools, Infographics, Email Marketing, Online Brochures, E-Books और White Papers के लिए ओवरऑल अंडरस्टैंडिंग डेवलप कर देता है।

इस कोर्स को करने के बाद Digital Marketing Field आपको Endless possibilities offer करेगा और आपके लिए Digital Marketing में Search Engine Optimizer, SEM or PPC Specialist, Social Media Marketer, Content Writer, Content Manager, Graphics Designer और Website Developer जैसे बहुत से ब्राइट करियर ऑप्शंस उपलब्ध हो सकेंगे।

कोर्स के क्राइटेरिया और फीस स्ट्रक्चर के बारे में…

इस 3 साल के ड्यूरेशन के कोर्स में एडमिशन के लिए आपका किसी भी स्ट्रीम में 10+2 क्लास या इसके एक्विवैलेन्ट (समकक्ष) क्लास पास होना जरुरी है और इसमें आपके मिनिमम 45% मार्क्स होना कम्पलसरी है। इस कोर्स के फर्स्ट ईयर की फीस 2 सेमेस्टर में डिवाइडेड है जिसमे उत्तराखंड में रहने वाले और उत्तराखंड के बाहर रहने वाले कैंडिडेट्स के लिए फीस में थोड़ा डिफरेंस मिलता है। यानी उत्तराखंड के स्टूडेंट्स के लिए साल 2021 के लिए फर्स्ट ईयर के फर्स्ट सेमेस्टर की फीस 37,500/- रूपये है और सेकंड सेमेस्टर की फीस 29,500/- रूपये है। यानी फर्स्ट ईयर की टोटल फीस 67,700/- रूपये है, जबकि उत्तराखंड के बाहर से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए फर्स्ट ईयर के फर्स्ट सेमेस्टर की फीस 46,149/- रूपये है और सेकंड सेमेस्टर की फीस 38,149/- रूपये है। यानी फर्स्ट ईयर की टोटल फीस 84,298/- रूपये है।

अगर आप स्कालरशिप के लिए एलिजिबल होते, हैं तो आपकी टोटल फीस 84,298/- रूपये में से 14,298/- रूपये कम हो जायेंगे और आपकी फर्स्ट ईयर की टोटल फीस 70,000/-रूपये हो जाएगी। ऐसे आपको में Quantum University के BBA First Year Students के लिए ऑफर किये जाने वाले स्कालरशिप प्रोग्राम के बारे में भी जरूर से जान लेना चाहिए। तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं, ताकि आप इसका भरपूर फायदा ले सकें।

Quantum University के BBA First Year Students के लिए ऑफर किये जाने वाले स्कालरशिप प्रोग्राम के बारे में…

क्वांटम यूनिवर्सिटी ऐसे ब्रिलियंट स्टूडेंट को स्कॉलरशिप ऑफर करती है जो हाई क्वालिटी और होलिस्टिक एजुकेशन डिजर्व करते हैं। इसीलिए क्वांटम यूनिवर्सिटी में ज्यादातर अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में स्कॉलरशिप दी जाती है, ताकि कोई भी ब्रिलियंट स्टूडेंट फाइनेंसियल प्रॉब्लम की वजह से पिछड़ न जाय।

लास्ट ईयर क्वांटम यूनिवर्सिटी का स्कॉलरशिप अमाउंट 1 करोड़ रूपये था। डिजर्विंग कैंडिडेट को स्कालरशिप के लिए सिलेक्ट करने के लिए हर साल क्वांटम यूनिवर्सिटी में Q-Care एग्जाम कंडक्ट किया जाता है जो कुछ कोर्सेज में एडमिशन के लिए ज्यादातर कोर्सेज में Scholarship offer करने के लिए कंडक्ट किया जाने वाला एग्जाम है। इस एग्जाम के जरिये हजारों स्टूडेंट्स को बेनिफिट मिला है और उन्होंने अपनी ट्यूशन फीस में 50% तक की स्कालरशिप गेन की है।

Scholarship offer करने के लिए कंडक्ट किया जाने वाला एग्जाम के बारे में…

ये ऑनलाइन एग्जाम 1 घंटे का होता है जिसमे 100 मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं जो Verbal Ability, Quantitative Ability, General Awareness और Reasoning पर बेस्ड होते हैं और इस एग्जाम के टोटल मार्क्स 100 होते हैं।

Q-Care Exam में सटिस्फैक्टरी परफॉरमेंस देने वाले BBA Students इस तरह की मेरिट स्कालरशिप के लिए एलिजिबल होते हैं। इस Entrance-cum Scholarship exam में 60% से 69.9% Gain करने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाला स्कालरशिप अमाउंट 7,000/- रूपये होता है। ये अमाउंट कोर्स के फर्स्ट ईयर की ट्यूशन फीस मिला करता है। 70% से 79.9% गेन करने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाला स्कालरशिप अमाउंट 10,000/- रूपये होता है। इसी तरह 80% से 89.9% गेन करने वाले स्टूडेंट्स को मिलने वाला स्कालरशिप अमाउंट 12,000/- रूपये होता है और 90% या उससे ज्यादा गेन करने वाले स्टूडेंट्स को 15,000/- रूपये स्कालरशिप अमाउंट मिलता है।

क्वांटम यूनिवर्सिटी बोर्ड के एग्जाम के मार्क्स के बेस पर भी स्कालरशिप ऑफर करती है। इसीलिए जो स्टूडेंट्स Q-Care Examination में Appear नही होते हैं, लेकिन क्लास 12th में बहुत अच्छा स्कोर करते हैं, वो स्कालरशिप के लिए एलिजिबल होते हैं। यानी BBA में एडमिशन लेने वाले जिन स्टूडेंट्स ने क्लास 12th बोर्ड एग्जाम में 70% से 74.9% स्कोर किया हो। उन्हें 8,000/- रूपये की स्कालरशिप उनकी ट्यूशन फीस में दी जाती है और जिन स्टूडेंट्स ने 75% से 89.9% तक स्कोर किया हो, उन्हें 10,000/- रूपये की स्कालरशिप दी जाती है और 90% या उससे ज्यादा परसेंट लाने वाले स्टूडेंट्स फर्स्ट ईयर ट्यूशन फीस पर 100% स्कालरशिप दी जाती है। इस तरह BBA Digital Marketing course में एडमिशन लेने वाले एलिजिबल स्टूडेंट्स दोनों स्कालरशिप में से एक को चूज कर सकते हैं और अपनी नॉलेज से अपने एजुकेशन को सपोर्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

सीसीएनपी कोर्स क्या है?

सीसीएनए कोर्स क्या है?

रूरल डेवलपमेंट कोर्स क्या है?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, Quantum University से BBA in Digital Marketing course करके आप अपने करियर को तेजी से सही डायरेक्शन में आगे बढ़ा सकते हैं और अपने लिए बहुत सी Great Job Opportunities भी तैयार कर सकते हैं। हमे उम्मीद है कि Quantum University के BBA in Digital Marketing course पर बेस्ड ये आर्टिकल आपकी बहुत हेल्प करेगा। वैसे, आपको हेल्प मिल चुकी है, तो प्लीज इस आर्टिकल को शेयर करना बिलकुल भी न भूलें। अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर कीजियेगा, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published.