गेम खेलना तो सभी को पसंद होता ही है, लेकिन इस ऑनलाइन दुनिया के गेम्स भी तो एकदम अलग और एडवांस्ड होते हैं और ज्यादातर स्मार्टफोन यूजर्स हर दिन कम से कम 1 घंटे का टाइम तो इन गेम्स में बिजी रहते ही हैं। यानी गेम्स अब कोई ऑप्शनल एंटरटेनमेंट नही रह गया है, बल्कि डेली लाइफ का एक इम्पोर्टेन्ट और एक्साइटिंग पार्ट बन चुका है और फिर इंडिया भी गेम्स के लिए डेवलपमेंट हब बनता जा रहा है, जिसकी वजह से इस सेक्टर में जॉब अपॉर्चुनिटीज भी काफी ज्यादा बढ़ रही है।

ऐसे अगर आपको गेम खेलना तो पसंद है ही। साथ ही आप गेम्स बनाने में भी एक्सपर्ट बनना चाहते हैं, ताकि इस Online Gaming World में खुद को स्टैब्लिश कर सकें और Big Games Companies आपको हायर करना चाहें, तो इसके लिए आपको Gaming Career का पूरा प्रोसेस समझना होगा। आज के इस आर्टिकल में आपको गेमिंग वर्ल्ड के लिए खुद को तैयार करने का पूरा प्रोसेस पता चलने वाला है। इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें क्योंकि आर्टिकल के लास्ट में आपके लिए कुछ इफेक्टिव टिप्स भी हैं, जो Big Gaming Companies में एंट्री लेने में आपकी हेल्प कर सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Gaming Field के लिए रिक्वायर्ड एजुकेशन क्या है?

गेमिंग इंडस्ट्री में आप गेम डिजाइनिंग से लेकर डेवलपमेंट और प्रोग्रामिंग तक बहुत से फील्ड्स में अपना करियर बना सकते हैं, लेकिन इस इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए आपके पास प्रॉपर नॉलेज और ट्रेनिंग होनी चाहिए। वैसे, तो गेम डेवलपमेंट एक क्रिएटिव वर्क है जिसमे सबसे ज्यादा आपका विजन और क्रिएटिविटी ही मैटर करेगी, लेकिन एक Game Designer बनने के लिए आपको और भी बहुत सी स्किल्स सीखने की जरुरत होगी, जो आपको एक फॉर्मल कोर्स करके ही मिल पायेगी।

ये डिप्लोमा और डिग्री कोर्स आपकी नॉलेज तो बढ़ाएंगे ही। साथ ही आपके CV को स्ट्रांग बनाने के साथ-साथ आपको एक स्ट्रांग कॉम्पिटिटर भी साबित करेगी। इसलिए Game Development Course को ऑप्शनल मत सझियेगा क्योंकि किसी भी बेस्ट करियर अपॉर्च्युनिटीज के लिए आपके पास फॉर्मल एजुकेशन तो होनी ही चाहिए। इसीलिए आपको बता दें कि अगर आप सर्टिफिकेट कोर्स करना चाहते हैं, तो आपका 10th क्लास पास होना जरुरी होगा, लेकिन Game Design में डिप्लोमा कोर्स करने के लिए आपका किसी रिकॉग्नाइज्ड बोर्ड से 12th क्लास पास होना जरुरी होगा और इसमें आपकी कोई भी स्ट्रीम हो सकती है।

कुछ कॉलेजेस 12th क्लास में 60% मार्क्स स्कोर करने वाले कैंडिडेट को भी एडमिशन दिया करते हैं। इस फील्ड में बैचलर डिग्री लेने के लिए आपको 12th क्लास पास होना जरुरी होगा और पोस्ट ग्रेजुएट करने के लिए इसी फील्ड में बैचलर डिग्री होना भी जरुरी है।

#2. Gaming world के बेस्ट सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज कौन-कौन से हैं?

गेमिंग वर्ल्ड के कुछ बेस्ट सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्सेज के नाम हम आपको नीचे बता रहे हैं।

1. सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज,

  • Certificate in Gaming
  • Certificate course in Game Art & Design
  • Diploma in Game Design and Integration
  • Diploma in Animation Gamming and Special Effect
  • Diploma in Game Design (DGD)
  • Diploma in Game Development
  • Diploma in Game Programming
  • Diploma in Production Gaming
  • Advance Diploma in Game Programming
  • Advance Diploma in Game Art & 3D Game Content Creation
  • Advance Diploma in Game Design and Development Application.

2. बैचलर कोर्सेज,

  • B.Sc. in Gaming
  • B.Sc. Animation & Gaming
  • Bachelors in Media Animation & Design (BMAD)
  • Bachelor of Technology (B. Tech) Computer Science Game Development
  • Bachelor of Arts (BA) in Animation Computer Graphics
  • Bachelor of Arts (BA) in Digital Film Making & Animation
  • Bachelor of Science (B.Sc.) in Animation Game Design & Development
  • Bachelor of Science (B.Sc.) in Graphics Animation & Gaming.

3. मास्टर्स कोर्सेज,

  • M.Sc. in Gaming
  • Master of Science (M.Sc.) in Game Design & Development
  • Master of Science (M.Sc.) in Multimedia & Animation
  • Integrated M.Sc. in Multimedia & Animation With Game Art & Design

इन कोर्सेज में एडमिशन मेरिट के बेस पर भी मिल सकता है और एंट्रेंस टेस्ट के बेस पर भी

#3. गेम डेवलपमेंट एंड डिज़ाइन से रिलेटेड कोर्सेज की एवरेज फीस क्या है?

सर्टिफिकेट कोर्स की फीस 30 हजार से 50 हजार रूपये तक हो सकती है। डिप्लोमा कोर्स की फीस 5 हजार से 1 लाख रूपये तक हो सकती है। UG Program की फीस 10 हजार से 2 लाख रूपये तक हो सकती है और और PG Program की फीस 20 हजार से 4 लाख रूपये तक हो सकती है। आपको इस इस फीस में काफी डिफरेंस मिल सकता है क्योंकि Gaming के किस इंस्टिट्यूट में आप किस कोर्स में एडमिशन ले रहे हैं। वो कोर्स फीस को बहुत इफेक्ट करेगा।

जैसे B.Sc. Game Designing & Development की एवरेज फीस इंस्टिट्यूट अनुसार 1 से 7 लाख रूपये तक हो सकती है और B.Sc. Animation & Multimedia की टॉप कॉलेज की एवरेज फीस 1 से 5 लाख रूपये तक हो सकती है।

#4. गेम डेवलपमेंट एंड डिज़ाइन से रिलेटेड कोर्सेज कहाँ से करें?

नीचे हम आपको इंडिया के कुछ बेहतरीन कॉलेजेस के नाम बता रहे हैं, जहाँ से आप गेम डेवलपमेंट एंड डिज़ाइन से रिलेटेड कोर्सेज कर सकते हैं।

  • Lovely Professional University, Jalandhar
  • School of Design University of Petroleum Energy Studies, Dehradun
  • Bharti Vidyapeeth University, Pune
  • Maya Academy Advanced Cinematic (MAAC), Mumbai
  • Zee Institute of Creative Arts, Bangalore.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *