PhD Kya Hai?

दोस्तों, लाइफ में हर किसी का सपना होता है कि ज्यादा से ज्यादा पढ़ाई करके एक अच्छी और ईमानदारी की जॉब करे। एक सक्सेसफुल इंसान बने और गांव-समाज में अपना नाम रौशन करे। जिसके लिए वो दिन-रात मेहनत करते हैं और इसके लिए वो अलग-अलग प्रकार के कोर्स भी करते हैं। जिससे कि उनको एक अच्छी नौकरी प्राप्त हो जाय, लेकिन कोई भी कोर्स करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी होना बहुत जरुरी होता है कि ये कोर्स क्या है?, इसे कैसे करते हैं?, इसके लिए क्वॉलिफिकेशन्स क्या-क्या होनी चाहिए?, इसमें आपको क्या-क्या पढ़ाया जाता है? इत्यादि। तो आज के इस आर्टिकल में मै एक ऐसे ही पॉपुलर कोर्स के बारे में बताने वाला हूँ जिसका नाम है PhD.

आज मै आपको पीएचडी की पूरी जानकारी देने वाला हूँ जैसे कि PhD Kya Hai?, Ph.D कैसे करें? पीएचडी करने से क्या होता है?, PhD करने के लिए कितना पढ़ा-लिखा होना चाहिए? और भी बहुत सारे सवालों का जवाब आज मै आपको दूंगा। अगर आपने इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लिया तो आपके मन में पीएचडी से जुड़ा कोई भी डाउट्स नहीं बचेगा। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. PhD क्या है?

Ph.D का पूरा नाम Doctor of Philosophy होता है। जिसे शार्ट में हम Ph.D कहते हैं। यह एक हाइएस्ट डिग्री कोर्स है जोकि पूरे 3 साल का होता है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद यानी कि पीएचडी की डिग्री लेने के बाद आपके नाम के आगे डॉक्टर लग जाता है।

पीएचडी करने का मतलब होता है कि आपने उस विषय में स्पेशलाइजेशन कर लिया है। इसलिए आप उस विषय के विशेषज्ञ हो गए हैं। इसलिए आपके नाम के आगे PhD करने के बाद Doctor लग जाता है। आपने देखा भी होगा कि कई लोग जो डॉक्टर नहीं होते हैं यानी कि वो किसी हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं होते हैं, लेकिन वो अपने नाम के आगे डॉक्टर लगाते हैं। तो ये डॉक्टर इसलिए लगाते हैं क्योंकि वो पीएचडी कर रखे होते हैं। अगर आप किसी कॉलेज में प्रोफेसर या लेक्चरर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपके पास पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। तभी आप एक प्रोफेसर बन सकते हैं या फिर आप चाहें, तो रिसर्च और एनालिसिस के क्षेत्र में भी इसके माध्यम में जा सकते हैं।

पीएचडी में किसी एक खास विषय पर पढ़ाई की जाती है। जिसकी वजह से आपको उस विषय के बारे में सम्पूर्ण ज्ञान मिल जाता है यानी कि आप उस विषय के स्पेशलिस्ट कहलायेंगे।

#2. पीएचडी करने के क्वॉलिफिकेशन्स क्या-क्या होनी चाहिए?

कैंडिडेट 12th क्लास और ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए आपको पहले एक एंट्रेंस एग्जाम पास करना होता है जिसके लिए अप्लाई करने के लिए आपके 12th क्लास में 55% मार्क्स होने चाहिए। अगर आप इंजीनियरिंग में PhD करना चाहते हैं, तो आपका एक Valid Gate Score होना चाहिए। मास्टर डिग्री में आपका 55% मार्क्स होना अनिवार्य है। आप जिस विषय में पीएचडी करना चाहते हैं, उसी विषय से आपने मास्टर डिग्री की होनी चाहिए।

#3. PhD करने के क्या-क्या फायदे हैं?

पीएचडी करने के बाद आप अपनी फील्ड में एक्सपर्ट बन जाते हैं। इसके अलावा आप किसी कॉलेज में एक प्रोफेसर बन सकते हैं या फिर आप चाहें, तो रिसर्च या एनालिसिस भी कर सकते हैं। PhD करने के बाद आप किसी भी पोजीशन में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं। PhD करने वाले को हम Creator of Informational भी कहते हैं।

#4. पीएचडी किसे करना चाहिए?

दोस्तों, आपने देखा होगा कि हर व्यक्ति PhD नहीं करता है। अगर हमारे इंडिया में ही देखा जाय तो ऐसे बहुत कम लोग हैं, जिन्होंने PhD की है। आपने यह सुना होगा कि वो पॉलीटेक्निक कर रहा है, उसका लड़का आईटीआई कर रहा है या इंजीनियरिंग कर रहा है, लेकिन यह बहुत कम सुना होगा कि कोई पीएचडी कर रहा है क्योंकि पीएचडी करने में और तक पहुँचने में काफी समय देना पड़ता है। आपके 5 से 6 साल ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन करने में ही गुजर जाते हैं।

अगर आप मिडिल क्लास फैमली से बिलॉन्ग करते हैं, तो आपको पता होगा कि जैसे ही बच्चा 22,23,24 साल का होता है, तो उसके ऊपर फैमली वालों का बहुत प्रेसर होता है कि कुछ कमाओ और दूसरे लोगों के बच्चे का उदहारण देते हैं कि देखो उसका लड़का काम कर रहा है और तू क्या करता है? कुछ नहीं करता है, दिन भर घर में बैठा रहता है। इसके कारण नौकरी का प्रेसर आपके ऊपर रहता है। ऐसे में कई लोग PhD नहीं कर पाते हैं।

#5. PhD किसे नहीं करना चाहिए?

पीएचडी आपको तभी करनी चाहिए जब आपको लगे कि आपको किसी सब्जेक्ट में ज्यादा इंटरेस्ट है और आप उस विषय को लेकर कोई रिसर्च वर्क करना चाहते हो। इसके अलावा यदि आप प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो ही आप PhD Course करें। ऐसे फालतू में किसी को देखकर मत करना या आपका दोस्त कर रहा है, तो मै भी कर लूँ या फिर आपके रिलेशन में कोई पीएचडी करके एक अच्छे मुकाम पर है, तो उनको देखकर के भी मत करना यार।

आप, अपने आप से पूछना कि सच में मुझे पीएचडी करना चाहिए या नहीं? अगर नहीं, तो बहुत सारे फील्ड हैं, जहाँ पर आप अपना करियर बना सकते हो। यह मै सिर्फ पीएचडी के लिए ही नहीं बोल रहा हूँ। आप अपनी लाइफ में कुछ भी करो, लेकिन किसी के प्रेसर में आकर मत करो। अगर आपको उस फील्ड में इंटरेस्ट है, तो ही करो, वर्ना छोड़ दो। कोई दूसरा फील्ड चुनो। नहीं तो बाद में एक रिग्रेट रह जाएगी कि अगर उस टाइम पर मै ये गलती ना करता, तो आज मेरी लाइफ एक अलग ही लेवल पर होती। इसलिए कुछ भी करो, सोच-समझ कर करो।

#6. PhD कैसे करें?

पीएचडी करने के लिए सबसे पहले आपको 12th और ग्रेजुएशन पास करना होगा, किसी भी सब्जेक्ट्स से। जैसे ही आप अपनी ग्रेजुएशन पूरी कर लेते हैं, इसके बाद आपको पोस्ट ग्रेजुएशन यानी कि मास्टर डिग्री के लिए अप्लाई करना होगा। ध्यान रहे, जिस सब्जेक्ट या फील्ड में आपने बैचलर डिग्री पूरी की है, उसी सब्जेक्ट में मास्टर डिग्री पूरी करें। तभी आपको पीएचडी में फायदा होगा और कोशिश करें कि मास्टर और बैचलर डिग्री में आपके कम से कम 60% मार्क्स हों ताकि आपको आगे एंट्रेंस एग्जाम के लिए कोई प्रॉब्लम ना हो।

जैसे ही आपका पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा हो जाता है, तो आपको PhD करने के लिए UGC NET Exam को देना होगा और इसे क्लियर करना होगा। पहले यह एग्जाम नहीं था, लेकिन अब पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को पास करना अनिवार्य कर दिया गया है। जैसे ही आप NET Exam पास कर लेते हैं, इसके बाद आप PhD Entrance Exam देने के योग्य हो जाते हैं। तो अब आपको अपने हिसाब से जिस भी कॉलेज में पीएचडी की पढ़ाई करनी है, उस कॉलेज का एंट्रेंस एग्जाम देकर आप कर सकते हैं। हर यूनिवर्सिटी अपने अलग-अलग एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करती है। तो आपको पीएचडी करने के लिए इस एग्जाम को पास करना होगा। तभी आपको पीएचडी में एडमिशन मिलेगा।

महत्त्वपूर्ण पोस्ट इसे भी पढ़ें।

ITI Course क्या है?

BSC Course क्या है?

LLB Course क्या है?

MBBS Course क्या है?

होटल मैनेजमेंट कोर्स क्या है?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से अब आप जान गए होंगे कि PhD Kya Hai और इसे कैसे किया जा सकता है? इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें। जानकारी अच्छी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि बाकी लोगों तक भी यह महत्त्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके, धन्यवाद। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *