Android Kya Hai?

दोस्तों, हममे से ज्यादतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और आप कहीं पर भी चले जाइये आपको हर जगह Android Users देखने को मिलेंगे। ऐसा इसलिए है क्योंकि एंड्राइड अपने अपने उपभोक्तओं के लिए किफायती दाम पर अच्छा और भरोसेमंद स्मार्टफोन सेवा प्रदान करता है और Android OS वाला स्मार्टफोन आज दुनिया भर में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन है। क्या आपको पता है कि Android क्या है? इसका नाम सुनते ही आपका ध्यान सीधे अपने फोन पर जाता होगा कि यही तो Android है, लेकिन क्या आपको ये पता है कि आखिर इसकी क्या खासियत है? जो इसे बाकी दूसरे मोबाइल प्लेटफार्म से अनोखा बनाती है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको Android क्या है? और इससे जुड़े सभी सवालों के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Android क्या होता है?

एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है जोकि Linux kernel के ऊपर आधारित है, जिसे गूगल द्वारा विकसित किया गया है। लिनक्स एक ओपन सोर्स और फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमें बहुत सारे मॉडिफिकेशन करके एंड्रॉयड को तैयार किया गया है। Linux Operating System का इस्तेमाल सर्वर और डेस्कटॉप कंप्यूटर में होता है। इसलिए एंड्राइड को खास करके टच स्क्रीन मोबाइल डिवाइसेस जैसे – स्मार्टफोन और टेबलेट के लिए बनाया गया है, ताकि जो फंक्शन्स और ऍप्लिकेशन्स हम एक कंप्यूटर पर इस्तेमाल करते हैं। उसे आसानी से अपने मोबाइल पर भी उपयोग कर सकते हैं।

#2. Android का इतिहास क्या है?

एंड्राइड की शुरुआत वर्ष 2003 में Android Inc के निर्माता Andy Rubin ने की थी, जिसे साल 2005 में Google ने खरीद लिया था और उसके बाद Andy Rubin को ही Android OS Development का हेड बना दिया था। गूगल को एंड्राइड एक बहुत ही दिलचस्प कांसेप्ट लगा, जिसकी मदद से वो एक पॉवरफुल और फ्री ऑपरेटिंग सिस्टम बना सकते हैं।

एंड्रॉयड को ऑफिशियली 2007 में गूगल में लॉन्च किया गया और साथ ही Android OS के डेवलपमेंट की घोषणा भी की गई थी। वर्ष 2008 में HTC Dream को मार्केट में लॉन्च किया गया था, जो Android OS पर चलने वाला पहला फोन था। उसके बाद एंड्राइड के काफी सारे वर्जन्स लॉन्च किये गये। जिससे एंड्राइड को युवा उपभोक्ताओं द्वारा अच्छा रिस्पॉन्स मिला। एंड्राइड के पॉपुलर होने के बाद साल 2013 में Andy Rubin ने अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए गूगल को छोड़ दिया था। इनके जाने के बाद सुन्दर पिचाई को एंड्रॉयड का हेड नियुक्त किया गया। सुंदर पिचाई के नेत्तृत्व में आज एंड्राइड सफलता के शिखर पर आगे बढ़ता चला जा रहा है।

#3. Android के फीचर्स क्या-क्या हैं?

एंड्रॉयड एक बहुत ही अच्छा प्लेटफार्म साबित हुआ है। एंड्राइड के फीचर्स इसे दूसरे प्लेटफार्म से बेहतर बनाते हैं और उनकी जानकारी भी आपको जाननी चाहिए। तो आइये जानते है…

#1. User Interface,

एंड्राइड एक ब्यूटीफुल और इंटरैक्टिव यूजर इंटरफेस प्रदान करता है, जिसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है। इसे कोई भी आम इंसान जो पहली बार स्मार्टफोन का उपयोग कर रहा है, वो भी आसानी से इसे ऑपरेट कर सकता है।

#2. Multiple language Support,

एंड्राइड मल्टीप्ल लैंग्वेजेज यानी कि बहुत सारी भाषाओँ को सपोर्ट प्रदान करता है जैसे कि इंग्लिश, हिंदी, मराठी, पंजाबी, गुजराती, बंगाली, तेलुगु इत्यादि। आप-अपनी पसंददीदा भाषा को चुन कर अपने फोन में उपयोग कर सकते हैं।

#3. Multitasking,

मल्टीटास्किंग का अर्थ है कि आप एक साथ विभिन्न चीजें कर सकते हैं। जैसे आप गूगल पर कुछ सर्च कर रहे हैं और इसके साथ ही आप म्यूजिक ऐप्प से गाने भी सुन सकते हैं और साथ ही किसी फाइल को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

#4. Connectivity,

एंड्राइड में कन्नेक्टविटी की बात करें तो इसमें Wi-Fi, Hotspot, Bluetooth, GSM, CDMA, 3G, 4G, Port आदि पाए जाते हैं। जिससे हम आसानी से दूसरे नेटवर्क के साथ अपने मोबाइल को कनेक्ट कर सकते हैं।

#5. Applications,

एंड्राइड में आप अपनी पसंद के एप्लीकेशन इंस्टॉल करके उसे यूज कर सकते हैं। Android OS ‘Google play store’ के बाई डिफाल्ट App होता है, जो उपयोगकर्ताओं को फ्री में App download करने की अनुमति देता है। गूगल प्ले स्टोर से आप अनगिनत ऐप्प्स डाउनलोड कर सकते हैं।

Android OS की खास बात ये है कि ये एक फ्री और ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है। यानी इसका इस्तेमाल किसी भी मोबाइल फोन में किया जा सकता है। इसका सोर्स कोई भी कोड डेवलपर देख सकता है, जिसके बाद अपनी जरुरत के हिसाब से इसमें बदलाव कर सकता है। इससे प्रोग्रामर और डेवलपर को एंड्रॉइड के लिए ऐप्प्स बनाने में सुविधा होती है जो किसी और ओएस में नहीं होती। यही कारण है कि बहुत सी जानी-मानी कम्पनियां Android OS पर चलने वाले स्मार्टफोन्स और टेबलेट्स को मार्केट में लॉन्च कर रहे हैं।

दोस्तों, गूगल द्वारा बनाये गए इस OS को आज दुनिया में प्राय: सभी मोबाइल फोन्स में उपयोग किया जाता है। गूगल Android OS को और भी बेहतरीन बनाने के लिए नए वर्जन्स लाता रहता है। इन नए वर्जन्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार एक नया फोन खरीदने की जरुरत नहीं है। ये वर्जन आपके फोन में ही Android Updates के रूप में मिलता है। जिसे आप फ्री में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं। अपडेट्स करने से आपके मोबाइल फोन में आप बहुत सारे नए फीचर्स पा सकते हैं और इसके साथ प्रत्येक अपडेट्स के बाद आपके फोन की स्पीड और परफॉरमेंस में इजाफा होता है।

#4. एंड्राइड के वर्जन्स कौन-कौन से हैं?

गूगल ने अब तक Android के 9 Version लॉन्च किये हैं। गूगल इस नए वर्जन को नई सुविधाएं और सुधार के साथ इन्हें अलग-अलग समय पर लॉन्च करता है। गूगल लगातार Android OS Development पर काम कर रहा है और हर साल एक नया वर्जन लॉन्च कर रहा है। गूगल अपने एंड्राइड वर्जन्स का नाम मिठाई या डेजर्ट के नाम पर रखता है जैस – Cupcakes, Donuts, Eclair, Froyo, Gingerbread, Honeycomb, Ice Cream Sandwich, Jelly Bean, KitKat, Lollipop, Marshmallow, Orio, Nougat, Pie इत्यादि।

अगर आप इन इन नामों को देखेंगे, तो आप को पता चलेगा कि हर वर्जन का नाम Alphabetical order में रखा जाता है। गूगल का लेटेस्ट वर्जन Pie है। जिसे अगस्त 2018 में रिलीज किया गया है। अभी यह गूगल पिक्सेल और कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है। इसमें बहुत सारे एडवांस और एक्साइटिंग फीचर्स हैं जो इसे खास बनाते है। अन्य स्मार्टफोन जैसे – Sony, Xiaomi, Oppo, Vivo, OnePlus इत्यादि को Pie Version का अपडेट कुछ महीनों के भीतर मिल जायेगा। गूगल एक और वर्जन Android Q साल 2019 में लांच करने वाला था। जिसके बारे में अभी कोई खबर नहीं मिली है। कहा जा रहा है कि Android P के बाद इसमें और भी नए फीचर्स ऐड किये गए हैं और साथ में यूजर्स की सेफ्टी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए इसमें नए सेफ्टी फीचर्स भी इंस्टॉल किये गए हैं।

इसे भी पढ़ें:

लिनक्स क्या है?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

VPN क्या है?

Data क्या है?

वेब ब्राउजर क्या है?

एंड्राइड एप्प डेवलपर कैसे बने?

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है?

#5. निष्कर्ष (Conclusion)

शुरुआत में Android इतना विकसित नहीं था, जितना कि वो आज है। समय के साथ-साथ एंड्राइड में विकास होता गया और हर बार इसमें नए-नए फीचर्स जुड़ते जाते गए हैं। आज के समय में एंड्राइड लगभग हर वो काम कर सकता है जो एक कंप्यूटर सिस्टम करता है। एंड्राइड को पहले सिर्फ मोबाइल फोन के लिए ही लॉन्च किया गया था, लेकिन जैसे-जैसे इसका मार्केट बढ़ता गया। वैसे-वैसे इसे गूगल ने इसे बाकी डिवाइसेस जैसे – TV, Smart Watch, Automobile आदि पर भी Android लांच करना शुरू कर दिया है। अब आप जान गए होंगे कि Android Kya Hai? यह जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट सेक्शन में लिखकर अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *