Linux Kya Hai?

इस आर्टिकल का सबसे बड़ा सवाल है कि Linux क्या है? तो चलिए जानते हैं। जैसा कि आप सभी जानते हैं कि आज का समय तकनिकी क्रांति का है। मार्केट में हर दिन नए-नए गैजेट्स या इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस आ रहे हैं। इससे हमारी लाइफ स्टाइल काफी प्रभावित हुई है। लोग संचार और रोजगार सभी के लिए गैजेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमे ये बात नहीं भूलनी चाहिए कि इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स की बदौलत ही नई क्रांति का उदय हुआ है और हम कई सारी नई-नई चीजों से परिचित हुए हैं।

ये जो गैजेट्स होते हैं, ये असल में मिनी कम्प्यूटर्स की तरह होते हैं, जिनमे कुछ खास प्रोग्राम्स यानी Set of Instructions डाले जाते हैं कि वो डिवाइस कैसे काम करेगा? और इन प्रोग्राम्स को काम में लाने के लिए Operating System का उपयोग गैजेट्स में किया जाता है।

चाहे आप कोई भी गैजेट्स ले लें ‘स्मार्टफोन से लेकर कार तक, सुपर कंप्यूटर से लेकर घरेलु उपकरण तक, होम डेस्कटॉप से लेकर डेटाबेस सर्वर तक’ इन सभी में ऑपरेटिंग सिस्टम हर जगह मौजूद होता है।

डिजिटल वर्ल्ड में बहुत से ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद हैं जैसे – Android, iOS, Windows इत्यादि। इस सभी ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा एक और ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसका उपयोग ज्यादातर Electronic Gadgets में किया जाता है और उस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम Linux है। हमे भले ही इसके बारे में जानकारी नहीं है, लेकिन हम इसका इस्तेमाल हमेशा कर रहे हैं।

Linux को बने हुए करीब 30 साल से भी ज्यादा हो चुके है। 1990 के मध्य से ही यह हमारे बीच सबसे पहले आया और तब से ही इसकी उपयोगिता के कारण यह प्राय: सभी डिवाइसेस में राज कर रहा है और आगे भी करता रहेगा।

ज्यादातर लोगों को Linux Operating System के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है। इसीलिए आज हम आपके लिए ये आर्टिकल लेकर आये हैं, जिसमे आपको Linux से जुड़ी हुई सारी जानकारी दी जाएगी। इसलिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. Linux क्या है?

दोस्तों, Windows, iOS और Mac OS की तरह Linux भी एक Operating System है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक कंप्यूटर के उपयोगकर्ता और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक इंटरफेस होता है, जिसमे यूजर कंप्यूटर के साथ आसानी से इंटरैक्ट कर सकता है। ऑपरेटिंग सिस्टम, सॉफ्टवेयर का एक संग्रह है जो कंप्यूटर हार्डवेयर रिसोर्सेज को मैनेज करता है, और कंप्यूटर के कार्यक्रमों के लिए सामान्य सेवाएं प्रदान करता है।

Operating System के बिना Software काम नहीं कर सकते। लिनक्स सबसे लोकप्रिय और Multi operating System है, जो आपके डेस्कटॉप और लैपटॉप से जुड़े सभी हार्डवेयर रिसोर्सेज को मैनेज करता है।

लिनक्स, Unix OS का एक बहुत ही पॉपुलर वर्जन है। यह एक Free तथा Open Source Software है, जिसका अर्थ है कि एक डेवलपर इंटरनेट पर फ्री में Linux Coding को अपने हिसाब से बदलाव करके कमर्शियल तथा पर्सनल उपयोग में ले सकता है।

Linux Operating System को वास्तविक रूप से पर्सनल कंप्यूटर के लिए डेवलप किया गया था, लेकिन बाद में इस Operating System से कई प्लेटफार्म जैसे – मोबाइल, स्मार्ट टीवी, गेमिंग कंसोल यहाँ तक वाहनों में भी इस Operating System का इस्तेमाल किया जाता है। Linux ↔ Unix की तरह ही मिलता-जुलता Operating System है और इसका इस्तेमाल सर्वर तथा कंप्यूटर सिस्टम डिवाइस में सबसे ज्यादा होता है।

#2. Linux को किसने और कब बनाया?

दोस्तों, Linux Operating System को Linus Torvalds ने साल 1991 में डेवलप किया और यह AT & T’s Laboratories द्वारा General Public License (GPL) के तहत जारी किया गया। जब Linus, University of Helsinki के स्टूडेंट थे, तब वह Unix Operating System का एक वर्जन MINIX नामक Operating System का इस्तेमाल कर रहे थे।

जब Linus और कुछ यूजर ने ये पाया कि MINIX में कुछ बदलाव करने पर यह Operating System और भी बेहतर तरीके से कार्य कर सकता है। तब उन्होंने इसके निर्माता Andrew S. Tanenbaum से MINIX में बदलाव और सुधार करने का अनुरोध किया कि ये बदलाव जरुरी नहीं है और उन्होंने इसमें बदलाव नहीं किये। यही वो समय था, जब Linus ने अपना Operating System बनाने का फैसला किया, जो यूजर्स के कमेंट और सुधारों के सुझावों को ध्यान में रखेगा।

लिनस, C Programming Language के स्टूडेंट थे, तो उसने C Language में Code लिखना स्टार्ट किया। Linux Operating System का कोड लगभग 95% C लैंगवेज में लिखा गया और बाकी की Coding उन्होंने Assembly Language और दूसरी लैंग्वेजेज में लिखा। कोडिंग तैयार करने के बाद Linus ने उस Operating System का नाम अपने नाम के पहले 4 डिजिट्स यानी Linu और Unix के लास्ट डिजिट यानी X को जोड़कर Linu + x अर्थात Linux नाम रखा।

Linux को Unix के अनुकूल डिज़ाइन किया गया था। इसीलिए बहुत सी फंक्शनैलिटी Unix से मिलती जुलती है। Linux और Unix कई मायनों में समान है, लेकिन Unix भी नहीं है। जबकि लिनक्स मुफ्त में उपलब्ध होता है। इसके अलावा लिनक्स कम्प्यूटर्स के लिए बहुत ही भरोसेमंद Operating System है क्योंकि यह अच्छे Security Features प्रदान करता है, जो यूजर की फाइल और डेटा को गोपनीयता के साथ रखने की सुविधा प्रदान करता है जैसे – पासवर्ड की सुरक्षा और कंट्रोल एक्सेस।

#3. Linux के कितने कंपोनेंट्स होते हैं?

लिनक्स ऑपरेटिंग के 3 मुख्य Components हैं Hardware, Kernel या Shell or System Utility. इनका काम क्या है और यह Linux Operating System के लिए महत्त्वपूर्ण क्यों होते हैं? चलिए इसके बारे में भी आपको बता देते हैं।

1. Hardware

सबसे पहला कॉम्पोनेन्ट हार्डवेयर है, जिसमे पैरिफेरल डिवाइस जैसे – Ram, Hard-Disk Drive और CPU मिलकर लिनक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए हार्डवेयर लेयर का निर्माण करते हैं।

2. Kernel

यह Linux का मुख्य भाग होता है। यह इस ऑपरेटिंग सिस्टम की सभी प्रमुख गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होता है। यह इंटरनल हार्डवेयर के साथ सीधे इंटरैक्ट करता है। कर्नेल, सिस्टम या एप्लीकेशन प्रोग्राम में हार्डवेयर की लोवर लेवल डिटेल्स को छुपाने की सेवाएं प्रदान करता है।

3. Shell

Shell उपयोगकर्ता और कर्नेल के बीच एक इंटरफेस है। यह उपयोगकर्ता से कर्नेल के कार्यों की कम्प्लेक्ससिटी को छुपता है। यह उपयोगकर्ता के कमांड्स को स्वीकार्य करता है और उस पर एक्शन भी लेता है।

System Utility यूजर को ऑपरेटिंग सिस्टम की तरह के फंक्शन्स का उपयोग करने के लिए सेवाएं प्रदान करती है। व्यक्तिगत और विशेष कार्यों का उपयोग सिस्टम यूटिलिटी के द्वारा ही किया जा सकता है।

#4. लिनक्स के बेहतरीन फीचर्स क्या हैं?

Linux Operating System दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम से काफी बेहतर है और इसके बहुत सारे फीचर्स हैं, लेकिन हम यहाँ पर कुछ ही फीचर्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में आप सभी को जानना चाहिए।

1. लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिससे की यह इंटरनेट पर इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध है। जिसे कोई भी यूजर, डेवेलपर्स अपने हिसाब से उसमे बदलाव कर सकता है। इसके द्वारा हम इस ओएस की कार्य छमता बढ़ा कर इसको और अच्छा बना सकते हैं।

2. Linux Operating System में पोर्टेबिलिटी मुख्य विशेषताओं में से एक है। जिसने लिनक्स को इसके यूजर के बीच इतना लोकप्रिय बना दिया, लेकिन पोर्टेबिलिटी का मतलब यह नहीं कि यह सिस्टम फाइल के आकर में छोटा है और इसे पैन ड्राइव, सीडी, मेमोरी कार्ड में ले जाया जा सकता है। नहीं, नहीं इसके बजाय यहाँ पोर्टेबिलिटी का अर्थ है कि Linux OS और इसके एप्लीकेशन एक ही तरह से विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर पर काम कर सकते हैं।

लिनक्स कर्नेल और एप्लीकेशन प्रोग्राम बहुत कम से कम हार्डवेयर कॉन्फिग्रेशन पर भी अपनी स्थापना का समर्थन करते हैं, जिससे आप-अपने पुराने कंप्यूटर में भी जान डाल सकते हैं।

3. लिनक्स एक मल्टी यूजर और मल्टी प्रोग्रामिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है, जिसमे एक साथ एक से ज्यादा यूजर कंप्यूटर के हार्डवेयर को एक्सेस कर सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. लिनक्स में मल्टी टास्किंग का फीचर्स भी उपलब्ध है, जिससे कि एक यूजर एक ही समय में एक से ज्यादा प्रोग्राम्स टास्क या सॉफ्टवेयर को Run कर सकता है।

5. सिक्योरिटी किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम का महत्वपूर्ण भाग होता है। उन संगठनों या यूजर के लिए जो अपने गोपनीय कार्यों के लिए सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं। लिनक्स अपने यूजर्स को उनके डेटा और सिस्टम को गैर कानूनी एक्सेस से बचाने के लिए कई सिक्योरिटी कांसेप्ट प्रदान करता है। यह पूरी तरह से संकट मुक्त ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसमें Virus या Malware जैसी कोई भी समस्याएं मौजूद नहीं होती हैं, जो आपके कंप्यूटर की गति को धीमा कर दें।

#5. लिनक्स का उपयोग कहाँ-कहाँ किया जाता है?

दुनिया भर में हजारों कम्पनियां और सरकारें Linux Operating System का उपयोग इसके अफ्फोर्डेबिलिटी, लौ कॉस्ट लाइसेंस और समय और धन के कारण कर रहे हैं। Google, Amazon और Facebook जैसी कम्पनियां अपने सर्वर की सुरक्षा के लिए लिनक्स का उपयोग करती हैं क्योंकि यह अत्यधिक विश्वसनीय और स्थिर ऑपरेटिंग सिस्टम है।

लिनक्स का इतेमाल सिर्फ पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप और क्रोम बुक्स में ही नहीं, बल्कि छोटे गैजेट्स जैसे- पीडीए, मोबाइल फोन, स्मार्ट वाच, डिजिटल स्टोरेज डिवाइस, कैमरा आदि में भी किया जाता है। लिनक्स का इस्तेमाल बहुत ही इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस में किया जाता है जैसे – DELL Laptop, HP Laptop, Lenovo Laptop, Google Android Phone, Motorola Phone, Sony BRAVIA TV, Sony Reader इत्यादि।

अन्य जानकारी

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है?

ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर क्या है?

एंड्राइड क्या है?

मशीन लर्निंग क्या है?

वेब ब्राउज़र क्या है?

वीपीएन क्या है?

ब्लूटूथ क्या है?

वाईफाई क्या है?

#6. निष्कर्ष (Conclusion)

अलीबाबा को उम्मीद है कि इस आर्टिकल से आपको Linux क्या है और इसकी क्या-क्या विशेषताएं हैं? जिसके लिए यह Popular Operating System बन गया है। इसकी जानकारी आपको मिल गई होगी। लिनक्स सबसे प्रसिद्ध और सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला Open Source Operating System है, जिसे उपयोग करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता और अपने मन मुताबिक इसमें बदलाव कर अपने व्यापार के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

अलीबाबा की हमेशा से यही कोशिश रहती है कि हमारे आर्टिकल्स के जरिये आपको दिए गए विषय पर पूरी जानकारी प्राप्त हो सके, ताकि आपको कहीं और जाना ना पड़े। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है और ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट सेक्शन में लिखकर हमे जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *