Game Khel Kar Paise Kaise Kamaye?

जब भी ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तो हमारे पास बहुत से ऑप्शंस उपलब्ध होते हैं। ये बात तो आप भी जानते होंगे, लेकिन जब बात Online Game खेलकर पैसे कमाने की होती है तो यह बात सुनकर कुछ लोग चौंक जाते हैं। उनके मन में एक सवाल उठने लगता है कि क्या ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाए जा सकते हैं? इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी Online Gaming websites उपलब्ध हैं जो आपको गेम खेलकर पैसा कमाने का अवसर प्रदान करते हैं।

गेम खेलने के साथ-साथ आप यहाँ पर ऑनलाइन सर्वे करके भी पैसे कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह कि यहाँ पर आपको कोई खास काम नहीं करना होता है। बस आपको Game खेलना है और पैसा कमाना है। आगे हम आपको कुछ Online Games के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें खेलकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन मै आपको एक बात पहले ही क्लियर कर देना चाहता हूँ कि यहाँ पर हम आपको सिर्फ उन्हीं ऑनलाइन गेम्स के बारे में बताएँगे, जो सबसे ज्यादा पॉपुलर है।

नीचे बताये गए गेम्स में से वो गेम ज़्यादा अच्छे है, जिन्हें Join करने के लिए कुछ फीस दी जाती है। इसमें आप पैसे कंपनी से जीतने के बजाय किसी प्लेयर से जीतते हैं। तो चलिए इन सभी गेम्स के बारे में बारी-बारी से जानते हैं।

Game खेलकर पैसे कमाने वाले गेम

1. DREAM 11 

  • Downloads (90 Million+)
  • Star Ratings (4.4+ Ratings)
  • Reviews (79K+)
  • Official Developer (Dream Sports)
  • Requirements Android (5.0+)
  • Age Criteria (17+ years old)
  • Income Limit (Based on Luck)
  • Get Dream 11 Here

dream 11 app

इस Game में Live Match शुरू होने से पहले आपको अपनी एक Team बनानी होती है और जब Match ख़त्म हो जाता है तो आपको आपकी Team की रैंकिंग के हिसाब से पैसे मिलते है। इस गेम का हिस्सा बनने के लिए आपको कुछ फीस देनी होती है, लेकिन अगर आपकी टीम टॉप 10 लिस्ट में अपनी जगह बनाने कामयाब हो जाती है, तो आप आसानी से घर बैठे कुछ हजार से लेकर लाखो रूपये तक जीत सकते हैं।

निवेदनइस Game में वित्तीय जोखिम की सम्भावना शामिल है और इसकी आदत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेलें

2. QUIZWIN 

ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने का यह सबसे आसान तरीका है। QUIZWIN में आप बिलकुल फ्री में QUIZ खेलते हैं। इसमें आपको कोई फीस नहीं देनी होती है। अगर आप QUIZ जीतते है, तो आपको Paytm cash के रूप में पैसे मिलते हैं। एक बात का ध्यान रखें कि Quiz गेम में सवाल किसी भी टॉपिक पर पूछा जा सकता है।

3. BIG TIMES 

  • Downloads (10 Million+)
  • Star Ratings (4.2+ Ratings)
  • Reviews (380K+)
  • Official Developer (WINR Games Inc)
  • Requirements Android (5.0+)
  • Income Limit (Based on Luck)
  • Install Big Time Cash

Big time cash

यह गेम WINR games inc के द्वारा बनाया गया बहुत ही Popular online game है। 80 MB के इस गेम को Google Play Store पर 3.9 स्टार की Ratings मिली हुई है। इस गेम को प्ले स्टोर से अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं। इसमें आपको गेम खेलकर कुछ रिवॉर्ड पॉइंट कलेक्ट करना होता है। जिसे आप बाद में डॉलर के रूप में बदल सकते हैं। 10 डॉलर पूरा होने पर आप उस पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

4. POKERBAAZI 

Pokerbaazi इंडिया की सबसे पॉपुलर Poker खेलने वाली वेबसाइट है। इसमें गेम खेले के लिए आप Tournament का हिस्सा भी बन सकते है। गेम जीतने पर आपको पैसे मिलते है। इस गेम की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको 24×7 Customer support service मिलती है। जिससे गेम में किसी प्रकार की समस्या आने पर आप डायरेक्ट Customer care से बात कर सकते है और अपनी समस्या का निदान पा सकते हैं।

5. CLASSIC RUMMY

Classic Rummy Game खेलकर आप Real cash कमा सकते है। इस गेम को ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ फीस चुकानी होगी, जोकि मिनिमम 5 रूपये से लेकर 10 रूपये तक हो सकती है। इसे भी पढ़ें 20+ BEST Paise Kamane Wala App (₹ 350+ Daily)

6. BLUB SMASH

इस ऐप्प को साल 2017 में लॉंच किया गया था। Google Play Store पर इसकी Rating 4.5 Star है। इस ऐप्प से भी आप गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इस ऐप्प से पैसे कमाने के लिए आपको इसे Google Play Store से Download करके इस पर रजिस्टर करना है। रजिस्टर करते ही आपको 700 Coins बोनस के रूप में मिलेंगे, जिसके द्वारा आप ज़्यादा से ज़्यादा पैसे कमा पायंगे। इसमें आप अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को भी invite करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप मिनिमम 10 रूपये निकाल सकते हैं।

7. MPL (Mobile Premier League)

  • Downloads (50 Million+)
  • Star Ratings (3.5+ Ratings)
  • Reviews (25K+)
  • Official Developer (Galactus Funware Technology Private Limited)
  • Requirements Android (5.1+)
  • Age Criteria (17+)
  • Income Limit (Based on Luck)
  • Go to MPL Live

MPL

यह एक प्रकार का E-sports Gaming App है। इस ऐप्प के गेम्स को आप काफी आसानी के साथ खेल सकते हैं और पॉइंट कमा सकते हैं। इस ऐप्प में आपको बहुत सारे गेम्स जैसे कि Ninja Jumper, Space Breaker, Fruit Chop, Monster Truck और Run Out जैसे और भी बहुत से गेम खेलने को मिल जाते हैं। जिससे इस एप्प में आप अपनी मन पसंद का गेम खेल सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसमें गेम खेलकर आप अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को इस एप्प के लिए Invite करके भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप जानकार अच्छा लगेगा कि इस गेम को अब तक 1 मिलियन से भी ज़्यादा लोग Download कर चुके हैं। अच्छी बात यह है कि इससे कमाये गये अपने पैसों को आप PayTm और UPI के द्वारा भी निकाल सकते हैं।

निवेदनइस खेल में वित्तीय जोखिम की सम्भावना शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया जिम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेलें

8. ACE2THREE

Ace2Three App पर भी आप गेम खेलकर अच्छे पैसे कमा सकते है। Ace2Three ऐप्प पर Rummy खेलते है। इस गेमिंग ऐप्प को ज्वाइन करके आप 8 मिलियन प्लेयर के साथ गेम खेल सकते है और उसके पैसे जीत सकते है।

9. WINZO 

आपने KBC यानि कौन बनेगा करोड़पति? शो का नाम तो पक्का सुना होगा। यह बिलकुल वैसा ही ऐप्प है। इसमें भी कुछ सवालों के ज़वाब देकर आप पैसे जीत सकते हैं। हालाँकि इस गेम में आपको किसी हॉटसीट पर नहीं बैठना पड़ता है। बस आपको इस ऐप्प को इंस्टाल करना है।

इस गेम में आप से Bollywood, Quiz, Sports Quiz, Trivia, GK और History से जुड़े हुए सवाल पूछे जाते हैं, जिनके सही उत्तर देने पर आप Higher rank पर पहुँचते जायँगे। जहाँ पर आपको कई प्रकार के गिफ्ट कॉइन्स मिलेंगे। जिसे आप पैसे के रूप में अपने PayTm wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस गेम से एक अनुमान के मुताबिक सिर्फ 50 प्रतिशत लोग ही पैसे जीत पाते हैं। यह ऐप्प हिंदी, English, मराठी और गुजराती चारों भाषा में उपलब्ध है।

10. SWAGBUCKS

  • Downloads (1 Million+)
  • Star Ratings (4.1+ Ratings)
  • Reviews (24K+)
  • Official Developer (Prodege)
  • Requirements Android (5.0+)
  • Income Limit $3 – $10 Daily
  • Install SB Answer

SB ANWER APP

इस Apps में पैसे कमाने के तरीके ऊपर बताये गए ऐप्प से पैसे कमाने के तरीके से काफी अलग है। इन तरीकों में आप Video देख कर, Game खेल कर या फिर Survey कम्पलीट करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा, इस App की तरफ से भी आपको कुछ task दिए जाते है, जिन्हे कम्पलीट करके आप पैसे कमा सकते है। ये एक Referral app भी है, यानि आप इस ऐप्प को किसी दूसरे व्यक्ति को इन्स्टॉल करा कर भी अच्छे पैसे कमा सकते है। बेस्ट ऑफ लक

अन्य जानकारी

Paise Jitne Wala Game

Paise Kamane Wala App

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, लाइफ में 2 चीजें सबसे ज्यादा जरुरी है, एक है मनोरंजन और दूसरा है पैसा। पैसे कमाने वाले इन गेम्स को खेलकर आप दोनों जरूरतें पूरी कर सकते हैं। इसमें से कुछ Game ऐसे है, जिनसे आप थोड़े बहुत पैसे ही कमा सकते है, लेकिन कुछ गेम ऐसे भी है, जिन्हें खेलकर आप अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर हमे जरूर बताएं। अगर आप भी कोई ऐसा पैसे कमाने वाला गेम खेलते है तो उस गेम का नाम कमेंट जरूर लिखें, धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *