Paise Kamane Wala App

अगर आप गूगल पर Paise Kamane Wala App सर्च कर रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं क्योंकि इस आर्टिकल हम आपको [20+Best] Paisa Kamane Wala App के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप रोजाना घर बैठे 300 से 500 रुपये तक या इससे भी कमा सकते हैं क्योंकि यह सभी Apps बहुत ही अच्छे और भरोसेमंद App हैं। इसीलिए आप इन्हे बिना किसी झिझक के इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस इंटरनेट के युग में आज लगभग सभी के हांथों में मोबाइल फोन है। ऐसे में बहुत से लोग ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप उसमें Paise Kamane Wala App का उपयोग करके ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

अगर आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो आपको ऐसे बहुत से ऐप मिल जाएंगे जो कहते हैं कि आप हमसे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इनका उपयोग करने से पहले आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी क्योंकि मार्केट में ऐसे बहुत से App उपलब्ध है जो लोगों से काम तो करवा लेते हैं, लेकिन जब पैसे देने की बारी आती है तो उन्हें समय पर पैसे नहीं देते हैं।इसलिए किसी भी App को Download करने से पहले उसके रिव्यू और उसकी रेटिंग के बारे में अच्छे से पढ़ लें। अगर यह दोनों चीजें अच्छी हैं तो आप उस App का उपयोग कर सकते हैं।

कुछ लोग नहीं जानते हैं कि Paisa Kamane Ka App कौन सा है? इसलिए जब वह Google Play Store पर सर्च करते हैं तो उनके सामने बहुत से Paise Kamane Wala App दिखने लगता हैं। उसमे से उन्हें जो भी ऐप्प अच्छा लगता हैं, वह उसे डाउनलोड कर लेते हैं और उसका इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं।

जैसे-जैसे लोग काम करते जाते हैं, वैसे-वैसे उनके अकाउंट में पैसे भी बढ़ते जाते हैं, लेकिन जब कमाए गए पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने की बारी आती है तो App अपना असली रूप दिखती हैं और आपको पैसे नहीं ट्रांसफर करने देती हैं। अगर आपके पैसे निकल भी जाते हैं तो वह आपके अकाउंट में पहुँचते ही नहीं हैं।

आज के इस आर्टिकल में मै आपको [20+Best] Paise Kamane Wala App के बारे में बताऊंगा और उनका Review भी दूंगा और उनके पेमेंट सिस्टम के बारे में भी बताऊंगा, ताकि आप सही App का चुनाव करके आसानी से पैसे कमा सकें। तो चलिए शुरू करते हैं।

20+Best Paise Kamane Wala App [100% Working]

अगर बात की जाय कि ऑनलाइन Paisa Kamane Ka Tarika क्या है? तो आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि आप YouTube, Blogging, Fiverr, Affiliate Marketing के द्वारा अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। इन तरीकों से आप बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, लेकिन इससे पैसा कमाना इतना आसान नहीं हैं क्योंकि इसके लिए आपको काफी समय देना पड़ता है। जबकि Paise Kamane Wala App का उपयोग करके आप बहुत ही जल्द अपने लिए कुछ पैसे कमा सकते हैं।

ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि YouTube, Blogging, Fiverr, Affiliate Marketing की तुलना में आप इन Apps से अधिक पैसे नहीं कमा सकते हैं। जहाँ तक मेरा अनुभव कहता है कि अगर आप मेहनत से काम करेंगे, तो निश्चित ही आप इन Apps से अच्छे-खासे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको गेम खेलना पसंद है तो आप Paisa Jitne Wala Game खेलकर भी अच्छे पैसे कमा सकते है।

नीचे हम आपको पैसे कमाने वाले कुछ ऐसे Apps के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो भरोसा करने के लायक हैं क्योंकि इन Apps को मैंने खुद यूज किया है और पैसे भी कमाए हैं। इन Apps से पैसे कमाने के लिए आपके पास इन 3 चीजों का होना जरुरी है।

1. Smartphone
2. Internet Connection
3. Paytm Wallet

अगर ये तीनों चीजें आपके पास पहले से मौजूद हैं तो आप नीचे बताये गए सभी पैसे कमाने वाले App के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए एक-एक करके इन सभी ऐप्प के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. Paybox

यह कोई App नहीं, बल्कि यह एक वेबसाइट है। फिलहाल Play Store पर अभी इसका App मौजूद नहीं है, लेकिन Paybox साइट से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि यह बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट है। अगर आप हमारे द्वारा दिए गए लिंक से Paybox पर Sign up करेंगे, तो आपको तुरंत 50 रूपये का बोनस कैश मिलेगा। जो आपकी अर्निंग के साथ अनलॉक होगा।

Paybox पर पैसा कमाने के 8 तरीके उपलब्ध हैं जैसे कि आप यहाँ पर Trend या Poll Post करके हर पोस्ट पर 10 रूपये तक कमा सकते हैं। आप यहाँ पर Trend guess करने के 5 रूपए तक कमा सकते हैं। यहाँ पर आप Games खेलकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसमें गेम भी बहुत ज्यादा हैं। आप यहाँ पर Spin, Puzzle और Wheel आदि गेम खेलकर भी पैसे कमा सकते हैं।

यहाँ पर आप Refer and earn के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा यहाँ पर ऑफर्स और इवेंट्स भी चलते रहते हैं। जब आपके अकाउंट में 50 रूपये हो जायेंगे, तब आप इन पैसों को अपने PayTM wallet में ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर किये गए पैसे 24 घंटे के भीतर आपके पेटीएम वॉलेट में आ जायेंगे।

Note – Paybox ने कुछ कारणों से अपनी वेबसाइट को फिलहाल कुछ समय के लिए बंद कर दिया है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि भविष्य में आप इससे पैसे जरूर कमा पाएंगे।

2. Meesho (Paise Kamane Wala App )

Meesho App को आप 0 Investment वाला एक भरोसेमंद Reselling Business App कह सकते हैं। खासकर Household women के लिए Work From Home व Part Time Earning के लिए Meesho सबसे अच्छा App है।

  • Downloads 50 Million+
  • Star Ratings 4.4*
  • Reviews 506 K+
  • Official Developer Meesho
  • Requirements Android 4.0+
  • Daily Income Limit 800-1000 Rupees
  • Trust Score: 8/10
  • Install Meesho App

Meesho

Meesho App को December 2015 में लांच किया गया था। इसके Founder(s): Vidit Aatrey; Sanjeev Barnwal है। इसका हेड ऑफिस बैंगलोर (इंडिया) में है। इस ऐप्प पर अब तक 2 करोड़ से भी ज्यादा Resellers जुड़ चुके हैं। इनमे से ज्यादातर घर बैठे रोजाना 1000 रूपये तक आसानी से कमा लेते हैं।

Meesho का बिजनेस मॉडल ड्राप शिपिंग की तरह ही है। यहाँ पर आपको हर प्रकार के प्रोडक्ट्स मिल जाएँगे। बस आपको किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके उसे सोशल मीडिया पर प्रोमोट करना होता है। यहाँ पर आपका रोल एक Seller के रूप में होता है और आप अपने मार्जिन का ध्यान रखते हुए, प्रोडक्ट का दाम खुद तय करते हैं। फिर आप उसे अपने ग्रांहकों को Resell कर देते हैं |

अगर आपको ये सब नहीं समझ आ रहा है तो आप Meesho App के यूट्यूब चैनल पर जा कर ये सारी चीजें स्टेप बाई स्टेप सीख सकते हैं। वो भी सिर्फ एक दिन में। आप अपना कस्टमर बेस और अपनी कमाई बढ़ाने के लिए अपना व्हाट्सएप्प ग्रुप, फेसबुक पेज और टेलीग्राम चैनल भी बना सकते हैं। यहाँ पर आप New Deals और Offer को प्रोमोट करके आर्डर ले सकते हैं।

Meesho App की प्रमुख विशेषताएं,

  • इस एप्प पर लिस्ट किये गए सभी प्रोडक्ट्स की क्वालिटी बहुत अच्छी होती है।
  • प्रोडक्ट्स पसंद नहीं आने पर आसानी से उसे रिटर्न कर सकते हैं।
  • प्रॉफिट मार्जिन आप खुद तय कर सकते हैं।
  • कैश ऑन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है।
  • आपका प्रॉफिट मार्जिन डायरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है।
  • यहाँ बिना कुछ पूछे 100% रिफंड पालिसी है।
  • आपको बस आर्डर लेना है | डिलीवरी का खर्च Meesho खुद उठाता है।
  • Meesho अपने यूट्यूब चैनल पर प्रशिक्षण भी देता है।

Meesho App पर रुपये कैसे कमाए?

  • फेसबुक व इंस्टाग्राम पेज पर प्रोडक्ट्स का प्रोमोशन करके।
  • व्हाट्सप्प ग्रुप में सेल्ल करके।
  • टेलीग्राम चैनल पर प्रोडक्ट्स Resell करें।
  • अपने फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को भी Resell कर सकते हैं।

Meesho App को यूज करने का तरीका,

  • सबसे पहले इस पर एक नया अकाउंट बनायें।
  • अपना प्रॉफिट मार्जिन तय करें।
  • प्रोडक्ट्स को फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स के सोशल मीडिया ग्रुप्स में शेयर करें।
  • कस्टमर का पता लिखकर आर्डर बुक करें।
  • अपना प्रॉफिट अपने बैंक अकाउंट में पायें।

3. Swagbucks Answer 

सर्वे और ऑनलाइन गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए यह एक अच्छा App है।

  • Download 1 Million+
  • Star Ratings 4.1*
  • Reviews 23 K+
  • Official Developer Prodege
  • Requirements Android 5.0+
  • Income Limit $3 – $10 Daily
  • Trust Score: 7/10
  • Install Swagbucks Answer

Swagbucks Answer

Swagbucks Answer मोबाइल और कंप्यूटर दोनों में काम करता है | इसे 2008 में लांच किया गया था। इसीलिए इसे काफी पुराना और भरोसेमंद ऐप्प माना जाता है। Swagbucks अपने ऐप्प यूजर्स को अब तक 50 करोड़ रुपये (6.5 Million Dollar) से अधिक का भुगतान कर चुका है। यह मोबाइल ऐप्प आपको रिवॉर्ड पॉइंट के रूप में कैश बैक देता है। जिसे आप पेपल मनी और गिफ्ट कार्ड में बदल सकते है। आप इन गिफ्ट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए कर सकते हैं।

Swagbucks App की प्रमुख विशेषताएं,

  • आप अनलिमिटेड SB पॉइंट्स जीत सकते हैं।
  • 800 पॉइंट्स हो जाने पर उसे Redeem कर सकते हैं।
  • इससे आप डॉलर भी कमा सकते हैं।
  • आप Flipkart, Amazon के लिए गिफ्ट कार्ड ले सकते हैं।
  • SB पॉइंट्स को आप पेपल कैश में बदल सकते हैं।
  • इसका यूज 13 साल ऐज से ऊपर का कोई भी पर्सन कर सकता है।

Swagbucks पर रुपये कैसे कमाए?

  • सर्वेस का आंसर करके।
  • वीडियो देखकर।
  • गेम्स खेलकर।
  • ऑनलाइन शॉपिंग करके।
  • Yahoo पर Search करके।

Swagbucks App को यूज करने का तरीका,

  • सबसे पहले इसे डाउनलोड करें।
  • SwagBucks पर नया अकाउंट बनायें।
  • सर्वे, गेम्स और वीडियो देखकर SB पॉइंट्स प्राप्त करें।
  • कमाए हुए SB पॉइंट्स से PayPal Cash और गिफ्ट कार्ड्स पायें।

4. Roz Dhan (Paise Kamane Wala App )

Roz Dhan रोजाना पेटीएम कैश कमाने के लिए बहुत अच्छा माना जाता है।

  • Download 10 Million+
  • Star Ratings 3.9*
  • Reviews 208K+
  • Official Developer Roz Dhan
  • Requirements Android 5.0+
  • Income Limit 20-70 Indian Rupees Daily
  • Trust Score: 7/10
  • Install RozDhan

RozDhan

Rozdhan App से आप रोजाना थोड़ा-बहुत PayTM Cash आसानी से कमा सकते हैं यानि आपको Bank Account की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। यहाँ पर रोजाना आसानी से कमाई करने के बहुत से तरीके उपलब्ध हैं। RozDhan काफी प्रसिद्ध पैसा कमाने वाला App है। इसे 10 साल का एक छोटा बच्चा भी आसानी से चला सकता है।

Rozdhan App की प्रमुख विशेषताएं,

  • अत्यधिक टास्क पूरा करने का कोई लिमिटेशन नहीं है।
  • इसे ज्वाइन करने पर तुरंत 50 रुपये का बोनस कैश मिलता है।
  • इसे रेफर करने पर आपको रेफरल कैश मिलता है।
  • इसका यूज कोई भी व्यक्ति कर सकता है।

RozDhan App पर Paytm Cash कैसे कमाए?

  • न्यूज पढ़कर।
  • गेम्स खेलकर।
  • दोस्तों को रेफर करके।
  • टास्क पूरा करने पर।

RozDhan App को यूज करने का तरीका,

  • सबसे पहले यहाँ Sign Up करें।
  • दिए गए फीचर्स और टास्क को पूरा करें।
  • जीते हुए अपने पैसों को अपने Paytm Account में ट्रांसफर करें।

5. MPL Gaming App (Paise Kamane Wala App )

ऑनलाइन Games खेलकर पैसे कमाने के लिए यह सबसे अच्छी जगह है।

  • Downloads 50 Million+
  • Star Ratings 3.5*
  • Reviews 350K+
  • Official Developer Galactus Funware Technology Pvt. Ltd.
  • Requirements Android 5.1+
  • Age Criteria 17+
  • Income Based on Luck
  • Trust Score: 6/10
  • Go to MPL Live

Mpl

MPL (Mobile Premier League) इंडिया का सबसे बड़ा गेमिंग प्लेटफार्म है। यहाँ से आप प्रतिदिन 1-2 हजार नहीं, बल्कि लाखों रुपये जीत सकते हैं. यहाँ आपको डिफरेंट्स टाइप के 60 से भी ज्यादा गेम्स खेलने को मिल जायेंगे। जिसमे से आप अपना मन-पसंद गेम खेलकर सालों तक पैसे जीत सकते है, लेकिन इस गेम को ज्वाइन करने के लिए आपको कुछ फीस देनी होगी। यहाँ पर आप कुछ गेम्स को फ्री में भी खेल सकते हैं।

सबसे अच्छी बात यह है कि MPL का विज्ञापन Cricketer Virat Kohli खुद करते हैं। इसलिए आप इस पर पूरा भरोसा कर सकते हैं। इससे जीते हुए रियल कैश को आप अपने Paytm Account, Amazon Pay, UPI व बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करा सकते हैं।

निवेदनगूगल इस तरह के Fantasy Games को खेलने की सलाह बिलकुल भी नहीं देता क्योंकि इस गेम में वित्तीय जोखिम की सम्भावना शामिल है और इसकी आदत लग सकती है। कृपया ज़िम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेलें

MPL Gaming App की प्रमुख विशेषताएं,

  • जितनी मर्जी उतने गेम्स में हिस्सा ले सकते हैं।
  • लक और एक्सपीरियंस के दम पर अनलिमिटेड पैसे कमा सकते हैं।
  • कस्टमर सपोर्ट सर्विस उपलब्ध है।

MPL पर पैसे कमाने के तरीके,

  • फैंटसी गेम्स खेलकर।
  • दूसरों को रेफरल लिंक भेजकर।
  • रोजाना के Span खेल से।

MPL को यूज करने का तरीका,

  • पहले इसे डाउनलोड करें।
  • पेटीएम अकाउंट में Link किया हुआ मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
  • गेम्स खेलें और पैसे जीतें।

6. TaskBucks 

रोजाना पेटीएम कैश और Free Recharge करने का यह एक अच्छा तरीका।

  • Downloads 10 Million+
  • Star Ratings 4.1+Ratings
  • Reviews, 974K+
  • Official Developer, TaskBucks
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income Limit 100-150 Indian Rupees
  • Trust Score: 8/10
  • Install Taskbuck

Taskbucks

Taskbuck पर रोजाना आपको अलग-अलग तरह के टास्क दिए जाते हैं। जिन्हें आप आसानी से पूरा करके हर महीने 3 से 5 रुपये घर बैठे कमा सकते हैं। अपने कमाए गए पैसों को आप डायरेक्ट अपने PayTM Account में Transfer कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे Times Internet ने डेवलप किया है, जोकि इंडिया की सबसे बड़ी डिजिटल प्रोडक्ट्स कम्पनी में से एक है। इसलिए आप इस पर आँख बंद करके विश्वास कर सकते हैं।

Taskbuck App की प्रमुख विशेषताएं,

  • यहाँ से आप बिल पेमेंट और मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
  • आप यहाँ पर रोजाना 10,000* तक जीत सकते हैं।
  • दोस्तों को इनवाइट करके कमा सकते हैं।

TaskBucks पर Paytm Cash कैसे कमाए?

  • हर हफ्ते लॉगिन बोनस मिलता है।
  • रेफरल सिस्टम।
  • गेम्स खेलकर।
  • क्विज में हिस्सा लेकर।
  • डेली Treasure Box को खोलकर।
  • अपने मोबाइल फोन में ऐप्प्स को इन्स्टॉल करके।

TaskBucks App को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • गूगल प्ले स्टोर से इसे इन्स्टॉल करें।
  • अपने फोन नंबर से Sign Up करें।
  • दिए गए टास्क को पूरा करके कॉइन्स कमाए।
  • कमाए गए कॉइन्स को पेटीएम कैश में बदलें।

7. Pocket Money (Paise Kamane Wala App )

रोजाना के छोटे-छोटे जेब खर्च निकालने के लिए यह एक परफेक्ट App है |

  • Downloads, 10 Million+
  • Star Ratings, 4.2+Ratings
  • Reviews, 270K+
  • Official Developer, Adways VC India Pvt. Ltd.
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income Limit 100 -150 Rupees
  • Trust Score: 8/10
  • Install Pocket Money

Pocket Money app

दोस्तों, इस App का नाम ही Pocket Money है। इससे आप आसानी से अपना रोजनान का जेब खर्च निकाल सकते हैं। इस ऐप्प के मालिक का कहना है कि आप इससे हर महीना 8000 रुपये तक कमा सकते हैं। Pocket Money आपको रियल कैश की जगह कैशबैक और वॉलेट कैश देता है। जिसके द्वारा आप मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं या फिर अपने Paytm Account में भी Transfer कर सकते हैं। इसमें मिलने वाले Easy Task के कारण मै इसे एक भरोसेमंद Paisa Kamane Wala App मानता हूँ।

Pocket Money App की प्रमुख विशेषताएं,

  • वॉलेट के द्वारा मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
  • अनलिमिटेड पेटीएम कैश पा सकते हैं।
  • इसके अंदर अमेज़न पर शॉपिंग करके कैशबैक कमा सकते हैं।
  • यहाँ 100 से भी ज्यादा टास्क उपलब्ध हैं।

Pocket Money App पर वॉलेट कैश कैसे जीतें?

  • रेफेर करके प्रतिदिन 150 रूपये तक जीत सकते हैं।
  • सर्वे को पूरा करके।
  • दिखाए गए ऐप्प्स डाउनलोड कर सकते हैं।
  • गेम खेलकर।
  • छोटे-छोटे टास्क को कम्पलीट करके।
  • प्रतिदिन बोनस पाकर।

Pocket Money App को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • Pocket Money App को अपने फोन में डाउनलोड करें।
  • मोबाइल नंबर डालकर इसे वेरिफाई करें।
  • नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करें और पेटीएम कैश कमाएं।

8. Google Task Mate (Paise Kamane Wala App)

यह Easy Tasks कम्पलीट करके ऑनलाइन घर बैठे Dollar कमाने वाला बेस्ट App है।

  • Downloads, 500K+
  • Official Developer, Google LLC
  • Daily Income Limit, 3-5 Dollars
  • Payment Method – Direct Bank Transfer
  • Trust Score: 8 /10
  • Try Google Task Mate

Google Task mate

आज से आप इंडियन रुपया नहीं, बल्कि Dollar कमाने वाले हैं। यह चमत्कार गूगल टास्क मेट में होने वाला है। जिसे स्वयं गूगल ने बनाया है। यह डॉलर कमाने वाला 100% भरोसेमंद ऐप्प है। जिसमे आप विभिन्न प्रकार के इजी टास्क को चुटकियों में पूरा करके अच्छी-खासी रकम जमा कर सकते हैं। इसलिए आप इसे अब तक का सबसे अच्छा मोबाइल से पैसे कमाने वाला App कह सकते हैं।

Google Task Mate फिलहाल Beta Stage में हैं। इसलिए अभी इसका उपयोग सिर्फ Invited लोग ही कर सकते हैं, लेकिन बहुत ही जल्द गूगल इसे सबके लिए उपलब्ध कर देगा।

Google Task Mate की प्रमुख विशेषताएं,

  • इसका इस्तेमाल कोई भी व्यक्ति कर सकता है।
  • कमाए हुए डॉलर को अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।
  • 10 डालर पूरा होने पर आप इसे निकाल सकते हैं।

Google Task Mate पर Dollar कैसे कमाए?

Sitting Tasks – घर में बैठकर कर सकते हैं जैसे कि सर्वेस और ट्रांसलेशन इत्यादि।
Filed Task – बाहर जाकर जैसे कि शॉप्स व किसी खास जगह की फोटो खींचकर।

Google Task Mate को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • सबसे पहले इसे गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल करें।
  • अपने गूगल अकाउंट से इसे कनेक्ट करें।
  • Assign किये गए सिटिंग व फील्ड टास्क को पूरा करें।
  • कमाए गए डॉलर को कैश आउट करें।

Google Opinion Reward नाम का भी एक Google Product उपलब्ध है। इसमें Surveys भरने के पैसे दिए जाते हैं, लेकिन इससे कमाए गए पैसों का इस्तेमाल आप सिर्फ Google Play Store में ही कर सकते हैं। इसी वजह से हमने इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बताया है।

9. True Balance 

यह प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा कैशबैक कमाने वाला बेस्ट ऐप्प है।

  • Downloads, 10 Million+
  • Star Ratings, 3.7*
  • Reviews, 574K+
  • Official Developer, Balance Hero
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income Limit, 30-70 Indian Rupees
  • Trust Score: 5/10
  • Install TRUE Balance

True balance

TRUE Balance एक ऐसा पैसे कमाने वाला ऐप्प है जहाँ आप कैशबैक जीतने के साथ 5,000 से 50,000 रूपये तक का पर्सनल लोन भी ले सकते हैं। इसके अलावा आप यहाँ से मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रेन टिकट बुकिंग के साथ Insurance भी करा सकते हैं। इन सभी कामों के बदले में आपको कैशबैक दिए जाते हैं। आप यहाँ से अधिकतम 5,000 रुपये तक कमा सकते हैं। जिसे आप उपरोक्त उपयोग के अलावा अपने Paytm Account में Transfer कर सकते हैं।

TRUE Balance की प्रमुख विशेषताएं,

  • यहाँ से आप पेपरलेस लोन पास करवा सकते हैं।
  • हर तरह के इन्शुरन्स करा सकते हैं।
  • टिकट बुकिंग और PNR स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • मोबाइल रिचार्ज और बिल का भुगतान करके बहुत सारे कैशबैक ले सकते हैं।
  • प्रोडक्ट्स को Resell करके फायदा कमा सकते हैं।

True Balance पर Cashback कैसे कमाए?

  • दोस्तों को रेफरल लिंक भेजकर।
  • प्रीपेड व् पोस्टपेड रिचार्ज करके।
  • ईकॉमर्स वेबसाइट पर शॉपिंग करके।
  • Reseller बनकर।

True Balance को उपयोग करने का तरीका,

  • इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करिये।
  • अपने मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।
  • दी गई सुविधा का इस्तेमाल करें।
  • Daily Cashback कमाए।

10. Paytm 

यह अलग-अलग तरीकों से पैसा कमाने वाला बहुत ही पॉपुलर और ट्रस्टेड एंड्राइड एप्लीकेशन है।

  • Downloads, 100 Million+
  • Star Ratings, 4.5+Ratings
  • Reviews, 8 Million+
  • Official Developer, One97 Communications Ltd.
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income Limit, 200-450 Rupees
  • Trust Score: 9/10
  • PayTM For Android

PayTM

Paytm को भला कौन नहीं जानता? पिछले 11 सालों से यह अपने उपयोगकर्ताओं को Cashback जितने का चांस देता आ रहा है। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ कि Paytm को पहली बार विजय शेखर शर्मा के द्वारा साल 2010 में लांच किया गया था। हो सकता है कि आपको इस बात का न पता हो कि Patym से मोबाइल रिचार्ज और बिल का भुगतान करने के अलावा, आप इससे और कई तरीकों से रोजाना बहुत सारे रुपये कमा कर सकते हैं।

Paytm App की प्रमुख विशेषताएं,

  • ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  • हर प्रकार के रिचार्ज और बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • UPI अकाउंट को Link कर सकते हैं।
  • किसी भी बैंक अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं।
  • बड़ी मात्रा में कैशबैक जीत सकते हैं।
  • Zero Balance वाला बचत खाता खोल सकते हैं।

Paytm App से पैसे कैसे कमाए?

  • मुफ्त कैशबैक पाकर।
  • गेम्स खेलकर।
  • प्रोमो और कूपन कोड से।
  • फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स को रेफर करके।
  • पेटीएम सेलर बनकर।
  • पेटीएम के एफिलिएट प्रोग्राम से।

Paytm App को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • पहले इसे डाउनलोड करके एक नया पेटीएम अकाउंट बनायें।
  • इसके बाद KYC करा लें।
  • पेटीएम की सेवाओं और ऑफर्स का लाभ उठायें।
  • रोजाना Cashback जीतें।

11. Dhani App 

यह लोन लेने के साथ-साथ रियल कैश जीतने के लिए एक बढ़िया ऐप्प है।

  • Downloads, 50 Million+
  • Star Ratings, 3.5+Ratings
  • Reviews, 888K+
  • Official Developer, Dhani Services Limited.
  • Requirements, Android 6.0+
  • Daily Income, 50-100 Rupees
  • Trust Score: 7/10
  • Install Dhani App

Dhani

Dhani App को India Bulls ने सिर्फ लोन देने के लिए डेवलप किया था, लेकिन अब आप इससे पैसा भी कमा सकते हैं | Dhani ऐप्प का विज्ञापन पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान MS Dhoni खुद करते हैं। इसलिए भी आप इस पर भरोसा कर सकते हैं। Dhani आपको इंस्टेंट लोन देने के अलावा विभिन्न तरीकों से रियल कैश जितने का चांस देता है। जिसे आप विथड्रॉल भी कर सकते हैं।

Dhani App की प्रमुख विशेषताएं,

  • यहाँ आप ट्रेडिंग कर सकते हैं।
  • 0% ब्याज पर 1 लाख रुपये तक का इंस्टेंट लोन ले सकते हैं।
  • Dhani वॉलेट भी मिलता है।
  • यहाँ से आप रूपए डेबिट कार्ड भी ले सकते हैं।
  • सभी तरह के मोबाइल रिचार्ज और बिल का भुगतान कर सकते हैं।
  • स्वास्थ बीमा कराने की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह एक ट्रस्टेड पैसे कमाने वाला ऐप्प है।
  • तत्काल ऑनलाइन डॉक्टर से कंसल्टेशन ले सकते हैं।

Dhani App पर कैश जीतने के तरीके,

  • धानी गेम खेलकर।
  • धानी मित्र बनाकर।
  • स्टॉक्स में निवेश करके।

Dhani App का इस्तेमाल कैसे करें?

  • इस पर एक नया अकाउंट बनाएं।
  • अपने बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर को सत्यापित करें।
  • Dhani App का उपयोग करें और पैसे जीतें।

निवेदन – स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना जोखिमों के अधीन है। इसलिए बिना जानकारी के और 18 साल से कम आयु के लोग इसमें निवेश न करें।

12. Dream11 

ऑनलाइन Fantasy Sports Game खेलकर पैसे जीतने वाला यह सबसे बड़ा और पॉपुलर प्लेटफार्म है।

  • Download, 100 Million+
  • Star Ratings, 4.5+Ratings
  • Reviews, 90K+
  • Official Developer, Dream Sports
  • Requirements, Android 5.0+
  • Age Criteria, 17+ Years old
  • Income Limit, Based on Luck
  • Trust Score: 8/10
  • Get Dream 11 Here

Dream 11

Dream11 बहुत पुराना Fantasy Sports Platform है। जिसे साल 2008 में हर्ष जैन और भवित सेठ के द्वारा लांच किया गया था। आज के समय में यह एक पॉपुलर प्लेटफार्म बन चुका है। कई लोग ऐसे भी हैं जो इसके मेगा कांटेस्ट में हिस्सा लेकर,10 लाख रूपये से भी ज्यादा जीत चुके हैं। वो भी सिर्फ एक दिन में।

Dream11 पर कोई भी व्यक्ति एंट्री फीस देकर कांटेस्ट और क्रिकेट व फुलबॉल जैसे Fantasy Sports Games का हिस्सा बन सकता है। गेम का हिस्सा बनने के लिए आपको 30 से 60 रुपये तक की फीस चुकानी पड़ सकती है। आप यहाँ पर अपने अनुभव और भाग्य के दम पर एक दिन में ही लखपति बन सकते हैं।

निवेदनइस गेम में वित्तीय जोखिम की सम्भावना शामिल है और इसकी लत लग सकती है। कृपया ज़िम्मेदारी से और अपने जोखिम पर खेलें

Dream11 की प्रमुख विशेषताएं,

  • कोई भी व्यक्ति कांटेस्ट में हिस्सा व अपने टीम बना सकता है।
  • यहाँ आप अनलिमिटेड पैसे कमा सकते है।
  • Dream11 पर हर प्रकार के गेम्स मौजूद हैं।
  • यहाँ ऐड पैसा बिलकुल सुरक्षित होता है।

Dream11 पर पैसे जीतने के तरीके,

  • दूसरों को आमंत्रित करके।
  • इंटरेस्टिंग स्पोर्ट्स गेम्स खेलकर इनाम जीत सकते हैं।
  • प्रतियोगिता में भाग लेकर।

Dream11 का उपयोग कैसे करें?

  • Dream11 को इसकी ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर या ईमेल से यहाँ एक अकाउंट बना लें।
  • टीम बनायें और प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर इनाम जीतें।
  • पैसों को डायरेक्ट अपने बैंक में भेजकर Withdraw करें।

NoteMy11Circle पर भी आप इस तरह के गेम्स और कांटेस्ट में हिस्सा लेकर कमाई कर सकते हैं। यह भी एक प्रसिद्ध और भरोसेमंद मंच माना जाता है।

13. Current Rewards

यह फनी टास्क कम्पलीट करके घर बैठकर डॉलर कमाने वाला एक बेहतरीन App है।

  • Download, 10 Million+
  • Star Ratings, 4.1+Ratings
  • Reviews, 86K+
  • Official Developer, Current Media LLC
  • Requirements Android 5.0+
  • Daily Income Limit, 1-3 Dollars
  • Trust Score: 6/10
  • Install Current Rewards

Current reward

Current Rewards से आप गाने सुनकर और गेम्स खेलकर प्रति वर्ष 500 Dollar कमा सकते हैं। यह इसके डेवलपर्स का कहना हैं। कमाए हुए डॉलर्स से आप गिफ्ट कार्ड्स लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन ख़रीदारी कर सकते हैं या फिर PayPal के ज़रिये अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं |

Current Rewards App की प्रमुख विशेषताएं,

  • इसमें जितने चाहें उतने गाने सुन सकते हैं।
  • गेम्स खेल सकते हैं।
  • 1 लाख से अधिक रेडियो स्टेशन सुन सकते हैं।
  • ऑनलाइन शॉप्स के लिए डिस्काउंट, ऑफर्स और डील्स की इनफार्मेशन मिलेगी।

Current Rewards App से डॉलर कमाने का तरीका,

  • म्यूजिक सुनकर।
  • दोस्तों को रेफरल लिंक भेजकर।
  • गेम्स खेल कर।
  • लॉक और चार्ज स्क्रीन पर वॉलपेपर लगाकर।
  • Giveaway में भाग लेकर।

Current Rewards App को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड और इंस्टॉल करें।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल के द्वारा यहाँ पर एक अकाउंट बनायें।
  • गाने सुने और रोजाना Dollar कमाए।

14. Big Time Cash 

इसके द्वारा अब तक कई लोग 1 हजार डॉलर से भी ज्यादा कमा चुके हैं।

  • Downloads, 10 Million+
  • Star Ratings, 3.9+ Star Ratings
  • Reviews, 11K+
  • Official Developer, WINR Games Inc
  • Requirements, Android 5.0+
  • Income Limit, Based on Luck
  • Trust Score: 7/10
  • Install Big Time Cash

Big time cash

इस लिस्ट में यह दूसरा सबसे बेहतरीन डॉलर कमाने वाला ऐप्प है। इसे WINR Games Inc ने डेवलप किया है। इस एप्प पर 10 से भी अधिक देशों के लोग Thriller Games खेलकर हजारों डॉलर कमा रहे हैं। गेम्स के अलावा आप FREE Lucky Draw में पार्ट ले सकते हैं। जीते हुए Dollars को PayPal के द्वारा अपने Bank Account में Transfer कर सकते हैं।

Big Time Cash App की प्रमुख विषेशताएं,

  • Dollars को PayPal में सेंड कर सकते हैं।
  • टाइम-टाइम पर पुरस्कार ड्रा चलाये जाते हैं।
  • बहुत अच्छे-अच्छे गेम्स उपलब्ध हैं।
  • यह Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।

WINR Games पर Dollars कमाने के तरीके,

  • लकी प्राइज ड्रा में पार्ट लेकर।
  • गेम्स को खेलकर।

WINR Games का उपयोग कैसे करें?

  • इस पर अपना एक अकाउंट बना ले।
  • मन-पसंद के गेम्स को खेलकर पॉइंट्स कमाए,
  • प्रतियोगिता और पुरस्कार ड्रा में भाग लेकर PayPal Cash जीतें।

15. Gamezop Pro

यह फनी और अच्छे गेम्स खेलकर मोबाइल से पैसे कमाने वाला एप्प है।

  • Downloads, 20 Million+
  • Offered By, Advergame Technologies Pvt. Ltd.
  • Requirements, Android 4.0+
  • Daily Income 100-150 Rupees
  • Trust Score: 8/10
  • Go to Gamezop Pro

यहाँ 250 से भी ज्यादा हाई-क्वालिटी मनोरंजन वाले HTML5 Games बिलकुल मुफ्त में उपलब्ध हैं। हालाँकि यह मोबाइल ब्राउज़र पर आधारित एक वेब एप्प है। इसे आप पैसे कमाने वाली वेबसाइट कह सकते हैं। GameZop को आप एंड्राइड स्मार्टफोन और iPhone दोनों में चला सकते हैं। यहाँ प्रति-दिन 10 लाख से भी अधिक लोग गेम्स खेलकर पैसे कमाते हैं। आप भी अपने खाली समय का उपयोग करके यहाँ से अपनी पॉकेट मनी जीत सकते हैं। जीते हुए पैसों को अपने Paytm Wallet में सेंड कर सकते हैं।

Gamezop Pro (SkillClash) की प्रमुख विशेषताएं,

  • 18 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लोग यहाँ पर अपना अकाउंट बना सकता है।
  • यहाँ एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों गेम्स उपलब्ध हैं।
  • इसकी Minimum Payout Limit 1 रूपये है।

GamesZop पर पैसे कमाने का तरीका,

  • ऑनलाइन गेम्स खेलकर।
  • दोस्तों को रेफेर करके।

GamesZop का उपयोग कैसे करें?

  • मोबाइल में इसकी वेबसाइट को खोलें।
  • पेटीएम अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
  • गेम्स का आनंद उठाकर रोजाना पैसे कमाए।

16. Cashboss 

  • Downloads, 1 Million+
  • Star Ratings, 4.0+Rtings
  • Reviews, 50K+
  • Official Developer, CouponDunia
  • Requirements, Android 4.1+
  • Daily Income Limit 100-150 Rupees
  • Trust Score: 6/10
  • Cashboss for Android

Cashboss

कैशबॉस एप्प को टाइम्स इंटरनेट के एक प्रोडक्ट CouponDunia की टीम ने डेवलप किया है। यह बहुत ही सिम्पल पैसे कमाने वाला ऐप्प है। Cashboss का इस्तेमाल करने वाले लोग इसकी लॉन्चिंग से लेकर अब-तक लगभग 2 Million Dollars से भी ज्यादा की कमाई कर चुके हैं। आप भी यहाँ से साधारण टास्क कम्पलीट करके छोटी-छोटी राशि कमा सकते हैं। जिन्हें आप अपने पेटीएम अकाउंट में आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं।

Cashboss की प्रमुख विशेषताएं,

  • सभी नेटवर्क के मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा उपलब्ध है।
  • यहाँ पर टास्क बहुत ही इजी दिए जाते हैं।
  • पेटीएम विथड्राल ले सकते हैं।

Cashboss पर पेटीएम कैश कमाने के तरीके,

  • रेफरल प्रोग्राम से Sign Up बोनस कमा सकते हैं।
  • एंड्राइड एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करके।
  • डेली स्पिन सुविधा का उपयोग करके।

Cashboss App को यूज करने का तरीका,

  • इसे अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड करें।
  • उस मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाये, जिसे आपने Paytm से लिंक कर रखा है।
  • दिए गए टास्क और फीचर्स का उपयोग करके रोजाना कैश कमाए।

17. Google Pay

  • Downloads, 100 Million+
  • Star Ratings, 4.1+ Ratings
  • Reviews 6 Million+
  • Official Developer, Google LLC
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income, 250-550 Rupees
  • Trust Score: 8/10
  • Grab Google Pay offer

Google Pay बहुत ही अच्छा और भरोसे मंद पेमेंट करने वाला App है क्योंकि हर भुगतान के बदले में हमे Assured Cashback दिया जाता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसका कैशबैक सीधे आपके बैंक अकाउंट में आता है। जिसे आप 100% Real Money कह सकते है। आप कभी भी इस पैसे को निकाल सकते हैं। हमने 10000 रुपये ट्रांसफर करके 708 रूपये का कैशबैक जीता था। दूसरी तरफ मेरे दोस्त ने मुझसे 5000 रुपये की अदला-बदली करके उसने 306 रूपये कैशबैक जीता है। मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा था, पर यह बिलकुल सच बात है क्योंकि इसका गवाह मै खुद हूँ।

Note – Google Pay का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट और डेबिट कार्ड का होना जरुरी है।

Google Pay की प्रमुख विशेषताएं,

  • कैशबैक डाइरेक्ट आपके बैंक अकाउंट में जमा किया जाता है।
  • सभी नेटवर्क के मोबाइल रिचार्ज करने की सुविधा मौजूद है।
  • DTH, Electricity, Water, Gas, Postpaid Bill का पेमेंट कर सकते हैं।
  • UPI अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।
  • अपने बैंक बैलेंस को चेक कर सकते हैं।
  • ट्रेन, बस और फ्लाइट टिकट की बुकिंग कर सकते हैं।
  • यह एंड्राइड और iPhone दोनों के लिए उपलब्ध है।

Google Pay पर कैशबैक जीतने के तरीके,

  • पैसे ट्रांसफर करके।
  • दिए गए ऑफर व डील्स पर शॉपिंग करके।
  • मोबाइल रिचार्ज व बिल का भुगतान करके।
  • फ्रेंड्स व फैमिली मेंबर्स को रेफेर/आमंत्रित करके 200 रूपये तक गॉरन्टीड कैश कमा सकते हैं।

Google Pay को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टाल करें।
  • बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से इसमें अकाउंट बनाये।
  • इसके एक UPI अकाउंट जोड़ें।
  • मोबाइल रिचार्ज, बिल पेमेंट, मनी ट्रांसफर करें।
  • अच्छे-खासे कैशबैक जीतें।

मुझे उम्मीद है कि आपने PhonePe का नाम जरूर सुना होगा। शायद आप इसे यूज भी करते हो। इससे भी आप भारी मात्रा में कैशबैक और रेफरल बोनस कमा सकते हैं।

18. WowApp

  • Downloads, 5 Million+
  • Star Ratings, 4.1+ Ratings
  • Reviews, 16K+
  • Official Developer, YouWowMe Limited
  • Requirements, Android 5.1+
  • Daily Income, 50-90 Indian Rupees
  • Trust Score: 7/10
  • Install WowApp

WowApp

क्या आपने कभी किसी व्यक्ति को Phone Calls के द्वारा पैसे कमाते हुए देखा है? यह चीज़ आपको WowApp में देखने को मिल जाएगी। यहाँ पर आप Paid International Call, Shopping और Surveys जैसे टास्क कम्पलीट करके थोड़े-बहुत रिवॉर्ड कमा सकते हैं। कमाए गए रिवॉर्ड को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के अलावा, आप उन्हें दान भी कर सकते है।

WowApp की प्रमुख विशेषताएं,

  • यह सभी के लिए मुफ्त उपलब्ध है।
  • जीते हुए पैसों को आप कैश आउट अथवा चैरिटी में दान कर सकते हैं।
  • अनलिमिटेड Rewards जीत सकते हैं।
  • यहाँ पर तजा ख़बरें भी पढ़ सकते हैं।

WowApp पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके,

  • अपना मन-पसंद गेम्स खेलकर।
  • ऑनलाइन खरीदारी करके।
  • Survey को कम्पलीट करके।
  • इंटरनेशनल कॉल्स पर बात करके।
  • नए लोगों को आमंत्रित व रेफर करने पर।

WowApp को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • इसे अपने फोन में इंस्टाल करें।
  • एक नया अकाउंट क्रिएट करें।
  • डेली एक्टिविटीज को पूरा करें।
  • रिवार्ड्स पॉइंट को विथड्रॉ या डोनेट करें।

19 . CashKaro (Paise Kamane Wala App)

  • Downloads, 5 Million+
  • Star Ratings, 3.5+ Ratings
  • Reviews, 43K+
  • Official Developer, CashKaro
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income Limit, 50-140 Rupees
  • Trust Score: 8/10
  • Install Cashkaro

CASH KARO app

CashKaro अब तक लोगों को 150 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का भुगतान Cashback के रूप में कर चुका है। यह कूपन से कैशबैक कमाने वाला सबसे बेस्ट एप्प है। कभी-कभी तो यहाँ पर 100% Cashback मिल जाता है। इतना ही नहीं, बल्कि CashKaro सबसे उच्चतम कैश बैक देने का दावा भी करता है। इस ऐप्प पर Amazon, Flipkart, Myntra इत्यादि के बेस्ट डील्स और ऑफर्स दिखाए जाते हैं। जिसकी खरीदारी करके आप ज्यादा से ज्यादा कैशबैक कमा सकते हैं। यहाँ आपको रियल कैश मिलता है। जिसे आप गिफ्ट कार्ड्स या बैंक बैलेंस के रूप में यूज कर सकते हैं।

CashKaro की प्रमुख विशेषताएं,

  • यहाँ आप हर उत्पाद के दाम की तुलना कर सकते हैं।
  • 75% तक छूट वाला कूपन कोड मिलता है।
  • यहाँ 1500+ शॉपिंग साइट उपलब्ध हैं।
  • यहाँ सबसे सबसे कैशबैक दिया जाता है।
  • कैशबैक को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

CashKaro पर Highest Cashback जीतने के तरीके,

  • भागीदारी वाली साइटें पर शॉपिंग करके।
  • बेस्ट डील्स और ऑफर्स को एक्स्प्लोर करके।
  • रेफेर करने पर Invitee की पूरी शॉपिंग का 10% कैशबैक मिलता है।

CashKaro को यूज करने का तरीका,

  • इसे इंस्टॉल करें।
  • यहाँ मोबाइल नंबर से ज्वाइन करें।
  • खरीदारी करें।
  • रोजाना कैशबैक जीतें।

20. appKarma 

  • Downloads, 5 Million+
  • Star Ratings, 3.0+ Ratings
  • Reviews, 8K+
  • Official Developer, appKarma
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income, 200-450 Points
  • Trust Score: 7/10
  • Install appKarma

appKarma

appKarma में छोटे-छोटे, लेकिन दिलचस्प टास्क दिए जाते हैं। जिन्हें आप ऑनलाइन घर बैठकर अपने मोबाइल से पूरा करके पॉइंट्स जीत सकते है। जीते गए पॉइंट्स को आप रियल मनी में बदलकर अपने बैंक अकाउंट में मंगा सकते हैं। इन Rewards से आपका जेब खर्च आसानी से चल सकता है।

appKarma की प्रमुख विशेषताएं,

  • यह ऐप्प Android और iOS दोनों के लिए उपलब्ध है।
  • पॉइंट्स को पेपल कैश या गिफ्ट कार्ड्स के रूप में Redeem कर सकते हैं।
  • इंस्टॉल करने पर आपको 300 पॉइंट्स फ्री में दिया जाता है।

appKarma पर Points जीतने के तरीके,

  • Karma Play से स्क्रैच कार्ड जीतकर।
  • Badge प्राप्त करने पर।
  • गेम्स खेलकर।
  • रेफरल रिवार्ड्स की हेल्प से।
  • कर्मा क्विज बोनस के रूप में।
  • In-App-Purchase करके।

appKarma को इस्तेमाल करने का तरीका,

  • इसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करें।
  • मोबाइल नंबर से Sign Up करें।
  • सिंपल टास्क को पूरा करें।
  • पॉइंट्स को कैश में बदलकर Redeem करें।

Note – इससे मिलता-जुलता CashKarma Rewards भी बिलकुल appKarma की तरह ही काम करता है, लेकिन यह उतना पॉपुलर नहीं है।

21. AppBrowzer

  • Downloads, 1 Million+
  • Star Ratings, 4.1+ Ratings
  • Reviews 27K+
  • Official Developer, Roid Technologies Pvt. Ltd
  • Requirements, Android 4.0+
  • Daily Income, 10-25 Indian Rupees
  • Trust Score: 6/10
  • Install AppBrowzer

AppBrowzer

दोस्तों, अगर आपको इंटरनेट पर टाइम बर्बाद करने के लिए रिवॉर्ड दिया जाए, तो आपको कैसा लगेगा? यह कोई सपना नहीं है, बल्कि यह एक हकीकत है क्योंकि इस Mobile Browser में आप ऐसा कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल अगर आप अधिक समय तक करते हैं तो इसके बदले में आपको पैसे दिए जायेंगे।

Note – बिना किसी मोबाइल में Install किये हुए ही आप इस Browser के अंदर पॉपुलर एप्प को Add कर सकते हैं। इससे आपके फोन की रैम और इंटरनल मेमोरी दोनों बचेगी।

AppBrowzer App की प्रमुख विशेषताएं,

  • कम रैम वाले मोबाइल फोन में अच्छा काम करता है।
  • सभी पॉपुलर एप्प को आप इस Browser में उपयोग कर सकते हैं।
  • न्यूज पढ़ सकते हैं।
  • OLA और Uber टैक्सी बुक करने की सुविधा मौजूद है।
  • फ्लाइट, ट्रेन और होटल्स की बुकिंग कर सकते हैं।

AppBrowzer पर रुपये कमाने के तरीके,

  • रिवॉर्ड सेक्शन से स्क्रैच कार्ड जीतकर।
  • HTML गेम्स को खेलने पर।

AppBrowzer को यूज करने का तरीका,

  • इसको डाउनलोड करें।
  • इस Browser का इस्तेमाल करें।
  • गेम्स खेलें और स्क्रैच कार्ड प्राप्त करें।
  • पैसों को विथड्रॉ करें।

22. Qureka (Paise Kamane Wala App)

  • Downloads, 10 Million+
  • Star Ratings, 3.8+ Ratings
  • Reviews, 293K+
  • Official Developer, CoolBoots Media
  • Requirements, Android 4.1+
  • Daily Income, 20-30 Rupees
  • Trust Score: 6/10
  • Install Qureka

Qureka app

कितना अच्छा लगेगा जब एक 5 साल का बेबी भी Quiz खेलकर और लर्निंग करके पैसे जीतेगा। यह फील आपको Qureka देने वाला है। विशेष रूप से यह एक Learning App की तरह ही है, जो आपको Math और GK से रिलेटेड Quiz Play करवा कर पॉकेट मनी देता है। यहाँ रोजाना हर फील्ड की GK से रिलेटेड Hourly Quiz कराये जाते हैं। इन Learning Quizzes का हिस्सा बनकर आप Paytm Cash कमा सकते हैं।

Qureka App की प्रमुख विशेषताएं,

  • यहाँ हर तरह के टॉपिक्स पर GK उपलब्ध है।
  • इसका यूज 5 साल का बच्चा भी कर सकता है।
  • यहाँ एग्जाम प्रिपरेशन के लिए क्विज भी कराया जाता है।
  • प्रतिदिन 15 से भी ज्यादा Quiz Show का आयोजन किया जाता है।
  • जीते हुए पैसे को पेटीएम वॉलेट में भेज सकते हैं।

Qureka पर पेटीएम कैश जीतने के तरीके,

  • Hourly Quiz का हिस्सा बनकर।
  • रेफरल लिंक और कोड भेजकर।
  • क्रिकेट गेम्स खेलकर।

Qureka को यूज करने का तरीका,

  • इसे अपने स्मार्टफोन में डालें।
  • रजिस्टर पेटीएम मोबाइल नंबर से इस पर एक अकाउंट क्रिएट करें।
  • प्रति-दिन Quizzes और Games में भाग लेकर Paytm Cash जीतें।

23. EarnKaro (Paise Kamane Wala App)

  • Downloads, 1 Million+
  • Star Ratings, 4.1+ Ratings
  • Reviews, 12K+
  • Official Developer, CashKaro
  • Requirements, Android 5.0+
  • Daily Income, 70-120 Indian Rupees
  • Trust Score: 8/10
  • Get EarnKaro

EarnKaro App

EarnKaro को विशेष रूप से हाउस वाइफ, स्टूडेंट्स और Resellers के लिए डेवलप किया गया है। इस एप्प को भी CashKaro की टीम ने ही डेवलप किया है। इसका बिजनेस मॉडल बिलकुल एफिलिएट मार्केटिंग की तरह है। यहाँ आपको शॉपिंग डील्स और ऑफर्स को दूसरों के साथ शेयर करना है। EarnKaro आपको हर प्रोडक्ट्स के लिए एक खास लिंक देता है। जिसे आप कहीं भी शेयर कर सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति आपके Link से प्रोडक्ट को खरीदता है, तो आपको 10% तक फ्रॉफिट Commission के रूप में दिया जायेगा। इससे आप रोजाना 1 हजार रुपये तक कमा सकते हैं। यह 100% रियल मनी है। इसे आप Bank Account में Withdraw कर सकते हैं।

EarnKaro App की प्रमुख विशेषताएं,

  • यहाँ 100+ पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स उपलब्ध हैं।
  • EarnKaro पर आप 0 इन्वेस्टमेंट के साथ शुरुआत कर सकते हैं।
  • यहाँ पुरुष और महिला दोनों के लिए हर प्रकार के प्रोडक्ट्स उपलब्ध हैं।
  • आप हर सेल को ट्रैक कर सकते हैं।
  • एक क्लिक में ही डील्स को WhatsApp और Telegram पर Share कर सकते हैं।
  • यहाँ Custom Referral Link बनाने की सुविधा उपलब्ध है।

EarnKaro पर Affiliate Commission कमाने के तरीके,

  • प्रोडक्ट्स के Affiliate Link को सोशल मीडिया पर Share करके।
  • Custom Profit Link क्रिएट करके।

EarnKaro को यूज करने का तरीका,

  • प्ले स्टोर से इस एप्प को डाउनलोड करें।
  • अपने मोबाइल नंबर का यूज कर EarnKaro पर एक नया अकाउंट क्रिएट करें।
  • मन-पसंद प्रोडक्ट्स को चूज करके सोशल मीडिया ग्रुप्स व दोस्तों के साथ शेयर करें।
  • प्रॉफिट को डाइरेक्ट अपने Bank Account में ट्रांसफर करें।

Online Paise Kamane Wala App – Ghar Baithe Dollar Kamaye

अब मै आपको घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए ऐप्प के बारे में बताने वाला हूँ जैसे कि Instagram, YouTube, Fiver आदि। दिन के 12 घंटों में से सिर्फ 4 घंटे निकाल कर इन App से आप Lifetime Unlimited Online Income कर सकते हैं। यह 100% ट्रस्टेड घर बैठे पैसे कमाने वाला App है।

इन ऐप्प्स की सबसे बड़ी विशेषताएं,

  • भरोसे के मामले इन्हें 10/10 स्टार मिलते हैं।
  • इनसे आप लाखों रुपये महीना और भर-भर के डॉलर्स कमा सकते हैं।
  • इन्हें आप फुल टाइम करियर के तौर पर ले सकते हैं।
  • भविष्य में इनकी मांग और भी ज्यादा से बढ़ने वाली है।

Note – इन पर आप बिना स्किल्स के काम नहीं कर सकते। यहाँ पर सफलता प्राप्त करने के लिए आपमें Special Skills का होना जरुरी है।

24. Instagram (Paise Kamane Wala App)

मोबाइल से ढेरों Dollar कमाने के लिए इंस्टाग्राम सबसे बेस्ट और आसान है, लेकिन हममें से ज्यादातर लोग इसका उपयोग सिर्फ Photos, Stories और Reels देखने के लिए ही करते हैं। उन्हें नहीं पता कि इंस्टाग्राम भी पैसे कमाने वाला ऐप्प है। इस एप्प को विशेष रूप से स्मार्टफोन के लिए ही डेवलप किया गया है। बहुत से Instagrammers इससे सालाना मिलियंस में कमाई कर रहे हैं। आप इससे कहीं अधिक कमाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें Instagram se paise kaise kamaye?   Install Instagram

Instagram पर ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके,

  • पेड स्टोरी शेयर करके।
  • प्रोफाइल पर पेड फोटोज और वीडियोज डालकर।
  • एफिलिएट लिंक लगाकर।
  • दूसरों की इंस्टा प्रोफाइल को प्रोमोट करके।
  • अपनी ब्रांडिंग करके पेड परामर्श दे सकते हैं।
  • Reselling व खुद के प्रोडक्ट्स को सेल्ल कर सकते हैं।

Instagram app

Note – आपके इंस्टाग्राम पर 100K+ फॉलोवर्स हो जाने पर आपको Sponsorship मिलने लगते हैं। आप एक Sponsorship का 75 हजार रूपये या उससे भी अधिक चार्ज कर सकते हैं।

25. YouTube (Video Creator)

आज के समय में भारत में ऐसे लाखों यूटूबर मौजूद है जो यूट्यूब से आज लाखों रुपया महीना कमा कर रहे हैं। इनमें लगभग २५% YouTubers ऐसे हैं जो छोटे-छोटे शहरों, गाँवों और कस्बों के रहने वाले हैं। YouTube से पैसे कमाने के लिए किसी विशेष या उच्च डिग्री की ज़रूरत नहीं है। बस आपके भीतर लगन और थोड़ा सा धैर्य होना चाहिए।

यहाँ शुरुआत करने के लिए आपके पास सिर्फ 2GB+ RAM वाला एक स्मार्टफोन होना चाहिए। इसके बाद अपने YouTube Channel को अच्छे से Grow करना है। Bhuvan Bam (BB Ki Vines) इंडिया के Top -10 YouTubers में से एक हैं। ये आज भी अपने Videos को मोबाइल से शूट करते हैं।

इसे भी पढ़ें YouTuber Kaise Bane?           Youtube se paise kaise kamaye?

YouTube से पैसा कमाने के तरीके,

  • एडसेंस मॉनेटाइज़ेशन्स चालू करके।
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके।
  • स्पॉन्सर्ड कंटेंट प्रोमोट करके।

इसके अलावा आप अपने Products, Service और Online Course बनाकर YouTube Video के जरिये सेल्ल कर सकते हैं। Go to YouTube

26. Fiverr (Freelance Work)

Fiverr पर आप अपनी स्किल्स के अनुसार अपनी सेवाएं देते हैं। जिसके बदले में आपको Dollars मिलते हैं। आइये इसे इस तरह समझते है। मान लीजिये आपके पास कुछ खास चीजों के बारे में विशेष जानकारी है, जैसे कि फोटोज व वीडियोज एडिट करना, वेबसाइट बनाना, कंटेंट लिखना, Logo और Graphics Design करना, Better Format के साथ Professional Resume बनाना इत्यादि।

इन्हें आप Fiverr पर Gigs के रूप में पोस्ट कर सकते हैं। आप लिख सकते हैं कि मुझे ये काम अच्छी तरह आता है और इसे करने के लिए मै इतने रुपये लूँगा। बस इसे ही Freelancing का नाम दिया गया है। यहाँ आप खुद के बॉस खुद है। बस आपको घर बैठे अपना काम करना और हजारों Dollar महीना कमाते रहना है। Fiverr की ट्रेनिंग आपको YouTube पर मिल जायेगी। Install Fiverr

आप Fiverr के अलावा Upwork, Freelancer, Truelancer और PeoplePerHour जैसे बड़े Freelancing Platform पर अपनी सेवाओं को लिस्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें Freelancer Kaise Bane?

Other Online Paise Kamane Wala App

  • Clubhouse
  • IAMO Bazaar
  • Rakuten Insight Survey
  • Telegram Channel
  • WhatsApp Group
  • Short Videos Platforms

बड़े-बड़े मार्केटर के द्वारा Clubhouse तेजी से उभरता हुआ कम्युनिटी प्लेटफार्म माना जा रहा है। वहीं दूसरी ओर शार्ट वीडियोज की पॉपुलर्टी काफी तेजी से बढ़ रही है। इन टॉपिक्स की जानकारी आपको Internet पर मिल जाएगी।

जितने भी ऑनलाइन पैसे देने वाले ऐप्प है। उन सभी से आप आजीवन पैसे नहीं कमा सकते क्योंकि इनमें से ज्यादातर एप्प कभी भी बंद हो सकते हैं। इसलिए Online Paise Kamane Wala App को पैसा कमाने का एक अस्थायी साधन माना जाता है। ज्यादातर Applications का Business Model (Google AdSense, Affiliate Commision, Revenue Share Promotion) से होने वाली कमाई पर निर्भर है।

इसलिए अपने फायदे का ध्यान रखते हुए ये हमको रुपये, पैसे व डॉलर देते हैं। ज्यादातर लोग अपने फायदे के चक्कर में Paise Jitne Wala App की अंदर की बातें नहीं बताते हैं। इसीलिए लोग सही जानकारी के अभाव में भटक जाते हैं और बे वजह के कार्यों में अपना कीमती समय बर्बाद कर देते हैं। इसका सीधा असर पैसे कमाने का जरिया खोज रहे हम जैसे लोगों पर पड़ता है।

अगर आप वाकई में घर बैठे Mobile App से पैसे कमाना चाहते हैं, तो आपको इन Temporary Skills की जगह Permanent Skills सीखना होगा जैसी कि YouTube, Affiliate Marketing, Blogging, Social Media Marketing, Video Editing इत्यादि। इन स्किल्स को Permanent Skills कहा जाता क्योंकि यह आपको जीवन भर रूपये, पैसे और Dollars कमा के देती रहेंगी, बेस्ट ऑफ लक

अन्य जानकारी

फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सप्प से पैसे कैसे कमाए?

टेलीग्राम एप्प से पैसे कैसे कमाए?

ट्विटर से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों घर बैठे रूपये, पैसे व Dollar कमाने वाले इन Apps को आप शौक से ट्राई कर सकते हैं। रोजाना इनका इस्तेमाल करने से आपकी छोटी-मोटी जरूरते पूरी हो जायेंगे, जैसे कि Mobile Recharges, Gift and Stationary, Tea and Coffee इत्यादि, लेकिन यह प्रयाप्त नहीं है। इसलिए बाकी के इन 5 हाई इनकम वाले Apps (Meesho/Shop101, Fiverr/Freelancer, YouTube, Instagram, Telegram Channel) से आप अच्छे-खासे रूपये, पैसे और Dollars कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको Digital Marketing की बेसिक जानकारी लेना होगा। जिसे Future की Most Demanding Skill माना जा रहा है।

मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपको फाफी पसंद आई होगी और आपके मददगार भी साबित होगी। मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि दिए गए विषय पर आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो सकते, ताकि आपको कहीं और जाना न पड़े। कमेंट बॉक्स में लिखकर बताये कि इनमे से कौन सा Paise Kamane Wala App? आपको सबसे ज्यादा अच्छा लगा। दोस्तों अगर आपको जानकारी अच्छी लगी हो, तो इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें शुक्रिया। Google se paise kaise kamaye?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *