वैसे, कहते हैं कि हर चीज का अपना फायदा और नुक्सान तो होता ही है। अब यह हम पर डिपेंड करता है कि हम फायदा ले रहे हैं या नुक्सान झेल रहे हैं? कहने का मतलब यह है कि हम इंटरनेट पर जितना डिपेंडेंट होते जा रहे हैं, उतना ही Cyber Crime का रिस्क भी बढ़ता ही जा रहा है। आजकल किसी को पैसे ट्रांसफर करने हो, बिल पे करना हो या फिर शॉपिंग करनी हो तो अक्सर हम यह सारी चीजें ऑनलाइन करना प्रेफर करते हैं क्योंकि इसमें वक्त भी बचता है और सब कुछ मोबाइल से ही पॉसिबल हो जाता है, लेकिन अगर सावधानी ना रखी जाय तो Online Fraud और ठगी भी हो जाती है।

आपने अक्सर सुना होगा कि बैंक का नाम लेकर फोन पर किसी ने उसका OTP मांग लिया, तो किसी ने उसके ATM या Credit Card की डिटेल मांग ली और फिर ऐसा करने वाले अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं या फिर उन पैसों से शॉपिंग कर लेते हैं।

अगर आपने वेब सीरीज JAMTA₹A देखी है और नहीं देखी है तो जब भी मौका मिले तो जरूर देखिएगा तो वहां पर आपको Cyber Crime का सारा फंडा पता चल जायेगा।

अब Cyber Crime में पैसे चुराने से लेकर के बड़ी-बड़ी कम्पनीज की सीक्रेट इनफार्मेशन डेटा में हेरा-फेरी और दूसरे लोगों के अकाउंट की Hacking करके काम होते हैं।

अब जहाँ पर क्राइम है, वहां पर सिक्योरिटी ही होनी चाहिए। आम भाषा में डिजिटल प्लेटफॉर्म्स, वेबसाइट्स, सर्वर या ऑनलाइन मोड को सिक्योर करने का प्रोसेस भी Cyber Security है और आज अलीबाबा पूरी केस स्टडी के साथ आपको बताएँगे कि कैसे आप खुद की Cyber Security Company खोल सकते हैं? तो चलिए शुरू करते हैं।

इजी लैंग्वेज में समझ लीजिए कि आज बिना कंप्यूटर, इंटरनेट और दूसरी डिजिटल सर्विसेज के बिना हम अपनी तरक्की नहीं सोच सकते। इसीलिए जब तक ये चीजें मौजूद रहेंगी, इन्हें गलत लोगों के हांथों से बचाने के लिए इन्हें सिक्योर रखना पड़ेगा। इसीलिए Cyber Security की जरुरत खत्म नहीं होगी।

2019 तक Cyber Security का मार्केट 150 बिलियन डॉलर्स का था, जो साल 2027 तक बढ़कर लगभग 305 बिलियन डॉलर्स का हो जायेगा। 2019 में ही IBM ने कहा था कि Hacking और दूसरे Cyber Attack के जरिये Data की जो चोरी होती है, उससे 3 मिलियन डॉलर्स का नुक्सान होता है। ऐसे में Cyber Security Expert और Cyber Security Service देने वालों की डिमांड हमेशा ही बनी रहती है।

Cyber Security Company चलाने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी क्या है?

1. Certification of Cyber Security

Certified Ethical Hacker Certification की बात करें तो इस प्रकार की Hacking का मतलब है किसी सिस्टम या नेटवर्क की कमजोरियों को पहचानना और उसे ठीक करने मेंओनर की हेल्प करना। यह एक बहुत ही सेफ हैकिंग प्रोसेस है, जिसमे ओनर की देख-रेख में हैकिंग के काम किये जाते हैं। यह मुख्य रूप से अपने या किसी सिस्टम की खामियां पकड़ने के लिए यूज किया जाता।

2. Website Hacking

इस प्रकार ही हैकिंग में Web Server और उसके एसोसिएटेड सॉफ्टवेयर जैसे कि Database और दूसरे इंटरफेसेस के ऊपर Unauthorized Controlled हांसिल किया जाता है।

3. Network Hacking

इस प्रकार की हैकिंग में किसी नेटवर्क की सभी इंफॉर्मेशंस पर कंट्रोल ले लिया जाता है। ऐसा करने का मेन टारगेट होता है नेटवर्क सिस्टम और उसके ऑपरेशन को नुक्सान पहुँचाना। इनके अलावा भी आपको ईमेल पासवर्ड और Computer Hacking की जानकारी आपको होनी चाहिए।

4. GIAC Security Essential Certification

इस सर्टिफिकेशन में कैंडिडेट को इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी नॉलेज सिखाई जाती है।

5. Certified Cloud Security Professional

इसमें क्लाउड डेटा की डिजाइनिंग, मेंटेनेंस और इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योर करना सिखाया जाता है। इसके अलावा भी CompTIA का Cyber Security Analyst जैसे कोर्स करके आप Cyber Security Expert के तौर पर अपनी नॉलेज को बड़ा सकते हैं।

6. अपनी Cyber Security Company को रजिस्टर करवाते समय आप Private Ltd. LLP या Limited Liability Company, Sole Proprietorship, One Person Company और Partnership Firm में से किसी एक परमिट को चूज कर सकते हैं। जो भी आपके लिए आसान लग या फिर कंपनी स्टैंडर्ड के लिए बेहतर हो।

1. Partnership Firm

अगर आपने डिसाइड किया है कि आप अपने बिजनेस में पार्टनर्स रखेंगे, तो Easy To Way है कि आप पार्टनरशिप फर्म बनाये। इसके लिए आपको अपने पार्टनर्स के साथ मिल करके पार्टनरशिप डील बनवानी पड़ेगी, जिसमे सारे नियम कायदे रहेंगे कि कंपनी कैसे चलेगी और पार्टनर्स अपने बीच प्रॉफिट शेयरिंग कैसे करेंगे? ऐसे बहुत सारे रूल्स आपको डिसाइड करने होंगे।

2. Sole Proprietorship

इस तरह की कंपनी में एक व्यक्ति ही कंपनी का मालिक होता है और कंपनी में इस तरह की कंपनी को रजिस्टर करवाना सबसे आसान काम है। इस तरह की कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और रेजिस्टर्ड ऑफिस प्रूफ या रेंटल एग्रीमेंट की जरुरत पड़ेगी। यह सारे डाक्यूमेंट्स तैयार होने के बाद आप किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट से रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन का काम पूरा करवा सकते हैं और फिर आप अपना काम शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी खोलने की सबसे अच्छी बात यह है कि इसे सिर्फ दो लोग मिलकर शुरू कर सकते हैं।

7. Office Location

Cyber Security का बिजनेस कोई पान की दुकान तो है नहीं, जिसे आप कहीं पर भी चला सकते हैं। इसका सेटअप आपको वहीं पर करना होगा, जहाँ इसकी डिमांड हाई रहेगी जैसे कि कोई A, B या C केटेगरी का कोई शहर, जहाँ पर बड़ी-बड़ी कम्पनीज हो, जो बड़े लेवल पर आईटी सर्विस, इंटरनेट या डिजिटल मीडियम यूज करती हैं।

इनके अलावा भी आपको ऐसे कस्टमर्स ढूंढने पड़ेंगे जो अपनी वेबसाइट्स रखते हैं या वेबसाइट बनवाना चाहते हैं क्योंकि वेबसाइट बनवाना एक अलग चीज है और उसे सिक्योर रखना दूसरी बात है और ऐसे क्लाइंट्स आपको बड़े शहरों में मिल जायेंगे जैसे कोई होटल, मॉल, हॉस्पिटल, स्कूल या दूसरे एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन। इनके अलावा गवर्नमेंट डिपार्टमेंट्स में आपके पोटेंशियल सर्विस बायर हो सकते हैं। इसके लिए इन सारे डिपार्टमेंट्स में भी आपकी अच्छी अप्रोच होनी चाहिए।

8. Marketing Strategy

बिजनेस में बिना मार्केटिंग स्ट्रेटेजी के आगे बढ़ना बहुत ही मुश्किल काम है। आप इस तरीके से सोचिये कि एक प्रोडक्ट और उसकी सर्विस मार्केट में ला रहे हैं। जिसे लोगों तक पहुँचाना जरुरी है। तभी वह आपके पोटेंशियल कस्टमर बनेंगे। इसके लिए आपको मीडिया और सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग के साथ-साथ सोशल कम्युनिकेशन पर भी ध्यान देना होगा।

कोशिश करें कि आप जिस शहर में अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं, वहां किसी सेमिनार, वर्क शॉप, सोशल गैदरिंग या आईटी रिलेटेड मीटिंग्स अटेंड करें। ताकि वहां आप अपनी सर्विस के बारे में अच्छे से बता पाएं और फिर जैसे-जैसे लोगों को जानकारी होगी, वैसे-वैसे आपके बिजनेस की बढ़ने की पॉसिबिलिटी भी बढ़ती जाएगी।

इसके अलावा भी आप अपनी कंपनी की तरफ से एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में जा करके नॉलेज सेमीनार या वर्क शॉप करवा सकते हैं। जिससे Cyber Security के बारे में लोगों को पता चले, और Cyber Security क्यों जरुरी है? इसकी अहमियत भी लोगों को पता चले। साथ ही आपकी अपनी वेबसाइट होना भी बहुत जरुरी है क्योंकि अगर कोई वेब सर्चिंग करता है तो आपकी सर्विस का सर्च रिजल्ट में आना आपके बिजनेस को बूस्ट करेगा।

मार्केट में अपनी अप्रोच हमेशा बना कर रखिए। ऑफिस, बैंक, आईटी सर्विस, टेलीकम्यूनिकेशन, कॉल सेंटर, हॉस्पिटल, मॉल, इंडिविजुअल्स सबके पास जाइये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *