वैसे, ऑफिस के लिए तैयार होते हुए शूट और टाई लगाना हो या फिर किसी त्योहार में खादी के बने ऑउटफिट्स पहनने हों, स्कूल ड्रेस, जींस, साड़ी, ट्रेडिशनल से लेकर फॉर्मल और कैजुअल वियर, ये सभी Textile Industries की देन हैं। आज के इस आर्टिकल में अलीबाबा आपको बताएँगे कि अगर आप Textile Industry में अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं और अपना खुद का Textile Business शुरू करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Textile Industry का हिस्सा कैसे बन सकते हैं? तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Indian Textile Industry कितनी बड़ी है?

2017 में इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री 150 बिलियन डॉलर्स की थी और 2023 तक यह 223 बिलियन डॉलर्स की हो जाएगी। Textile Exporting देशों में 2020 के डेटा के हिसाब से चाइना लीडिंग कंट्री है। इंडिया की हेल्प से बना नया देश ‘बांग्लादेश’ इस मामले में इंडिया से भी आगे और जर्मनी के बाद थर्ड पोजीशन पर है और वियतनाम के बाद इंडिया पाँचवे नंबर पर है।

इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री इतनी बड़ी है कि इसे मेंटेन करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट ने Ministry of Textile (वस्त्र मंत्रालय) बना रखा है और इंडियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री देश की जीडीपी में 2% का कॉन्ट्रिब्यूशन भी देती है।

2. अपना खुद का Textile Business कैसे शुरू कर सकते हैं?

सबसे यहाँ पर आपको अपने मार्केट के बारे में जानना होगा क्योंकि किसी भी Business में पैसा इन्वेस्ट करने से पहले आपको मार्केट का पता होना चाहिए कि आप जिस फील्ड में उतरना चाहते हैं, उसकी मार्केट वैल्यू क्या है? क्या उस प्रोडक्ट की डिमांड मार्केट में रेगुलर रहती है या फिर मार्केट प्रॉफिटेबल है या नहीं?

इन बेसिक्स सी बातों पर अगर आपकी नॉलेज, आपकी रिसर्च वर्क क्लियर रहेगी, तो आप कॉन्फिडेंस के साथ इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे। अगर कहीं पर भी आपको कोई डाउट है तो Textile Business कर रहे किसी भी एक्सपर्ट या बिजनेसमैन से एडवाइस लेना बुद्धिमानी होगी।

बस यह एक बेसिक सी बात समझ लीजिए कि जब से इंसान ने अपना तन ढकना सीखा है, तब से कपड़े डिमांड में हैं और ये हमेशा ही रहेंगे। बस जरुरत है तो करंट ट्रेंड को समझने की। लोग अभी कैसे कपड़े पहन रहे हैं और देश या दुनिया किस स्टाइल ट्रेंड को फॉलो कर रही है? क्योंकि हर बिजनेस की कामयाबी डिमांड और सप्लाई के बेहतर ताल-मेल पर टिकी होती है। इसमें भी कुछ इम्पोर्टेन्ट स्टेप्स ध्यान रखने होते हैं, जिनके बारे में हम आपको आगे बता रहे हैं।

स्टेप 1. आपका टारगेट फैब्रिक क्या होगा?

यह एरिया की लोकेशन और कस्टमर्स की चॉइस पर भी डिपेंड करता है। इसके लिए आप एक छोटा सा सर्वे भी कर सकते हैं कि आप जिस एरिया में अपना Textile Business Develop करना चाहते हैं, वहां लोग किस तरह के कपड़े पहनते हैं? इसमें आप किसी स्टैब्लिशड Garment Shop, Garment Brand, Mall या Showroom का एक्सपीरियंस ले करके भी सीख सकते हैं।

स्टेप 2. कम्पटीशन,

अगर आप Textile Business में कोई Showroom खोलने की प्लानिंग कर रहे हैं या फिर Wholesalers बनने जा रहे हैं तो मार्केट में वो कौन लोग हैं जो आपको तगड़ी कम्पटीशन दे सकते हैं? उनके बारे में आपको पता होना चाहिए कि उनका Business Model क्या है? वो सस्ते में सामान कहाँ से मंगवाते हैं और कस्टमर्स को वो किस रेट में सामान दे रहे हैं?

स्टेप 3. कैपिटल,

Textile Business में भी आप किस केटेगरी में जाना चाहते हैं? उसके ऊपर आपकी इन्वेस्टमेंट डिपेंड करती है। अगर आप Textile Manufacturing Unit लगाना चाहते हैं तो इसमें करोड़ों रूपये का खर्चा है। इसके अलावा भी Textile Printing, Garment Shop, Showroom, Retail outlet जैसे बिजनेस 10 से 50 लाख रूपये के बीच किया जा सकता है। यह भी एक कैलकुलेटेड कैपिटल है जो आपके बिजनेस के साइज के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है।

स्टेप 4. बिजनेस लोन,

Textile Industry में अपना धंधा जमाने के लिए Business Loan मिल जाते हैं। किसी लॉयर या सीए से अपना प्रोजेक्ट रिपोर्ट या DBR बनाकर अगर आप बैंक जाते हैं तो लोन मिलने की पॉसिबिलिटी बढ़ जाती है। बैंक जाने पर आपको यह भी क्लियरिटी भी मिल जाएगी कि Business Loan पाने के लिए बैंक और क्या-क्या चीजों की डिमांड करेगा और क्या टर्म्स एंड कंडीशन आपके सामने रखेगा?

अगर आप गूगल पर सर्च करेंगे कि How to Start Textile Business तो सर्च रिजल्ट में HDFC Bank का भी एक लिंक आएगा, जिस पर Textile Business के बारे में कुछ जरुरी बेसिक बातें लिखी हुई हैं और और Business Loan Apply करने का ऑप्शन भी आपको दिख जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *