दोस्तों, फिल्में देखना शायद आपको भी पसंद होगा और बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड मूवीज का थ्रिल आपको भी एक्साइटेड करता होगा। हम फिल्मों को इतना पसंद करते हैं, तभी तो ये फिल्म्स अवार्ड्स पाती हैं और ऐसी ही एक फेमस अवार्ड का नाम है Oscar Award जोकि फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पॉपुलर और वैलुएबल अवार्ड होता है। हर फिल्म इस अवार्ड को पाना चाहती है, लेकिन जो बेस्ट होता है, उसे ही Oscar मिलता है।

हॉलीवुड इंडस्ट्री का ये अवार्ड विदेशी भाषा की फिल्मों को भी नॉमिनेट करता है और Oscar Award देता है। ऐसे में ये जानना इंट्रेस्टिंग होगा कि फिल्में Oscar के लिए नॉमिनेट कैसे होती हैं? इसीलिए अलीबाबा आज आपके लिए ये इंट्रेस्टिंग और इंफॉर्मेटिव आर्टिकल लेकर आये हैं। जिसे आप लास्ट तक जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Oscar क्या है?

ऑस्कर पूरी दुनिया की फिल्म इंडस्ट्री का सबसे फेमस और रेपुटेड अवार्ड होता है। Oscar Award की शुरुआत 1929 में हुई थी और इसका नाम सबसे पहले Academy Awards हुआ करता था। Oscar Award Function में Hollywood की फिल्मों को उनकी बेस्ट परफॉरमेंस के लिए अवार्ड दिया जाता है। इसके अलावा दूसरे देशों की फिल्मों को अवार्ड देने के लिए एक अलग केटेगरी भी होती है, जिसमे विदेशी फिल्में नॉमिनेट होती हैं और उन्हें Best Film का Award मिलता है।

इस Award Function को हर साल Academy of Motion Picture Arts & Science (AMPAS) द्वारा आयोजित किया जाता है। इस अवार्ड के तहत Best Actor, Best Actress, Best Movie, Best Director और Best Writer जैसे बहुत से Award दिए जाते हैं।

2. पहले Academy Awards Function से जुड़ी कुछ इंट्रेस्टिंग बातें,

पहला एकेडेमी अवार्ड फंक्शन 16 मई 1929 को Roosevelt Hotel में आयोजित हुआ। ये अवार्ड फंक्शन सार्वजानिक नहीं था और इस फंक्शन में 270 गेस्ट शामिल हुए थे और हर गेस्ट को $5 का टिकट लेना पड़ा था। इस फंक्शन में जो अवार्ड्स दिए गए, उन्हें 3 महीने पहले ही अनाउंस कर दिया गया था, लेकिन इसके बाद अगले अवार्ड फंक्शन से अवार्ड्स को फंक्शन के टाइम ही अनाउंस किया जाने लगा। पहले एकेडेमी अवार्ड्स में मीडिया को शामिल नहीं किया गया था, लेकिन दूसरे एकेडेमी अवार्ड्स से लेकर आज तक Academy Awards यानी “Oscar” मीडिया के जरिये बहुत पॉपुलर किया जाता रहा है।

3. किसी फिल्म को Oscar में Nominate होने के लिए कौन-कौन से रूल्स फॉलो करने होते हैं?

1. फिल्म कम से कम 40 मिनट की होनी चाहिए।

2. इसे या तो 35 MM या 70 MM फिल्म प्रिंट का होना चाहिए या 24 Frame प्रति सेकंड या 48 Frame प्रति सेकंड प्रोग्रेसिव स्कैन डिजिटल सिनेमा फॉर्मेट में होना चाहिए और जिसका देशी Resolution 1280 × 720 px से कम नहीं होना चाहिए।

3. अगर कोई प्रोड्यूसर या डिस्ट्रीब्यूटर अपनी फिल्म को Oscar Nominations में लाना चाहते हैं तो उन्हें ऑफिसियल क्रेडिट फॉर्म सबमिट करना होता है। ऐसे सभी फॉर्म को एकेडेमी द्वारा कलेक्ट किया जाता है और इन फिल्म्स को Reminder List of Eligible Releases की लिस्ट में सबमिट किया जाता है।

4. एकेडेमी अवार्ड की ज्यादातर केटेगरीज के लिए केवल एक पर्टिकुलर फील्ड के एकेडेमी मेंबर्स ही वोट कर सकते हैं, यानी बेस्ट डायरेक्टर के नॉमिनेशन के लिए केवल डायरेक्टर्स ही सबमिट कर सकते हैं और बेस्ट एडिटर के नॉमिनेशन के लिए केवल एडिटर्स ही नॉमिनेशन कर सकते हैं।

5. फॉरेन फिल्म और डॉक्यूमेंट्री के रूल्स थोड़े अलग है। इस केटेगरी के लिए नॉमिनिज चुनने का काम हर ब्रांच के एकेडेमी मेंबर्स से बना स्पेशल स्क्रीनिंग ग्रुप करता है और इस ग्रुप का हर मेंबर Best Picture Nominees Select करते हैं। Best Picture के लिए कम से कम 5 और ज्यादा से ज्यादा 10 Nominees होने चाहिए।

6. Foreign Film Nominees को Foreign National द्वारा सबमिट की गई फिल्मों की लिस्ट में से सिलेक्ट किया जाता है और हर Foreign Country एक साल में केवल एक ही फिल्म सबमिट कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *