Top 10 Profitable Business Ideas in Hindi

जॉब तो सभी करते हैं, लेकिन ऐसे लोग जिन्हें किसी और के अंडर काम करना पसंद नहीं आता और जो लोग अपनी फ्रीडम और इंडिपेंडेंस को एन्जॉय करना चाहते हैं। ऐसे लोग खास कर युवा खुद का Business स्टार्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं। खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए जीरो से टॉप तक पहुँचने के लिए उन्हें जो हार्ड वर्क करना होता है, वह उन्हें लगातार प्रेरित करता है। Top 10 Profitable Business Ideas in Hindi

अगर आप भी अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं और खुद के बॉस बनना चाहते हैं तो फिर आपको ऐसे Profitable Business Ideas के बारे में पता होना चाहिए, जिन्हे आप भले ही स्माल बजट से शुरु करें, लेकिन वह बिजनेस आपको उचाईयों तक ले जा सके।

आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे Top 10 Profitable Business Ideas के बारे में बताने वाले हैं जो आपको एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन बना सकते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं और इन टॉप 10 Profitable Business Ideas के बारे में जानते हैं।

1. ब्लॉग्गिंग (Profitable Business Ideas)

ब्लॉग्गिंग को लोग आज भी बहुत से लोग एक बिजनेस की तरह नहीं देखते हैं, लेकिन असल में यह एक ऐसा बिजनेस है, जो पूरी तरह आपके इंट्रेस्ट पर बेस्ड होता है और आप आसानी से अपने कम्फर्ट जोन में बैठकर अपने मन की बात लिख सकते हैं।

आप अपनी नॉलेज दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और जीरो से शुरू करने के बावजूद भी आप बहुत बड़ा एक्सपोज़र पा सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपकी राइटिंग स्किल्स इतनी इफेक्टिव हो कि आप लोगों से डायरेक्ट कनेक्ट कर पाएं, तो आपके लिए इस छोटे से दिखने वाले बिजनेस से, बहुत ज्यादा पैसा कामना भी बहुत ज्यादा आसान हो जायेगा।

ऐसा होने पर आप अपना प्रोफेशनल नेटवर्क बिल्ट कर पाएंगे और इस फील्ड की एक जानी-मानी हस्ती के रूप में शोहरत तो आपको मिल ही जाएगी। इस लिए अगर आप राइटिंग के थ्रू अपने पैशन को एक्सप्रेस करने के लिए तैयार हैं, तो बिना देरी किये हुए, ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर दीजिये।

आपका ब्लॉग जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे, इसके लिए आपको हाई क्वालिटी कंटेंट लिखना होगा। अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक जनरेट करने के लिए SEO फ्रेंडली आर्टिकल्स लिखिए। प्रोमोशंस, कोलैबोरेशन और एडसेन्स के जरिये आपकी अर्निंग शुरू हो जाएगी।

ब्लॉग्गिंग से आप कितना अर्न कर सकते हैं? यह बता पाना मुश्किल है क्योंकि आपके क्वालिटी कंटेंट और इस पर आने वाला ट्रैफिक आपको हजारों से लेकर लाखों रुपये तक की अर्निंग पर मंथ आसानी से करवा सकता है। इसलिए अपने इस स्माल बिजनेस की पावर को समझ लीजिये और शुरू हो जाईये।

2. सोशल मीडिया मैनेजर

आज की इस इंटरनेट फ्रेंडली दुनिया में ज्यादा से ज्यादा बिजनेस इंटरनेट बेस्ड ही हो गए हैं। ऐसा ही एक बिजनेस है सोशल मीडिया मैनेजर के रूप में बिजनेस स्टार्ट करना। इस बिजनेस में आपको कंपनी और इंडीविज़ुअल पर्सन के सोशल मीडिया हैंडल्स को मैनेज करना होगा। इसके लिए आपको सोशल मीडिया हैंडल्स पर इफेक्टिव और इम्प्रेसिव कंटेंट पोस्ट करना आना चाहिए और आपको लेटेस्ट सोशल मीडिया ट्रेंड्स के लिए भी अपडेटेड रहना होगा।

इस स्माल बिजनेस आईडिया से अपना बिजनेस स्टार्ट करने के लिए, अगर आप सही स्ट्रैटजी फॉलो करेंगे, तो हर महीने आसानी से 50 हजार रुपये तक कमा लेंगे। यह बिजनेस आईडिया पूरी तरह आपके इंट्रेस्ट पर बेस्ड है। इसलिए सोशल मीडिया की अच्छी नॉलेज और इंट्रेस्ट होने पर ही इसमें कदम रखें।

3. ऑनलाइन कोर्स

पहले जहाँ हाई एजुकेशन के लिए घर से बहुत दूर तक जाना पड़ता था, वही आज सारी एजुकेशन जैसे कंप्यूटर में आकर सिमट गई। इस लिए आज के युग को इंटरनेट का युग कहा जाने लगा है। ऐसे में अगर आप एक शानदार बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं जो आपके पैशन और इंट्रेस्ट को ऑनलाइन बिजनेस का रूप दे सके तो आपके लिए यह फायदे मंद सौदा साबित होगा।

इसके लिए आप-अपनी एक्सपर्टीज की फील्ड में चाहे वह राइटिंग हो, फोटो ग्राफी हो, लैंग्वेज लर्निंग हो या इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीज से रिलेटेड हो, उसमे आप-अपना एक ऑनलाइन कोर्स स्टार्ट कर दीजिये। इस कोर्स को इफेक्टिव बनाने के लिए इसमें विडिओ, ऑडिओ और कम्प्रिहेंसिबल कंटेंट डालिये और इसे विज्ञापन और एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये प्रोमोट करिये।

आपके कोर्स को प्रोग्रेस में आने के लिए थोड़ा टाइम लग सकता है, जैसे किसी नए बिजनेस को पहचान मिलने में लगता है, लेकिन एक बार आपका कोर्स नोटिस में आ जाये, उसके बाद आप लाखों रूपये महीने आसानी से कमा सकेंगे।

4. यूट्यूब चैनल (Profitable Business Ideas)

अगर आप-अपने फील्ड के एक्सपर्ट हैं और शार्ट बिजनेस से हाई प्रोग्रेस करना चाहते हैं, तो यूट्यूब चैनल स्टार्ट करना भी एक ग्रेट बिजनेस आईडिया साबित हो सकता है। इसके लिए आपको अपने इंट्रेस्ट की फील्ड पर ऐसे वीडियो बनाने होंगे, जिसमे आप एक्सपर्ट हों, चाहे वह एजुकेशन हो, फैशन हो, ट्रेवल हो, टेक हो या मोटिवेशन हो।

आपकी एक्सपर्टीज और हाई क्वालिटी कंटेंट, आपके चेंनल को पहचान दिला देगा और सही तरह से किया गया प्रमोशन, आपको यूट्यूब के रूप में एक सक्सेसफुल बिजनेस मैन बना देगा, जिससे आप हर महीने 1 से 2 लाख रूपये तक अर्न करने लगेंगे।

5. गेम या एंटरटेनमेंट पारलर

गेम पारलर भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आईडिया है क्योंकि आज की स्ट्रेस फुल लाइफ में हर किसी को एंटरटेनमेंट चाहिए होता है और इसके लिए लोग पैसा खर्च करने में भी नहीं हिचकिचाते हैं। इसलिए आप इसे प्रॉफिट वाला बिजनेस समझ सकते हैं।

इस बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए आपको स्माल इन्वेस्टमेंट करना होगा और जब आपके इस गेम पारलर को प्रॉपर रेकग्निशन मिल जाये, तब आप इस बिजनेस से 20 से 25 प्रतिशत का मार्जिन एक्सपेक्ट कर सकते हैं। इस बिजनेस को चलाने के लिए आपको सही लोकेशन चूज करनी होगी, जैसे कोई पॉश एरिया या शॉपिंग मॉल।

6. हेल्थ क्लब (Profitable Business Ideas)

हेल्थ के प्रति लोगों की जागरूकता इतनी बढ़ चुकी है कि इसके लिए किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जा सकता। इस लिए अब हर ऐज ग्रुप और हर वर्ग के लोग हेल्थ क्लब से जुड़ने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसे में अगर आप एक एवर ग्रीन बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो यह एक बहुत अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।

इस बिजनेस को सक्सेसफुल बनाने के लिए आपको सही लोकेशन चुननी होगी और जब आपका हेल्थ क्लब लोगों की नजर में आने लगेगा। वैसे, ही कुछ टाइम बाद आप इस बिजनेस से 20 से 30 प्रतिशत तक का प्रॉफिट एक्सपेक्ट कर सकते हैं।

7. रेस्टोरेंट बिजनेस (Profitable Business Ideas)

रेस्टोरेंट बिजनेस, बेस्ट बिजनेस आईडियाज में से एक है। इस एवर ग्रीन प्रॉफिटेबल बिजनेस से आसानी से 25 प्रतिशत तक प्रॉफिट मार्जिन लिया जा सकता है। हालाँकि कोरोना महामारी की वजह से साल 2020 में सबसे ज्यादा नुकसान में रहने वाले बिजनेस में से एक रेस्टोरेंट बिजनेस ही रहा है, लेकिन यह सिर्फ कुछ वक्त की प्रॉब्लम है।

महामारी खत्म होने के बाद फिर से यह बिजनेस टॉप प्रॉफिटेबल बिजनेस में शामिल हो जायेगा। इसलिए अगर आप रेस्टोरेंट बिजनेस में इंट्रेस्टेड हैं तो यह इंट्रेस्ट बनाये रखें और इस बिजनेस से प्रॉफिट कमाने के लिए भी तैयार रहें।

8. ऑनलाइन स्टोर

ऑनलाइन स्टोर भी एक प्रॉफिटेबल बिजनेस आईडिया के रूप में उभर कर सामने आया है। इसके लिए आप को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना एक ऑनलाइन स्टोर खोलना होगा, जिसके जरिये आप अपने प्रोडक्ट सेल कर सकेंगे। इसके लिए आपको अपना स्टोर बिल्ड करना होगा और पोटेंशिअल कस्टमर से कम्यूनिकेट करके, अपने प्रोडक्ट कूरियर से उन्हें डिलीवर करने होंगे। इसका पेमेंट आपको ऑनलाइन मिल जायेगा।

इस तरह ऑनलाइन स्टोर ओपन करके आप कुछ वक्त में काफी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं और थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके, इसे एक सक्सेसफुल बिजनेस की तरह देख सकते हैं।

9. आर्गेनिक फार्मिंग

हेल्थ कॉन्ससियस दुनिया में आर्गेनिक प्रोडक्ट का बिजनेस करना, आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल हो सकता है। इसके लिए आप अपने पर्सनल फॉर्म हाउस या खाली जमीन पर आर्गेनिक फार्मिंग शुरू कर सकते हैं। अगर आप इसकी नॉलेज रखते हैं तो स्टार्टिंग में आप इसे खुद कर सकते हैं और आप चाहें तो इसकी नॉलेज रखने वाले लोगों को हायर करके, छोटे अस्तर पर काम शुरू कर सकते हैं।

धीरे-धीरे आपका यह छोटा सा बिजनेस बहुत सक्सेस पा सकता है क्योंकि आजकल लोग केवल आर्गेनिक फ़ूड ही इस्तेमाल करना नहीं चाहते, बल्कि हर प्रोडक्ट आर्गेनिक लेना चाहते हैं जैसे- फ़ूड, फैब्रिक, टॉयज, कॉस्मेटिक, बेबी प्रोडक्ट्स और गार्डनिंग सप्लाइज आदि। ऐसे में थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके शुरू किये जाने वाले बिजनेस आईडियाज में आर्गेनिक फार्मिंग भी एक Profitable Business Ideas है।

10. इन्शुरन्स एजेंसी

आजकल इन्शुरन्स के प्रति भी लोगों की जागरूकता काफी बढ़ गई है, जिसका फायदा अब इन्शुरन्स एजेंसी बिजनेस को मिलने लगा है। ज्यादा से ज्यादा क्लाइंट अट्रैक्ट करने के लिए आजकल जनरल इन्शुरन्स से लेकर लाइफ इन्शुरन्स तक, बहुत से इन्शुरन्स उपलब्ध कराये जाने लगे हैं। ना केवल इंडिविज़ुअल, बल्कि बड़ी-बड़ी कम्पनीज भी अपने कर्मियों के लिए इन्शुरन्स उपलब्ध कराती हैं। ऐसे में फाइनेंसियल प्लानिंग पर बेस्ड यह बिजनेस भी Most Profitable Business Ideas साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें,

Conclusion

अलीबाबा को उम्मीद है कि Top 10 Profitable Business Ideas के बारे में इस आर्टिकल में जो भी इनफार्मेशन दी गई है, वह आपको इंट्रेस्टिंग और इनोवेटिव लगी होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिख कर अपनी राय का इजहार जरूर करें। आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स के साथ शेयर करना बिलकुल भी ना भूलें, शुक्रिया। Google

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *