Email Marketing Kya Hai?

दोस्तों, आज का हमारा यह आर्टिकल Email Marketing के ऊपर आधारित है। क्या आप जानते है कि जिस Email के द्वारा Information एक Inbox से दूसरे Inbox तक चुटकियों में ट्रांसफर हो जाती है, उसी ईमेल के द्वारा मार्केटिंग भी जा सकती है? सबसे पहला Marketing Email साल 1978 में भेजा गया था। क्या आप जानते हैं कि उस Marketing Email का रिजल्ट क्या रहा? उसका रिजल्ट 13 Million dollars की Sell था। यह चौकाने वाला फैक्ट तो जरूर है, लेकिन तभी से Email को Marketing के एक इफेक्टिव ऑप्शन की तरह यूज किया जाने लगा।

सोशल मीडिया के इस दौर में ऐसा भी माना जा रहा है कि ईमेल मार्केटिंग अब डेड हो चुकी है यानि अब इसका कोई पॉजिटिव इफेक्ट्स नहीं दिखाई देता, लेकिन क्या इसमें कोई सच्चाई है या फिर यह केवल एक मिथ है? इस सवाल के जवाब के साथ-साथ इस आर्टिकल में आपको ईमेल मार्केटिंग के फायदे, Effective Email Marketing Tips और ईमेल मार्केटिंग के थ्रू अर्निंग करने के तरीके जैसी बहुत सारी जानकारियां भी मिलने वाली है। इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते है।

Contents show

#1. Email Marketing क्या है?

Email marketing एक Digital Marketing Strategy है, जिसमे प्रॉस्पेक्ट्स और कस्टमर्स को ईमेल भेज कर उनके साथ बेहतर रिलेशनशिप डेवलप की जाती है और अपने प्रोडक्ट्स और सर्विसेज का प्रोमोशन करके अपने ब्रांड की सेल बढ़ाई जाती है।

Effective Email Marketing वही है, जो प्रॉस्पेक्ट्स को कस्टमर्स में कन्वर्ट कर सके और पहली बार खरीदारी करने वाले कस्टमर को लॉन्ग टर्म के लिए आप से जोड़ सके। प्रॉस्पेक्ट्स का मतलब ऐसे लोगों से है जो अभी तक आपके कस्टमर नहीं बने हैं, लेकिन उनके कस्टमर बनने की चान्सेस जरूर है क्योंकि वह आपके प्रोडक्ट और ऑफर्स को पसंद करते हैं।

अपने बिजनेस को ग्रो करने के लिए Email Marketing एक बेहतरीन ऑप्शन देता है। खास कर छोटे बिजनेसेस के लिए ईमेल मार्केटिंग एक बहुत ही अच्छा कांसेप्ट है क्योंकि इसके द्वारा आप अपनी इनकम आसानी से बढ़ा सकते हैं। इसके द्वारा आप बहुत कम कीमत में बहुत ही ज्यादा ऑडियंस तक पहुँच सकते हैं और अपनी कंपनी की वेबसाइट पर ज्यादा Traffic ला सकते हैं।

#2. क्या Email Marketing वाकई में डेड हो चुकी है?

इसका जवाब है बिलकुल भी नहीं..यह सच नहीं है, यह सिर्फ एक मिथ है, जिस पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए। भले ही आज Social Media की पॉपुलरटी काफी ज्यादा बढ़ गई है, लेकिन आज भी लोगों को अपने इनबॉक्स में ईमेल रिसीव करना पसंद आता है।

कस्टमर्स तक पहुँच बनाने में Email Marketing आज भी One of the most successful and cost effective ways में शामिल है। आप खुद ही डिसाइड करें कि आज लगभग 94% Internet Users Email Use करते हैं, तो ईमेल के द्वारा मार्केटिंग करना कितना आसान होगा और फिर इससे क्या खास फर्क पड़ेगा कि Internet user social media पर हैं या नहीं?

नए कस्टमर बनाने के लिए Tweeter और Facebook की तुलना में ईमेल 40 Time अधिक कारगर साबित होता है। अब तो आप इसकी इफेक्टिवनेस का अंदाजा लगा पा रहे होंगे।

पूरी दुनिया में लगभग 3.9 Billion Email Users हैं यानि ईमेल अपने कस्टमर्स तक पहुंचने के लिए परफेक्ट वे है। ईमेल मार्केटिंग के आंकड़े पर नजर डालें तो 86% Professionals के लिए Email, Preferred Communication Channel है। 2 तिहाई कस्टमर्स ऐसे होते हैं, जो Email Marketing Message के बाद सीधे खरीदारी करते हैं। 90% से भी ज्यादा उपभोक्ता ऐसे होते हैं, जो डेली अपना ईमेल चेक करते हैं।

E-commerce में देखें, तो 86% उपभोक्ता चाहते हैं कि उन्हें अपने Subscribed Brands से हर महीने कम से कम एक बार Promotional email रिसीव हो। चलिए अब यह तो पता चल गया कि Email marketing dead नहीं हुई है, बल्कि यह मार्केटिंग का इफेक्टिव तरीका है।

#3. Email Marketing करने के क्या-क्या फायदे हैं?

ईमेल मार्केटिंग के द्वारा आप बहुत सारी ऑडियंस तक अपनी पहुँच आसानी से बना सकते हैं। अपने मौजूदा कस्टमर्स के साथ अपने ब्रांड्स का रिलेशनशिप स्ट्रांग कर सकते हैं। इतना ही नहीं अपने पुराने कस्टमर्स के साथ भी उनके Email inbox में Direct interactions कर सकते हैं और उन्हें फिर से अपने Brands के साथ जोड़ सकते हैं। इसके द्वारा बड़ी ही आसानी से आप अपना ROI ट्रैक कर सकेंगे। इसमें आप ट्रैक कर सकते हैं कि ईमेल किसने चेक किया? कौन लोग ईमेल के थ्रू वेबसाइट पर क्लिक कर रहा है और भी बहुत कुछ।

यह ROI (Return on investment) होता है। इसके द्वारा आप अपने मार्केटिंग खर्च और बजट को जस्टीफाई करते हैं, जो Ongoing Campaign and Future Campaign में इस्तेमाल होते हैं। इस प्रोसेस में आप Right Audience तक ही पहुँचते हैं क्योंकि आप अपने आइडियल कंज्यूमर्स को ही टारगेट करते हैं और उनकी इजाजत लेकर ही उन्हें मेल्स भेजा करते हैं। यह तरीका ईमेल मार्केटिंग को सबसे सस्ती Marketing strategy में शामिल करता है।

#4. ईमेल मार्केटिंग को कब यूज करना चाहिए?

Email Marketing का इस्लेमाल Relationship बनाने के लिए, Brands के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए, अपना Content promote करने के लिए, Lead generate करने के लिए और Product की Marketing करने के लिए किया जाता है।

#5. ईमेल मार्केटिंग से अर्निंग करने के लिए क्या करना होगा?

अगर आपका कोई बिजनेस है, तो आप उसके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को सेल करने में इसका यूज कर सकते हैं। अगर आपका कोई बिजनेस नहीं है, तो आप ऐसे लोगों के लिए Affiliate बन सकते हैं, जिनका बिजनेस हो। ऐसे में आपको उस कंपनी से कमीशन मिलेगा।

Premium या Exclusive product की सेल करके भी आप ईमेल मार्केटिंग से अच्छी कमाई कर सकते हैं। उदहारण के लिए अगर आप एक लाइफ कोच हैं और आपका मेन प्रोडक्ट ऑनलाइन मंथली मेम्बरशिप है, तो आप इसे Email Marketing के द्वारा प्रमोट कर सकते हैं और मेम्बरशिप प्लान के द्वारा कमाई भी कर सकते हैं।

#6. Email Marketing करने का प्रोसेस क्या है?

इसके लिए आपको Email Marketing Strategy बनानी होगी। हर दिन आपके कस्टमर्स के Inbox में बहुत सारे Emails आते हैं। ऐसे में अगर आप स्ट्रेटेजी नहीं डेवलप करेंगे, तो आपका ईमेल उस भीड़ में कहीं खो जायेगा, जबकि होना यह चाहिए कि आप जितने भी लोगों को ईमेल भेजें, उनमे से ज़्यदातर लोग मेल को ओपन करें। इसके लिए आप इन स्टेप्स को Follow कर सकते हैं।

स्टेप्स:1. अपनी ऑडियंस का पता लगाइये,

सबसे पहले उन लोगों की पहचान कीजिए जो आपकी Targeted Audience होगी। आपकी स्ट्रेटेजी में यह पॉइंट इम्पोर्टेन्ट होना चाहिए कि आपके कस्टमर्स और ऑडियंस क्या चाहते हैं? इसी के आधार पर आपका Email campaign शुरू होना चाहिए।

स्टेप्स: 2. अपने गोल सेट कीजिए,

आपको इस ईमेल कैंपेन से क्या अचीव करना है? आपका गोल क्या है? इसे तय कीजिए और इसके लिए थोड़ा रिसर्च भी कीजिए। पता लगाइये कि आपकी Industry में एवरेज Email status कितना है? और इन आकड़ों को अपने Goals तक पहुँचने में Bench marks की तरह इस्तेमाल करें।

स्टेप्स: 3. ईमेल को इस प्रकार तैयार कीजिए कि लोग Sign Up करना चाहें,

सही लोगों तक आपका ईमेल पहुंचे इसके लिए जरुरी है कि आपके पास ईमेल की लिस्ट हो। यह Email list ऐसे यूजर्स का ग्रुप होती है, जो आपको Relevant content सेंड करने की इजाजत दे चुके होते हैं और आपके पास उनकी E mail ID होती है। अगर इस लिस्ट में आपके पास शुरु थोड़े ही नाम हों, तो भी निराश ना हों क्योंकि इस लिस्ट को बढ़ाने के कुछ इफेक्टिव तरीके हम आपको इसी आर्टिकल में आगे बताने वाले हैं।

स्टेप्स: 4. सही ईमेल कैंपेन टाइप चुने,

ईमेल कैंपेन अनेक प्रकार के होते हैं और इनके बारे में हम आगे बात करने वाले हैं, लेकिन तब तक इस बात को जान लीजिए कि आपको यह पता होना चाहिए कि आपके Brand के अनुसार आपको कौन सा Type चुनना चाहिए। क्या आपको साप्ताहिक न्यूज लेटर सेंड करना चाहिए? या न्यू प्रोडक्ट एनाउंसमेन्ट्स सेंड करनी चाहिए या कोई और टाइप आपके लिए बेनिफिशियल रहेगा।

स्टेप्स: 5. एक शेड्यूल बनाइये,

आपके पास भले ही ईमेल लिस्ट हो, लेकिन आपके पास एक शेड्यूल भी होना चाहिए, जिसके अनुसार ही आप अपनी ऑडियंस को इन्फॉर्म किया करें। ऐसा करने से आपकी Consistency बनेगी और आपकी Target audience आपको भूल नहीं पायेगी।

स्टेप्स: 6. अपने रिजल्ट्स मेजर करिये,

एक मार्केटर के तौर पर आपको अपनी हर एक्टिविटी को मेजर करना होता है और अगर आप ईमेल्स में होने वाले छोटे-छोटे चेंजेंस को भी मेजर करते जायेंगे, तो आपको बड़े रिजल्ट्स मिल जायेंगे।

#7. अपनी ईमेल लिस्ट को कैसे तैयार करें?

इसके लिए आपको 2 महत्त्वपूर्ण काम करने होंगे। लीडस् मैगनेट का यूज करना होगा और अपनी मार्केटिंग में फ्यूचर प्लान शामिल रखना होगा। यह सब क्या है? और कैसे होगा? आइये आपको बताते हैं।

1. लीड मैगनेट्स को यूज करिये,

Lead Magnets ऐसी मार्केटिंग टर्म है जो उस स्ट्रेटेजी के लिए यूज होती है, जो आपके प्रॉस्पेक्ट्स को आपकी Email list की तरफ अट्रैक्ट करे और वह आपको अपना E-mail address देकर आपसे जुड़ना चाहे, लेकिन यहाँ पर एक समस्या यह आती है कि अब लोग अपनी निजी जानकारी साझा करने को लेकर के काफी ज्यादा अलर्ट हो गए हैं।

ऐसे में जब-तक आप कुछ स्पेशल और वैल्युएबल उनके साथ साझा नहीं करेंगे, तो आपके चान्सेस कम ही बने रहेंगे यानि जब तक आप लोगों को उनके फायदे का कुछ खास और फ्री ऑप्शन नहीं देंगे, तो लोग आपसे क्यों जुड़ेंगे और क्यों वो आपको अपनी E mail ID देंगे?

आप खुद सोचिए कि क्या आप युं ही किसी Brand से जुड़ जाते हैं? और उसे अपनी Detail देकर कहते हैं कि मुझे मेल करते रहो, नहीं..ना। बस बिलकुल आपकी ही तरह कस्टमर भी होता है। इसलिए जब कभी आप कस्टमर को अट्रैक्ट करने में प्रॉब्लम फील करें, तो खुद को ही कस्टमर मान लीजिए और फिर पता लगाइए कि एक कस्टमर या प्रॉस्पेक्ट्स के तौर पर आपको क्या प्रॉब्लम हो रही है? उस प्रॉब्लम को आप तुरंत दूर कीजिए और अपने कस्टमर्स के लिए Best offers के साथ, मार्केटिंग के लिए फिर से तैयार हो जाइये।

अच्छा बताइये अगर आपको किसी सर्वे का हिस्सा बनना हो, जो आपके लिए यूजफुल हो, तो आप उसका हिस्सा बनेंगे ना, और अगर कोई ब्रांड आपको Email पर Free में E-book offer कर रहा हो, तो भी आप उस Email को खोल कर, E-book पढ़ लेंगे..ना।

इसी तरह जब Email Marketing के लिए लोगों को खुद से जोड़ना होता है, तो उन्हें कुछ Offer करना होता है, जो शुरुआत में Free भी हो सकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा Relevant audience आप से जुड़ती जाये। उसके बाद जब अपने कस्टमर्स के बीच आपका फेथ डेवलप हो जाये, तो आप अपने Brand को Introduce कर सकते हैं और कस्टमर्स उस ब्रांड के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को खरीदना शुरू भी कर देंगे।

इस समय आपको यह याद रखना होगा कि अगर आप लॉन्ग टर्म गुड रिलेशन रखना चाहते हैं, तो ऐसे ब्रांड और प्रोडक्ट्स ही Suggest करें, जो आपके कस्टमर्स को भी फायदा ही पहुँचाये। तभी आपका कस्टमर्स परमानेंटली आपसे जुड़ा रहेगा और आपकी होने वाली अर्निंग भी बढ़ेगी, साथ ही अपने कस्टमर्स के साथ आपका रिलेशन भी स्ट्रांग बना रहेगा, जो एक हेल्थी बिजनेस की डिमांड है।

आप-अपने कस्टमर्स को Free में E-book के अलावा कोई भी Course offer कर सकते हैं या फिर उन्हें अपने Free webinar में इन्वाइड भी कर सकते हैं। मेम्बरशिप और वर्कशॉप भी इसी तरह के ऑप्शंस हैं।

यह E-book webinar course वगैरह लीडस् मैगनेट ही तो है, जो आपके कस्टमर्स को आपके ब्रांड की तरफ अट्रैक्ट करेंगे। यह Leads magnet digital format में होनी चाहिए जैसे- पीडीएफ, वेबपेज, वीडियो इत्यादि ताकि आपकी नई लीड इसे आसानी से कंज्यूम कर सके।

2. आपके ऑफर में फ्यूचर का कांसेप्ट शामिल होना चाहिए,

आपकी Email list का पर्पज आपके Subscriber को Paid offer तक पहुँचाना होता है। इसके लिए आपको Free content के द्वारा अपनी कंपनी के प्रोडक्ट्स की वैल्यू प्रदर्शित करनी होगी। इस तरह इन 2 पॉइंट की मदद से आप नए कस्टमर्स बना सकते हैं। इसी से जुड़ा हमारा अगला पॉइंट भी है।

#8. अपनी ईमेल लिस्ट कैसे बढ़ाएं?

1. अपनी ईमेल लिस्ट को बढ़ाने के लिए आप Social Media की इस तरह से मदद ले सकते हैं। आप-अपने Social followers को इनकरेज कर सकते हैं ताकि वह आपकी ईमेल लिस्ट में शामिल होना चाहे।

2. Facebook से E-mail address कलेक्ट करने के लिए आप अपने Email software को फेसबुक से इंटीग्रेट कर सकते हैं ताकि जो भी Social networking site पर आपका पेज विजिट करने आये, वह आपकी Email update लेने के लिए आसनी से सब्सक्राइब कर सके।

3. Tweeter पर अपने प्रोफाइल के टॉप पर भी आप एक Tweet Pin कर सकते हैं, जिसमे लिखा हो Sign Up for or news latter.

4. अपने टारगेट ऑडियंस तक पहुँचने के लिए आप Linkedin और Facebook ad format की हेल्प भी ले सकते हैं। इसमें आप अपने YouTube Channel की मदद भी ले सकते हैं और Under Industry Blogs में Guest writing करके भी नई Audience को Sign Up के लिए अट्रैक्ट कर सकते हैं।

इनके द्वारा अपनी ईमेल लिस्ट को बढ़ाने में भले ही आपको थोड़ा टाइम लग जाये, लेकिन इससे आपको जो सब्सक्राइबर और आपके बिजनेस के लिए जो कस्टमर्स मिलेंगे, उनके साथ आपका लॉन्ग टर्म रिलेशन बने रहना तय है क्योंकि वह आपकी टारगेटेड ऑडियंस ही हैं, जो आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज में इंट्रेस्टेड रहने के साथ-साथ, वह आप पर भी ट्रस्ट करती है। इसलिए इसी प्रोसेस को फॉलो करिये ।

भूल कर भी Email List खरीदने की ना सोचें। यह भले ही जल्दी और आसान लगता हो, लेकिन यह गैरकानूनी भी है और यह आपके लिए उतना फायदेमंद भी साबित नहीं होगा, जितना आपके-अपने प्रयास से बनाई गई ईमेल लिस्ट होगी।

#9. मार्केटिंग ईमेल कैसे सेंड करें?

इस चैलेंज को को पूरा करने के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कीजिए।

1. एक ईमेल मार्केटिंग सर्विस चूज कीजिए जैसे कि Drip, Convertkit, AWeber, GetResponse और Mailchimp.

2. प्रभावशाली ईमेल एड्रेस तैयार कीजिए – आप ईमेल मार्केटिंग क्यों यूज कर रहे हैं? अपने ब्रांड को प्रोमोट करने के लिए राइट, तो फिर आपको पता होना चाहिए कि आपका E-mail जितना ही अट्रैक्टिव होगा उतना ही ओपन किया जायेगा और अगर इसके अंदर लिखा गया Content Impressive होगा, तभी इस ईमेल में दिए गए लिंक पर क्लिक करके लोग आपके ब्रांड तक पहुँच पाएंगे और अगर आप चाहते हैं कि इन E-mail के द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोग आपके Brand link तक पहुंचे, तो उस पर Click करें और आपके प्रोडक्ट्स और सर्विसेज से जुड़े। ऐसे में ईमेल में आपको इन सारी बातों का ध्यान रखना होगा।

3. आपके ईमेल की कॉपी एक ही टॉपिक पर स्टिक होनी चाहिए और इतनी Impressive होनी चाहिए कि कस्टमर प्रोडक्ट खरीदने के लिए कन्वेन्स हो जाये। यह कॉपी ईमेल में लिखे Words होते हैं।

4. अगर आपको ईमेल में Image यूज करने की जरुरत लग रही है, तो ऐसी Images को यूज कीजिए, जो हर Device पर देखी जा सके। Product से Relevant हो और Eye Catchy भी जैसे Swiggy के मेल में आपको Cheezie Burger की Image दिखाई दे, तो आपके मुँह में पानी आ जायेगा राइट और आप का मन जल्दी से Cheese burger order करने का हो जायेगा और आप तुरंत Order now button पर Click कर देंगे।

5. आपको ईमेल की Subject line का भी ध्यान रखना है। यह एक दम Clear और इतनी Influencive हो कि कस्टमर उसे पढ़ कर तुरंत Action लेना चाहे यानि आपके लिंक तक पहुँच कर प्रोडक्ट या सर्विस खरीदना चाहे। यह सब्जेक्ट लाइन वह पहला Text होता है, जो Sender name के बाद लिखा होता है। इसका Short informative और Catchy होना बेहद जरुरी है।

6. आपके ईमेल में रिलेवेंट कॉल टू एक्शन शामिल होना चाहिए। आप-अपने बिजनेस के अनुसार इस तरह के Call to Action शामिल करें जैसे – Shop All for Collection, Shop Now, Get 50% Off, Order Now, Download the eBook, Get Free Shipping, Keep Reading and Main More.

7. ईमेल करने का टाइम फिक्स होना चाहिए और ज्यादातर सुबह का वक्त इसके लिए फायदेमंद रहता है। लगभग 55% Email फोन्स में Open किये जाते हैं। इसलिए आपका ईमेल हर डिवाइस के लिए सूटेबल होना चाहिए, खास करके स्मार्टफोन के लिए।

8. आपके Email में Personal feel होनी चाहिए, उसकी लैंग्वेज ऐसी होनी चाहिए कि जैसे आप-अपने किसी फ्रेंड्स को Mail कर रहे हैं।

9. ईमेल को सेगमेंट में बाटना चाहिए। सेगमेंटेशन से आपकी बड़ी सी Email list ऐसी Sub category में Break हो जाती है, जिसमे आपके Subscriber और उनके Interest और Preference के अनुसार बांट दिए जाते हैं और आप अपने सब्सक्राइबर के अलग-अलग ग्रुप्स की डिमांड और इंट्रेस्ट के बेस पर अपने Offers, email कर सकते हैं। इससे आपको Positive response मिलने के चान्सेस काफी ज्यादा बढ़ जायेंगे। आप इन लेवल्स पर अपनी ईमेल लिस्ट के सेगमेंट तैयार कर सकते हैं।

  • Geographical Location
  • Lifecycle Stage
  • Awareness Consideration
  • Decision Stage
  • Industry
  • Previous Engagement with your Brands
  • Language and Job Title

सबसे रोचक बात, तो यह है कि किसी भी तरह से अपनी Email list का Segmentation कर सकते हैं। बस हर Sub Group को ईमेल करते वक्त इस बात का ख्याल रखें कि आपका Email, Exclusive हो, जो उन्हें अट्रैक्ट करे और कस्टमर बनने के लिए Motivate भी करे।

10. अपनी Email Marketing में ऑटोरेस्पॉन्डर का यूज कीजिए। इससे यह होगा कि आपको हर एक इंडीविजुअल Email नहीं करना होगा, बल्कि एक Auto responder आपके बनाये गए ग्रुप को वो मेल सेंड कर देगा। यह आपके लिए कितना वैल्युएबल रहेगा? इसका अंदाजा आप इस बात से लगा लीजिए कि बाकी ईमेल्स की तुलना में Automated emails की Click rates 155% हायर होती है।

#10. Email Marketing करते टाइम क्या नहीं करना है?

1. Email Campaign के जरिये ओवर प्रमोशन करने से आपको बचना होगा क्योंकि जल्दी-जल्दी अगर आपका ईमेल कस्टमर्स या सब्सक्राइबर के पास जाता रहेगा, तो वह Irritate हो सकता है और वह उसे Block भी कर सकता है।

2. एक सब्सक्राइबर को सेम ईमेल बार-बार सेंड ना करें।

3. अपने ईमेल में सिर्फ Image ना सेंड कीजिए, बल्कि साथ में Relative Content भी ऐड कीजिए।

4. अपने सब्सक्राइबर की E-mail address को Sell करने की गलती बिलकुल भी ना करें।

5. Un Subscribed Contact पर मेल सेंड ना करें।

6. बिना Clear vision के ईमेल ना भेजें क्योंकि इससे कोई भी फायदा नहीं होगा।

7. अपने ईमेल में बहुत ज्यादा Punctuation और Images का यूज ना करें।

8. मिसलीडिंग मेल भेजने की गलती बिलकुल भी ना करें।

9. अपने VIP Customer को Regular customer की तरह Treat मत करिये।

 #11. 9th Different types of email Marketing Campaign के बारे में,

1. The Welcome Email Series

जिस तरह IKEA Home Furnishing Brand ने अपने ईमेल में Type of welcome – Offer लिखा है, तो इसका मतलब है कि उसके मेल की शुरुआत में यह बताया गया है कि ईमेल के अंदर आपके लिए एक ऑफर है। अगर इंटरप्रेन्योर अपने ईमेल में टाइप ऑफ वेलकम – Thank you यूज करते हैं, तो इसका मतलब आपको थैंक यू बोल कर, आपके साथ बांड्स स्ट्रांग किया जा रहा है। इसी तरह कई कंपनियां टाइप ऑफ वेलकम – Video use करती है, तो इसका मतलब ईमेल में आपके लिए Quick video है। ऐसे में कस्टमर्स अपना ईमेल जरूर खोलेगा और यही तो चाहिए होता है।

2. The Standard Promotional Campaign

जैसे OAKLEY Brand ने आपको जो ईमेल सेंड किया है और उसमे यह लिखा है कि Oakley: Seasonal promotional + opportunities to save money और Neiman Marcus ने अपने ईमेल में लिखा Neiman Marcus: New inventory launch है, तो ईमेल में यूज की गई यह अट्रैक्टिव लाइन प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा होगी।

3. The Seasonal Campaign

एक क्लोथिंग ब्रांड ने अपने ईमेल में यह लिखा कि Find the perfect Christmas dress use our dress guide to find the perfect model and style for Your Christmas, तो हो गया ना, यह सीजनल कैंपेन का उदहारण।

4. The Triggered Email Series

इसके लिए हम एक ब्यूटी प्रोडक्ट कंपनी का उदहारण लेते हैं, जिसने अपने ईमेल में यह डिटेल मेंशन की है कि IT’ S Back ! That beauty you’ve been looking at is back in stock, तो यह हो गया ना Triggered Email.

5. The Post-Purchase Drip

अमेज़न का शिपिंग कन्फ़र्मेशन ईमेल इसका उदहारण है, hi Rohan, your package will arrive Monday December 12th.

6. The Connect-via Social Campaign

इसका उदाहरण Apple shot on iPhone campaign है, जिसमे यूजर से अपने आईफोन से पिक्चर क्लिक करके इंस्टाग्राम पर पोस्ट की और इससे एप्पल के ब्रांड अवेयरनेस बहुत ज्यादा बढ़ गई।

7. The Newsletter

इसके द्वारा अपने ब्रांड के न्यू प्रोडक्ट को प्रोमोट किया जाता है। Seasonal Promotional Announcement किये जाते हैं और यह कस्टमर्स के साथ स्ट्रांग बांड बिल्ट करने में हेल्पफुल होते हैं, जैसे – SXSW का न्यूज लेटर, जिसमे लिखा हो Discount deadline this Friday on the interactive event of the year Register now.

8. The Abandoned Cart Series

जैसे Amazon का ईमेल, जिसमे लिखा हो We have recommendations for you…. तो हो गया ना यह Abandoned cart series का उदहारण।

9. The Re-Engagement Campaign

जैसे Path Photo Editing App की ईमेल में मेंशन यह लाइन्स Hello There Long Time No See !! We Have Something Special For You On Path Now, तो यह लीजिए अब Different types of email Marketing Campaign के बारे में भी बात हो गई।

अन्य जानकारी

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

यूट्यूब मार्केटिंग क्या है?

फ्रीलांसर कैसे बने?

अमेज़न से एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें?

#12. निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, यह था Email Marketing पर हमारा आज का आर्टिकल, जिसमे हमने आपके साथ Email Marketing Kya Hai? इससे जुड़ी मैक्सिमम इनफार्मेशन शेयर करने की कोशिश की है ताकि आप इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें। इस आर्टिकल के बारे में आपका क्या कहना है? यह जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अपनी राय का इजहार जरूर करें। जानकारी अच्छी लगी हो, तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *