Jan-Dhan Account

ये बात तो आप भी जानते होंगे कि Jan-dhan Account की योजना हमारे प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी महत्त्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के अंतर्गत माध्यम और गरीब परिवार के सदस्यों का खाता खोला गया है। जिससे सरकार विभिन्न योजनाओं से मिलने वाले पैसे को डाइरेक्ट लाभार्थी के जन-धन खाते में ट्रांसफर कर रही है। यही इस योजना का मुख्य उद्देश्य था।

पहले के समय में जब लोगों के पास बैंक खाता नहीं होता था, तब भर्ष्टाचार के कारण लाभार्थी को सरकार से मिलने वाला पैसा बहुत कम मिलता था या फिर मिलता ही नहीं था। लेकिन, जन-धन खाता खुल जाने के बाद सरकार से मिलने वाला पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में भेज दिया जा रहा है।

फिलहाल अभी इंडिया सहित लगभग दुनिया के सभी देश Covid-19 (कोरोना महामारी) से जूझ रहे हैं। इसलिए सारे काम-काज ठप पड़े हैं। काम बंद हो जाने से मजदूर और गरीब तबके के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए है।

सरकार ने भी गरीब लोगों के लिए राहत राहत पैकेज जारी किया है। जिसके जरिये जन-धन अकाउंट में राहत पैकेज राशि डाली जा रही है। इस खबर के आते ही जन-धन खाता योजना के लाभार्थी अपने खाते का बैलेंस पता करना चाहते हैं। यह जानने के लिए कि उनके जनधन खाते में पैसा आया है या नहीं? तो चलिए इसके बारे में जानते हैं।

Jan-dhan Account का बैलेंस कैसे चेक करें?

Jan-dhan Account का बैलेंस चेक करने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है। बस आपको अपने बैंक में रजिस्टर मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए मिस्ड कॉल नंबर पर फोन करना है। कॉल लग जाने के कुछ सेकंड बाद आपकी कॉल अपने-आप कट जायेगा। इसके बाद आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा जिस पर आपके बैंक बैलेंस की जानकारी मौजूद रहेगी।

आजकल लगभग सभी बैंकों ने मिस कॉल नंबर की सुविधा दे रखी है। जिससे उनके खाता धारक घर बैठे सिर्फ एक मिस्ड कॉल देकर अपना बैंक बैलेंस जान सकते हैं। लेकिन, यह तभी मुमकिन है जब आपका मोबाइल नंबर आपके Bank में रजिस्टर होगा। अगर आपने अपना मोबाइल नंबर अपने बैंक में रजिस्टर नहीं करवाया है, तो पहले अपने ब्रांच में जाकर अपना फोन नंबर रजिस्टर करवाएं।

Jan-dhan Account की योजना के तहत लोगो के खाते अलग-अलग बैंकों में खोले गए हैं, जैसे कि SBI, PNB, BOB, HDFC आदि। नीचे देश की सभी बड़ी बैंकों के मिस कॉल नंबर दिए गए हैं। आपको अपनी बैंक का नाम देख कर उसके आगे दिए गए नंबर पर कॉल करना है। कॉल करने के बाद आपको एक मैसेज आएगा, जिसमे आपको बैंक बैलेंस पता चल जायेगा।

  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) – 09223766666
  • पंजाब नेशनल बैंक (PNBI) – 1800 180 2223, 01202303090
  • HDFC Bank – 1800 270 3333
  • बैंक ऑफ इंडिया (BOI) – 09015135135
  • UCO Bank – 1800 274 0123, 09278792787
  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI) – 09223008586
  • बैंक ऑफ बरोदा (BOB) – 8468001111
  • ICICI Bank Account Balance – 9594612612
  • Canara Bank Account Balance Check – 09015483483
  • Andhra Bank Balance Enquiry Number – 09223011300
  • कोटक महिंद्रा बैंक – 18002740110

 SBI की मिस कॉल सर्विस का लाभ लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा। जबकि दूसरे किसी अन्य बैंक जैसे कि PNB, HDFC, BOB आदि में आपको रजिस्ट्रेशन करने की जरुरत नहीं है। यदि आप SBI बैंक के ग्राहक है तो आपको अपने बैंक में रजिस्टर नंबर से REG<SPACE>Account Number लिखकर 09223488888 पर SMS भेज देना है। इससे बाद आप कभी भी 09223766666 पर मिस कॉल करके अपना बैंक बैलेंस पता कर सकते हैं।

अन्य जानकारी

बैंक मैनेजर कैसे बने?

फाइनेंस मैनेजर कैसे बने?

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों, Jan-dhan Account (जन-धन खाते) का बैलेंस करने से जुड़ी जानकारी अब आपने प्राप्त कर ली है। इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना जरुरी है। अगर आपका नंबर रजिस्टर नहीं है तो पहले अपनी ब्रांच जाकर अपना मोबाइल नंबर लिंक करवाएं। इसके बाद आप मिस कॉल सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जन-धन अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आप अपने लिंक मोबाइल नंबर से डायरेक्ट मिस कॉल कर सकते हैं। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *