5 Most Curable Treatment for Cancer – [Hindi]

आजकल दुनिया में लोग एक नाम से बहुत डरते हैं। यानी कि अगर सुबह-सुबह फेसबुक, व्हाट्स ऐप्प, न्यूज पेपर, टीवी चैनल या कहीं पर भी उसका नाम दिख जाये, तो हम उससे बचने के तरीके ढूंढने लगते हैं। आर्टिकल्स पढ़ने लगते हैं। डिस्कस करते हैं। यह खाने से ठीक हो जायेगा। ऐसी रिसर्च हुई है। ऐसी ही ना जानें कितनी सारी बातें हम करते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए उसी शब्द से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां ले कर आये हैं। अलीबाबा को उम्मीद है कि यह जानकारी आप सभी के लिए बहुत मददगार साबित होगी और आप सभी के आस-पास जितने लोग भी इससे जूझ रहे हैं, उन्हें भी इससे काफी मदद मिलेगी। इस शब्द का नाम कैंसर है, जी..हाँ।

यह तो आप भी जानते होंगे कि हमारा शरीर सेल्स यानि कोशिकाओं से बना है। हमारे शरीर की कोशिकाएं जरूरत के अनुसार बढ़ती रहती हैं और इनमें डिवीजन होता रहता है, लेकिन जब किसी कारण से इन कोशिकाओं की ग्रोथ और डिवीजन अनियंत्रित हो जाता है। यानी कि जब यह कोशिकाएं अनियंत्रित हो कर बढ़ने और विभाजित होनें लगती हैं, तो यह Cancer का रूप ले लेती हैं और कैंसर कितनी खतरनाक बीमारी है। यह हम सभी जानते हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको कैंसर के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होनें वाली 5 सबसे इफेक्टिव थेरेपी के बारे में बताएंगे, ताकि आप-अपनी हेल्थ के प्रति जागरूक रह सकें या जिन्हें भी इसकी जरुरत है, उन्हें यह बता सकें। तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. कैंसर के टाइप्स के बारे में जानकारी,

कैंसर शरीर के बहुत से अंगों को प्रभावित करता है। इसी लिए इसके बहुत सारे प्रकार होते हैं, जैसे- Skin cancer, Blood cancer, Bone cancer, Brain cancer, Breast cancer, Oral cancer, Pancreatic cancer, Lung cancer, Bladder cancer, Cervical cancer, Gastric cancer, Liver cancer, Prostate cancer इत्यादि। इसका मतलब कैंसर लगभग शरीर के हर अंग को प्रभावित करता है।

#2. कैंसर के ट्रीटमेंट में इस्तेमाल होनें वाली 5 सबसे इफेक्टिव थेरेपी,

#1. Surgery

सर्जरी कैंसर के सबसे पुराने ट्रीटमेंट में से एक हैं। सर्जरी तब की जाती है, जब कैंसर के ऑपरेशन की जरुरत पड़ती है और ट्यूमर और उसके आस-पास के टिश्यू को बहार निकला जाता है। कैंसर का ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर को ऑन्कोलॉजिस्ट कहा जाता है क्योंकि कैंसर की स्टडी को ऑन्कोलॉजी कहा जाता है।

#2. Radiation therapy

रेडिएशन थेरेपी कैंसर का इलाज करने की एक इफेक्टिव ट्रीटमेंट थेरेपी है, जिसमे कैंसर और ट्यूमर को ठीक करने के लिए रेडियो तरंगों का इस्तेमाल किया जाता है। यह रेडिएशन कैंसर कोशिका के DNA को खत्म कर देती है। रेडिएशन थेरेपी दो तरह से होती है। एक्सटर्नल बीम रेडिएशन थेरेपी और इंटरनल रेडिएशन थेरेपी। एक्सटर्नल रेडिएशन थेरेपी में लीनियर एस्कलेटर मशीन का इस्लेमाल करके एक्स रेज कैंसर सेल पर डाली जाती हैं, जबकि इंटरनल रेडिएशन थेरेपी में एक मेटल की ट्यूब या वायर को बिना सर्जरी किये शरीर के अंदर कैंसर सेल के पास डाला जाता है, ताकि उस एरिया को रेडिएशन दी जा सके।

#3. Chemo therapy

कीमो थेरेपी भी एक इफेक्टिव कैंसर ट्रीटमेंट होती है। यह ऐसी दवाएं होती है, जो कैंसर सेल को बढ़ने और डिवीजन होने से रोकती हैं। यह दवाएं कितनी इफेक्टिव होगी यह कैंसर की स्टेज पर डिपेंड करता है। कीमो थेरेपी कैंसर के प्रभाव को कम करती है और उसके दोबारा होने के चान्सेस भी कम कर देती है। कीमो थेरेपी कई तरह से की जाती है। जब मरीज को दवा टेबलेट, कैपसूल या तरल के रूप में मुँह से लेनी होती हैं, तब इसे ओरल कीमो थेरेपी कहते हैं।

आजकल इसी तरह का ट्रीटमेंट ज्यादा किया जाता है। कुछ दवाएं मरीज के नसों के जरिये ही शरीर में पहुँचाना जरुरी होता है। इसे इंट्रावेनस कीमो थेरेपी कहते हैं। जब मरीज के हाँथ-पैर या पेट की मसल्स में मेडिसिन इंजेक्ट की जाती है, तब इसे इंजेक्टेड कीमो थेरेपी कहा जाता है। कई मामलों में कीमो थेरेपी मरीज को स्किन पर लगाने वाली क्रीम के रूप में दी जाती है। जिसे टोपिकल कीमो थेरेपी कहते हैं।

#4. Immunity

कैंसर होने का एक कारण वीक इम्युनिटी भी होती है। यानी कमजोर प्रतिरक्षा तंत्र भी कैंसर जैसी कई जानलेवा बिमारियों की चपेट में आसानी से आ जाता है। ऐसे में कैंसर का इलाज करने के लिए इम्युनिटी को स्ट्रांग करने वाली थेरेपी को इम्म्यूनो थेरेपी कहते हैं। इसमें कैंसर सेल और ट्यूमर को खत्म करने में मरीज के इम्म्यून सिस्टम की मदद ली जाती है।

#5. Hormone therapy

हॉर्मोन थेरेपी को एंडोक्राइन थेरेपी भी कहा जाता है। इस थेरेपी की मदद से Cancer की ग्रोथ को कम किया जाता है। इसका इस्तेमाल ज्यादार ब्रैस्ट कैंसर और प्रोस्टेट कैंसर के ट्रीटमेंट के लिए किया जाता है। यह थेरेपी पूरे शरीर में पहुँचती है। इसलिए इसे सिस्टमैटिक थेरेपी माना जाता है, जबकि रेडिएशन और सर्जरी को लोकल थेरेपी माना जाता है क्योंकि वह शरीर के एक फिक्स स्पॉट को फोकस करती है। हॉर्मोन थेरेपी में ऐसी मेडिसिन को शामिल किया जाता है, जो कैंसर सेल को ग्रो होने के लिए जरुरी हॉर्मोन लेने से रोकती है। कई केसेज में हॉर्मोन प्रोडूसिंग लैंड को सर्जरी की मदद से काटकर शरीर से अलग कर दिया जाता है।

हॉर्मोन थेरेपी तीन तरह से की जाती है जैसे – ओरल मेडिकेशन, इंजेक्शन और सर्जिकल इंटरवेंशन। ओरल मेडिकेशन में ट्रीटमेंट मुँह के जरिये होता है। इंजेक्शन में स्किन या मसल्स में इंजेक्शन लगाया जाता है। सर्जिकल इंटरवेंशन में हॉर्मोन्स प्रोडूयस करने वाले ऑर्गेन हटा दिए जाते हैं, जैसे महिलाओं में अंडाशय निकाल देना और पुरुषों से टेस्टिकल निकाल देना, ताकि कैंसर सेल को बढ़ाने वाले कुछ हॉर्मोन्स का प्रोडक्शन कम हो जाये। इन कैंसर ट्रीटमेंट के अलावां स्टेम सेल ट्रांसप्लांट, टार्गेटेड थेरेपी और प्रिसिशन मेडिसिन भी Cancer treatment की कुछ टाइप्स हैं।

इसे भी पढ़ें:

ब्रेन हेमरेज क्या है?

हार्ट में दर्द क्यों होता है?

हार्ट अटैक क्यों आता है?

#3. निष्कर्ष (Conclusion)

कहा जाता है कि कैंसर बहुत सारी चीजों से हो सकता है। यह खाने से वह खाने से ऐसा करने से वैसा करने से, लेकिन मेरा मानना है कि इन सभी चीजों के पीछे बहुत गहराई में एक चीज छिपी है, जो है स्ट्रेस। मेरी समझ से अब तक ऐसी कोई मशीन नहीं बानी है, जिससे यह पता चल सके कि हम कितना स्ट्रेस लेते हैं या स्ट्रेस नहीं लेते हैं। अगर स्ट्रेस लेते हैं, तो बहुत सारी डिस्टर्बेन्स हमारी बॉडी में आते हैं। स्ट्रेस से हमारी इम्युनिटी पर बहुत ज्यादा असर पड़ता है। उसके बाद तो एक लम्बी चैन है कि यह हुआ वह हुआ।

हमेशा खुश रहिये और जितना हैं, उतने में खुश रहने की कोशिश करें। जिंदगी फिर ना मिलेगी दोबारा। इस लिए खुद को ज्यादा जज मत करिये। अपने-आपको माफ करिये अपनी गलतियों के लिए दूसरों को भी माफ करते जाएये। अपने-आपको स्वीकार्य कीजिये। आप जो हैं, जैसे हैं अपने-आप से प्यार कीजिये और हाँ आपकी यह मुस्कराहट हमेशा ऐसी ही रहनी चाहिएGoogle

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *