ICAR Exam Kya Hai?

एग्रीकल्चर, इंडियन इकॉनमी की बैकबोन है और टाइम के साथ जिस तरीके से इस फील्ड में एडवांसमेंट हुए हैं, उसके अकॉर्डिंग एजुकेटेड और स्किल्ड रिसर्चर्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ती जा रही है। और अच्छी बात ये है कि अब एग्रीकल्चर फील्ड में इंटरेस्टेड कैंडिडेट के लिए अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज भी अवेलेबल हैं, जिन्हे करने के बाद एग्रीकल्चरल रिसर्चर्स को मिलने वाले जॉब ऑप्शंस गवर्नमेंट और प्राइवेट दोनों ही सेक्टर में काफी बढ़ जाते हैं। तो ऐसे में अगर आप भी एग्रीकल्चर फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं और इस फील्ड में अपना करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको ICAR Exam के बारे में जरूर से जानना चाहिए। इसीलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपके साथ ICAR Exam की सारी डिटेल्ड जानकारी शेयर की है। इसलिए इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं।

#1. ICAR क्या है?

ICAR का मतलब Indian Council of Agriculture Research है और ऐसी टॉप ऑटोनोमस आर्गेनाइजेशन है, जो इंडिया में एग्रीकल्चर और इससे एसोसिएट साइंसेज में एजुकेशन और रिसर्च को मैनेज, कोआर्डिनेट और प्रोमोट करती है। ICAR के पास एग्रीकल्चरल सिस्टम्स का एक लार्ज नेटवर्क है, जिसमे आप सेंट्रल और स्टेट एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटीज से बीटेक, बीएससी, एमटेक और पीएचडी कर सकते हैं। वैसे, इतना जान लेने के बाद आप ये तो समझ ही गए होंगे कि अगर आप ICAR के Exam को क्लियर करके एग्रीकल्चर फील्ड में स्टडी करेंगे, तो आपके लिए करियर स्कोप कितना ज्यादा बढ़ जायेगा।

#2. ICAR AIEEA Exam क्या है?

ICAR AIEEA Exam यानी ICAR All India Entrance Examination ऐसे शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट के लिए कंडक्ट किया जाता है जो एग्रीकल्चर के अंडरग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डाक्टरल प्रोग्राम्स में एडमिशन लेना चाहते हैं। ये एग्जाम 3 स्ट्रीम्स में कंडक्ट किया जाता है।

1. पीसीएम – फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स
2. पीसीबी – फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी
3. पीसीए – फिजिक्स, केमिस्ट्री, एग्रीकल्चर.

ये एग्जाम साल में एक बार होता है और इसे NTA यानी National Testing Agency कंडक्ट करती है। ये एग्जाम ऑनलाइन होता है और इसमें मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाते हैं जिसमे फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, बायोलॉजी और एग्रीकल्चर सवाल आते हैं।

इस एग्जाम की ड्यूरेशन UG के लिए 2 घंटे 30 मिनट, जबकि PG और पीएचडी के लिए 2 घंटे होती है। ये एक नेशनल लेवल का एग्जाम है और इसमें इंस्ट्रक्शंस की लैंग्वेज इंग्लिश और हिन्दी दोनों होती है। इस एग्जाम में निगेटिव मार्किंग भी होती है।

ICAR AIEEA UG Exam के बारे में ये भी जान लीजिए कि इसमें 150 सवाल पूछे जाते हैं और इस एग्जाम के टोटल मार्क्स 600 होते हैं। पीसीएम स्ट्रीम में फिजिक्स सेक्शन के 50, केमिस्ट्री के 50 और मैथमेटिक्स के 50 क्वेश्चन होते हैं। हर सेक्शन के मार्क्स 200 होते हैं और इस तरीके से तीनो सेक्शंस मिलाकर के 150 क्वेश्चन के 600 मार्क्स हो जाते हैं, यानी हर क्वेश्चन 4 मार्क्स का होता है और हर एक गलत आंसर का 1 मार्क डिडक्ट किया जाता है।

PG Exam का मीडियम इंग्लिश होता है और इसमें टोटल क्वेश्चन 120 होते हैं, जिसके मार्क्स 480 होते हैं यानी हर क्वेश्चन के 4 मार्क्स और इसमें भी हर एक गलत आंसर का 1 मार्क डिडक्ट किया जाता है।

#3. ICAR AIEEA Exam का क्रिटेरिया क्या है?

1. कैंडिडेट का इंडियन सिटीजन होना जरुरी है।

2. इस एग्जाम के लिए मिनिमम ऐज लिमिट 16 साल है।

3. कैंडिडेट का CBSE या किसी दूसरे रिकग्नाइज्ड इंग्लिश मीडियम बोर्ड से 12th क्लास पास होना जरुरी है। इस क्लास में कैंडिडेट के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी में से कोई भी 3 सब्जेक्ट्स होने जरुरी हैं।

4. 12th क्लास में मिनिमम क्वालिफाइंग मार्क्स 50% होना जरुरी है। रिजर्व्ड कैटेगरीज को इसमें रिलैक्सेशन दिया गया है।

#4. ICAR के UG प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कोर्सेज,

AIEEA UG Exam में परफॉरमेंस के बेस पर कैंडिडेट्स बैचलर्स डिग्री प्रोग्राम्स में एडमिशन ले सकते हैं और इस एग्जाम को 2 स्ट्रीम्स में डिवाइड किया गया है।

Stream – A

  • Agriculture
  • Biology.

इस स्ट्रीम में ये डिग्री प्रोग्राम्स शामिल हैं।

  • Agriculture
  • Horticulture
  • Sericulture
  • Fisheries
  • Forestry
  • Food Science
  • Home Science
  • Biotechnology.

Stream – B

  • Mathematics

इस स्ट्रीम में ये डिग्री प्रोग्राम्स शामिल हैं।

  • Agricultural Engineering
  • Dairy Technology
  • Agricultural Marketing & Co-operation
  • Food Science
  • Forestry
  • Biotechnology.

#5. ICAR के PG प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए कोर्सेज,

ICAR के PG Courses ये हैं।

  • Plant Biotechnology
  • Plant Sciences
  • Physical Science
  • Entomology & Nematology
  • Agronomy
  • Social Science
  • Statistical Sciences
  • Dairy Science
  • Dairy Technology
  • Food Science & Technology
  • Horticulture
  • Home Science
  • Forestry
  • Agriculture Engineering & Technology
  • Animal Science
  • Animal Bio-Technology
  • Water Science & Technology
  • Veterinary Science
  • Fisheries Sciences.

आपको बता दें कि इंडिया की ज्यादातर Agriculture Universities, ICAR AIEEA Exam Score को एक्सेसप्ट करती हैं और ऐसी ही कुछ यूनिवर्सिटीज और इंस्टीटूट्स इस स्कोर के बेस पर ICAR के UG Program में एडमिशन देती हैं, उनके नाम हैं।

  • State Agriculture Universities (SAU)
  • Central Agriculture Universities (CAU)
  • ICAR – Indian Agricultural Research Institute (IARI), New Delhi
  • Indian Veterinary Research Institute (IVRI), Uttar Pradesh
  • National Dairy Research Institute (NDRI), Haryana
  • Central Institute of Fisheries Education (CIFE), Maharashtra
  • Dr. Rajendra Prasad Central Agricultural University ( RPCAU), Bihar
  • Aligarh Muslim University (AMU), Uttar Pradesh.

#6. ICAR AIEEA Exam के लिए कैसे अप्लाई करें?

ICAR AIEEA Exam के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन फिल किया जाता है और एग्जाम के बाद रिजल्ट के बेस पर मेरिट लिस्ट बनती है, जिसके बाद ऑनलाइन कॉउंसलिंग राउंड होता है। इस राउंड को क्लियर करने वाले कैंडिडेट्स को एडमिशन मिल जाता है।

#7. ICAR कॉलेज से एग्रीकल्चर स्टडीज करने के बाद एक कैंडिडेट को मिलने वाली करियर अपॉर्च्युनिटीज क्या हैं?

ICAR में एग्रीकल्चर रिसर्च स्टडीज करने के बाद स्टूडेंट सेंट्रल और स्टेट गवर्नमेंट जॉब्स के लिए एलिजिबल हो जाते हैं और वो Indian Forest Service (IFS) में डिफरेंट पोस्ट पर वर्क कर सकते हैं।

बैंकिंग सेक्टर में एग्रीकल्चर फाइनेंस और उसे रिलेटेड इश्यूज से डील कर सकते हैं। लैबोरेट्रीज में रिसर्च कंडक्ट कर सकते हैं और ऐसे एक्सपेरिमेंट्स कर सकते हैं, जो प्रोडक्शन मैथेड को इम्प्रूव करते हों। इंजीनियरिंग फील्ड में एग्रीकल्चर के मैकेनिकल साइट पर वर्क कर सकते हैं। एग्रीकल्चरल मशीनरी की डिजाइन, डेवलपिंग, इंस्टॉलिंग और मेंटेनिंग पर वर्क कर सकते हैं ताकि फॉर्मवर्क और फूड प्रोडक्शन की एफिसिएंसी में सुधार हो सके। एग्रीकल्चरल कंसलटेंट के तौर पर फार्मर्स को एक्सपर्ट एडवाइस/सपोर्ट और गाइडेंस भी दे सकते हैं और कार्पोरेट सेक्टर में फर्टिलाइज़र मैन्युफैक्चरिंग कम्पनीज, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट मार्केटिंग कम्पनीज, फूड प्रोसेसिंग यूनिट्स और एग्रीकल्चर मशीनरी इंडस्ट्री में मॉनिटरिंग और एडमिनिस्ट्रेटिव जॉब कर सकते हैं।

अन्य जानकारी

Gate Exam क्या है?

CDS Exam क्या है?

CLAT Exam क्या है?

IIT JAM Exam क्या है?

IELTS Exam क्या है?

Olympiad Exam क्या है?

#8. निष्कर्ष (Conclusion)

अलीबाबा को उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल के जरिये ICAR Exam के साथ AIEEA Exam से रिलेटेड सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां मिल गई होगी। इस आर्टिकल के बारे में आपकी क्या राय है? ये जानकारी आपको कैसी लगी? कमेंट बॉक्स में लिखकर अलीबाबा को जरूर बताएं। जानकारी अच्छी लगी हो, तोइस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें, शुक्रिया। Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *