Flipkart Me Job Kaise Paye?

डिजिटल क्रांति ने इंडिया में ई-कॉमर्स सेक्टर की एंट्री कराई। जिससे अमेज़न, पेटीएम और मिंत्रा जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों ने मार्केट का पूरा पैटर्न ही बदल दिया। ऐसी ही इंडिया की एक जानी मानी E-commerce Company Flipkart है। फ्लिपकार्ट ने किताबें बेचने से शुरुआत की थी, लेकिन आज कंपनी का इतना विस्तार हो गया है कि अब यह बहुत सारी प्रोडक्ट कैटेगरीज जैसे – Consumer Electronics, Fashion, Home Essentials, Grocery और लाइफ स्टाइल प्रोडक्ट्स तक डिलीवर कर रहा है। फ्लिपकार्ट का ऑफिस बैंगलोर में है। फ्लिपकार्ट के फाउंडर सचिन बंसल और बिन्नी बंसल है। फ्लिपकार्ट इंडिया की जानी-मानी ई-कॉमर्स कम्पनी है। इसलिए Flipkart में Job पाने की इच्छा भी नई जनरेशन में बनी रहती है।

सबसे इंटरेस्टिंग बात तो यह है कि फ्लिपकार्ट भी टैलेंटेड स्टूडेंट्स और प्रोफेशनल्स को हायर करने के लिए हमेशा रेडी रहता है। ऐसे में अगर आप भी Flipkart में Job पाने का प्रोसेस जानना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़िये और खुद जान जाइये कि फ्लिपकार्ट में कौन सी जॉब किस तरह ली जा सकती है? तो चलिए शुरू करते हैं और फ्लिपकार्ट में जॉब पाने का प्रोसेस समझते हैं।

#1. Flipkart में मिलने वाले Job Options क्या हैं?

फ्लिपकार्ट में ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कैंडिडेट्स के लिए कई तरह के जॉब ऑप्शंस उपलब्ध हैं। यहाँ जिन पोजिशन्स के लिए रिक्रूटमेंट होता है, उनके नाम ये हैं…

  • Manager
  • Engineer
  • Program Manager
  • Architect
  • Consultant
  • Director
  • Analytics
  • UI Engineer
  • Hub In-Charge
  • Software Development Engineer
  • Business Analyst.

फ्रेशर और प्रोफेशनल दोनों तरह के कैंडिडेट्स फ्लिपकार्ट में अपनी स्किल्स और डिग्री के बेस पर अच्छी जॉब पा सकते हैं। Flipkart में Job फुल-टाइम, पार्ट-टाइम और इंटर्नशिप के रूप में की जा सकती है।

#2. Flipkart को कैसे कैंडिडेट्स चाहिए?

कैंडिडेट्स की एजुकेशनल बैकग्राउंड के अनुसार जिस जॉब पोजीशन के लिए अप्लाई किया गया हो उससे रिलेटेड स्किल्स कैंडिडेट में होनी जरुरी है, लेकिन अगर सामान्य दृष्टिकोण में देखें, तो Flipkart ऐसे कैंडिडेट्स को हायर करता है। जिनमे स्ट्रांग कम्युनिकेशन स्किल्स वर्बल और रिटेन हो। एनालिटिकल स्किल्स और बेसिक कंप्यूटर स्किल्स हो। जो पैशनेट हो साथ ही स्किल्स बेस्ड वर्क करने में क्यूरियस हो। कैंडिडेट्स के पास एक्सीलेंस डोमेन लैंग्वेज हो और वो नई टेक्नोलॉजीज की अच्छी नॉलेज रखता हो। ऐसा कैंडिडेट्स जिसकी टीम मैनेजमेंट स्किल्स एक्सेलेंट हो। जिसे फ्लिपकार्ट कल्चर और पॉलिसीज की नॉलेज हो। जिसकी प्रजेंटशन और इंटर पर्सनल्स स्किल्स अच्छी हो। आईटी बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग की बैचलर डिग्री तो हो, लेकिन उस कैंडिडेट का स्ट्रांग एकेडमिक रिकॉर्ड भी हो।

Note – फिलिपकार्ट कंपनी से जुड़ने के लिए कैंडिडेट्स में Internet, Web search, Online Advertising, Fraud Detection, Numerical Analysis And E-Commerce की अच्छी समझ होना जरुरी है।

#3. Flipkart में डिफरेंट टाइप ऑफ जॉब पोजीशंस के लिए रिक्वायर्ड डिग्री क्या है?

1. Assistant Engineer,

सिक्योरिटी की पोजीशन के लिए आपका ग्रेजुएट होना जरुरी है और PSP TAPA जैसा प्रोफेशनल सिक्युरिटी सर्टिफिकेशन कोर्स कम्पलीट होना चाहिए।

2. Development Engineer,

इस पोस्ट के लिए कंप्यूटर साइंस या इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी स्ट्रीम में बी.ई, बी.टेक, एम.ई, एम.टेक की डिग्री होनी चाहिए। साथ में 1 साल का अनुभव भी हो।

3. Analyst Planning,

इस पोजीशन के लिए बी.ई, बी.टेक या एमबीए की डिग्री हो और 1 से 3 साल का अनुभव भी हो।

4. Sales Manager,

इस पोजीशन के लिए आपका ग्रेजुएशन कम्पलीट होना जरुरी है। एमबीए कैंडिडेट्स को इस पोस्ट के लिए अधिक प्राथमिकता दी जाएगी।

5. Data Engineer (2nd),

इस पोजीशन के लिए कंप्यूटर साइंस, इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में बैचलर डिग्री के साथ-साथ 3 से 5 साल का एक्सपीरियन्स रिक्वायर्ड है।

#4. फ्लिपकार्ट में इंटर्नशिप के द्वारा जॉब कैसे पाए?

अगर आप फ्रेशर हैं, तो Flipkart में इंटर्नशिप करके अपने लिए जॉब का रास्ता खोल सकते हैं। फ्लिपकार्ट कंप्यूटर साइंस और बिजनेस मैनेजमेंट में बैचलर या मास्टर डिग्री कर रहे स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप ऑफर करता है। साथ ही दूसरे बैकग्राउंड वाले स्टूडेंट्स भी इंटरव्यू में अपनी स्किल्स दिखा कर, ये चांस ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट में आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, प्रोडक्ट्स मैनेजमेंट और ऑपरेशन्स मैनेजमेंट जैसे प्रोफाइल्स में इंटर्नशिप कर सकते हैं। इस इंटर्नशिप की ड्यूरेशन 2 महीने होती है और ये बेंगलुरु ऑफिस में प्रोवाइड की जाती है। इस दौरान स्टूडेंट्स को स्टिपेन्ड भी मिलता है। अगर आप इंटर्नशिप के दौरान एक क्यूरियस और पैशनेट लर्नर साबित हुए तो फ्लिपकार्ट में आपके जॉब पाने के चान्सेस काफी बढ़ जायेंगे।

#5. फ्लिपकार्ट में इंटर्नशिप के लिए अप्लाई कैसे करे?

फ्लिपकार्ट इंटर्नशिप पाने के लिए आपको एक एप्लीकेशन सेंड करनी होगी और आपके पास इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए 3 ऑप्शंस होंगे।

1. Reference Through,

आप फ्लिपकार्ट एम्प्लॉई को लिंक्डइन और फेसबुक के थ्रू रिक्वेस्ट कर सकते हैं कि वो आपको इंटर्नशिप इंटरव्यू के लिए रेफर करे।

2. Campus Placement,

फ्लिपकार्ट अपने कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम के तहत IIT, IIM, XLRI, NID और NIFT जैसे सिलेक्टेड कॉलेजेस में विजिट करता है।

3. Mail to HR Executive,

अगर आपके रिज्यूमे में स्किल्स और परफेक्शन मेंशन हो तो आप HR Executive को ईमेल करके और उसे कन्वेन्स करके लिटरल एंट्री ले सकते है।

Note – अपनी एप्लीकेशन प्लेस करने के बाद अगर आप इंटर्नशिप इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट हो जाते हैं, तो इंटरव्यू आपकी इंटर्नशिप प्रोफाइल के अनुसार होगा, लेकिन आमतौर पर इंटरव्यू के 3 राउंड होते हैं।

  • Online Test Interview
  • Technical Round Interview
  • HR Round Interview.

इन राउंड्स को क्लियर करने के बाद आप Flipkart के इनफॉर्मल वर्क कल्चर का हिस्सा बनने के लिए सेलेक्ट हो जायेंगे और फिर आप फिलिंटन कहलाएंगे। जिससे मेंटोर और बडी हेल्प से फ्लिपकार्ट के वर्क कल्चर को समझने का अवसर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें:

Paytm में Job कैसे पाएं?

Amazon में Job कैसे पाएं?

Google में Job कैसे पाएं?

YouTube में Job कैसे पाएं?

Facebook में Job कैसे पाएं?

Microsoft में Job कैसे पाएं?

Apple में Job कैसे पाएं?

ISRO में Job कैसे पाएं?

Government Job कैसे पाए?

 #6. निष्कर्ष (Conclusion)

Flipkart में आपकी एजुकेशनल बैकग्राउंड और स्किल्स के अनुसार बहुत से जॉब ऑप्शन ओपन हैं। अगर आप वाकई में फ्लिपकार्ट कंपनी से जुड़ना चाहते हैं, तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.flipkartcar eer.com पर जरूर विजिट करें,धन्यवाद।

35 thoughts on “Flipkart में Job कैसे पाए? पूरी जानकारी- 2023”
    1. Mera naam Anil Kumar hai main BA final hun mujhe Flipkart mein job chahie delivery ki mera mobile number hai 8081640823

  1. मुझे नौकरी चाहिए सामान पहुंचाने मे

  2. Dear sir mujhe flipcart me work karna hai order deliver karna iske liye mujhe kya karna hoga B A final hu mai aur flipcart me kam karna chahta hu
    Mo 8409101501

  3. Sr mujhe flipkart me job chachiye mai 10pas+12pas our bhi bahut sare documents hai Sharvan Kumar.mobile 9576768227

  4. Sir,
    Hum ko flipkart me naukri chahiye
    Please sir mujhe delivery boy 👦ki job krni hai

    Please sir mujhe call krke kuchh btaye taki hum office aaye

    My contact📞 number-9559359339

  5. Flipkart me humko kaam krna h may ramgarh se hu or aak Flipkart ka hubb h jisme company me hum krna chate h 9905411247 please sir mujhe job de degiye

  6. Sir mujhe meri city mein delivery boy ka job chahiye My con.no. 7427838209

  7. Mera name virendra kumar h mai dilebariboy me kam karne ke liye echuk hu so piliss cool mi 7752953155 sar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *